आजमगढ़ : निजामाबाद गुरुद्वारा में अखंड पाठ साहिब के साथ ही गुरूमत समागम शुरु
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे गुरुद्वारा दरबार साहिब एवं गुरुद्वारा गुरु नानक घाट पर श्री अखंड पाठ साहिब के प्रारंभ के साथ गुरमत समागम, सालाना जोड़ मेले का शुरू हो गया।
गुरु मत्त समागम मे उत्तरांचल से सरदार प्रीतम सिंह सुंदर कौर, राजविंदर सिंह, मनमोहन सिंह, शैलेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, कटिहार सिंह,चरंदीप सिंह,आदि पहुंच चुके हैं । आई हुई संगतो ने आज सुबह ही स्नान के बाद दरबार साहिब में मत्था टेककर गुरु घर की सेवा में लग गए । गुरुद्वारा के ग्रंथि बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि बाहर से आई संगतो के रुकने के लिए दीवान हाल नानक घाट पर प्रबंध किए गए हैं।
बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि आयी हुई संगतो के लिए चाय पकौड़े मीठा शरबत, लंगर की व्यवस्था संगतो ने स्वयं संभाल लिया है। गुरुद्वारा प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन उपजिलाधिकारी संत रंजन, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पूरे मेले की व्यवस्था चल रही । निरिक्षण कर अधिकारियों ने बताया कि 29 से 31 मार्च तक नगर में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।जो संगते अपने वाहनों से आएंगी उनके चार पहिया वाहन नगर के बाहर निर्धारित स्थानों पर खड़े होंगे।
Mar 29 2024, 17:40