फतेहपुर के सीपीआर स्कूल का मना 19वां वार्षिकोत्सव : बाल कलाकारों की कलाकारी को देखकर बैठै लोगों ने ताली बजाकर बढ़ाया हौसला
गया/फतेहपुर। जिले के फतेहपुर प्रखंड के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल (सीपीआर) फतेहपुर ने शनिवार को 19 वां वार्षिकोत्सव महोत्सव धूम धाम के साथ मनाया। मौके पर शिक्षाविद डॉ के.के नरायण ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा अमूल्य सम्पति है, इसे कोई चोरी, नष्ट या खत्म नहीं कर सकता है।
शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। लक्ष्य को लेकर शिक्षा पाने वाला सफल होता है। विद्यालय शिक्षा की मंदिर है। शिक्षाविद ने आगे कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा होता है। सभी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षित बने और परिवार को शिक्षित बनाये। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत स्कूल की छात्राओ ने स्वगात गीत गाकर की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया। स्कूल की छात्रा अक्षिता राज, मानसी कुमारी, क्युटि कुमारी, प्राची कुमारी, ब्यूटी कुमारी सहित अन्य ने सामूहिक डांस, एकल डांस, नाटक, प्रहसन की जबरदस्त प्रस्तुति की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, अविभावक, छात्र एवं दर्शको ने बाल कलाकारों की कलाकारी को देखकर ताली बजाकर हौसला को बढ़ाया।
मौके पर टीवी सीरियल कलाकार अनूप कुमार सिंह ने मार्मिक प्रहसन की प्रस्तुति किया। जिसे दर्शको ने सराहा। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में सफल एवं कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया। मौके पर स्कूल की ओर से समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। मौके पर पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी राय मदन किशोर, गया कालेज शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, पूर्व रेल अधिकारी एसडी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदेव पांडेय, समाजसेवी रामछविला सिंह, मुख्य पार्षद रवि कुमार, निदेशक राकेश कुमार टुन्नी एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार प्रसाद कुन्नी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Mar 30 2024, 19:40