आजमगढ़ : जिलाधिकारी एवं कप्तान ने सरायमीर में किया भ्रमण

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है । प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुनाव और रमजान त्योहार को लेकर पूरी तरह से हरकत में आ गया है । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में पीएसी और पुलिस बल के साथ सरायमीर में भ्रमण किया । इस दौरान अमनचैन कायम रखने के लिए लोगो से अपील किया ।

जिलाधिकारी बिशाल भारद्वाज और कप्तान अनुराग आर्य ने पुलिस और पीएसी बल के साथ सरायमीर में भ्रमण करते हुए मुस्लिम बाहुल्य एवं जुमा मस्जिद परिक्षेत्र मे भ्रमण किया। जहां लोगो से हाल चाल जानने के साथ शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि सभी लोग शांति एवं सौहार्द बनाने में सहयोग करे । प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है । पूरे जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट ,पुलिस एवं पीएसी द्वारा भ्रमण किया गया है । लोगों को सुरक्षा एहसास कराया जा रहा है ।

आजमगढ़:-रात 12 बजे के बाद फूलपुर में गूंज उठी गोलियों की आवाज, पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर हुआ घायल,तीन तस्कर भागने से सफल

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के श्रीपति इंटर कालेज खानजहापुर के पीछे बीती रात पुलिस से मुठभेड़ में एक पशुतस्कर 4 बछड़ों और एक पिकअप के साथ गिरफ्तार हुआ। जबकि तीन तस्कर भागने से सफल रहे। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।

अबु तालिब उर्फ तालिब पुत्र जियाउद्दीन निवासी बखरा थाना सरायमीर को दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर वाहन पर पशु लाद रहे हैं। चौकी इंचार्ज अंबारी रज्जन द्विवेदी को भी सूचित किया गया। एक संयुक्त टीम बनाई गई।

टीम द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस को सामने आते देख तस्करों ने पुलिस को लक्ष्य बनाकर गोली चलाई। जबाबी कार्यवाई में एक पशु तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे मौके से गिरफ्तार किया गया। तीन मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। फरार तीनों तस्करों के खिलाफ दर्जनों मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। घायल के खिलाफ भी 4 मुकदमें दर्ज हैं। घायल अबु तालिब उर्फ तालिब को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मौके से 4 बछड़े एक पिकअप, 315 बोर तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद किया गया है।

आजमगढ़ : वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान, बुधवार की साप्ताहिक बंदी सफल बनाने की कि अपील

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । व्यापार संघर्ष समिति अहरौला के तत्वावधान में व्यापारियों की तरफ से होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन अहरौला व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रहलाद बरनवाल और महामंत्री अंबिका गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ। साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह और व्यापारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल रहे। कार्यक्रम में महुआ चैनल के सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती के द्वारा फगुआ, चैता, और देवी गीतों पर लोग खूब थिरके और जम कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रहलाद बरनवाल और महामंत्री अंबिका गुप्ता ने व्यापारियों और नागरिकों का फूल माला और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया वहीं व्यापारी गोष्ठी में बुधवार को साप्हताहिक बंदी को सफल बनाने की अपील कि।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल ने कहा हम तभी मजबूत हैं जब हमारा संगठन मजबूत होगा और हम संगठन के मजबूती के लिए संगठन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें आज होली मिलन समारोह के आयोजन में तमाम बड़े बुजुर्ग और सम्मानित लोगों से मिलने का अवसर मिला है और ऐसे अवसरों पर लोगों से मिलने जुलने का जो क्रम होता है वह बहुत ही सुखदाई होता है और ऐसे आयोजन आवश्यक है और ऐसे आयोजनों से एक दूसरे के प्रति लगाव और प्रेम बढ़ता है और संगठन को मजबूती मिलती है। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अंबिका गुप्ता,रामजान गुप्ता, प्रहलाद बरनवाल, पवन अग्रहरि, महेंद्र गुप्ता, संजय पांडेय, मनीष गोयल, डिंपू जायसवाल, अवधेश मद्धेशिया, रवि मिश्रा, संतोष बरनवाल, पंकज अग्रहरि, मनीष गुप्ता, शिवपाल, आयुष गुप्ता, मोनू गुप्ता, आदि रहे।

आजमगढ़ : राष्ट्रीय संत सेवा संगठन के तत्वाधान में मौनी बाबा मंदिर में किया गया मौनी बाबा के दिव्य आरती की शूटिंग

संतोष कुमार मिश्र , बूढ़नपुर (आजमगढ़) । गुरुवार को राष्ट्रीय संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन के तत्वावधान में मां शारदा पीजी कॉलेज शंभूपुर गहजी स्थिति श्री श्री 1008 दुवार्सा महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के जीवन कथा के बाद मौनी बाबा के मंदिर में राष्ट्रीय संत सेवा संगठन टीम के द्वारा मौनी बाबा के मंदिर पर पहुंचकर उनके जीवन पर बनाई गई पावन कथा और मौनी बाबा पर बनाई गई दिव्य आरती की शूटिंग की गई राष्ट्रीय संत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने बताया कि आज दुवार्सा महामंडलेश्वर संत रामलाल दास मौनी बाबा जो चमत्कारी सिद्धियों के संत थे उनके जीवन वृतांत पर मौनी बाबा की पावन कथा की गई है।

जिसका आॅडियो और वीडियो दोनों यूट्यूब पर उपलब्ध है इसी तरह से संत शिरोमणि मौनी बाबा के मंदिर में हमारे द्वारा लिखित आरती का पूरे टीम के साथ शूटिंग की जा रही है जो यूट्यूब चैनल पर मौनी बाबा की कथा के साथ पावन आरती भी आप देख सकेंगे टीम में डायरेक्टर आशीष राजा और सोनू सजनवा के निर्देशन में आरती को गंगा गुंजन ने गया है और इसमें विशेष सहयोग कवि और साहित्यकार लाल बहादुर चौरसिया का है इस मौके पर प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह, राममिलन सिंह, कवि लाल बहादुर चौरसिया लाल, अमित प्रकाश, हरिद्वार, महंत संजय पांडे, रजनीकांत तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी रौनापार में होली मिलन समारोह का आयोजन

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर के विधान सभा सगड़ी में रौनापार मंडल के इंद्रजीत महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल और लोक सभा आजमगढ़ के सांसद व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजक हरैया ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के द्वारा किया गया।

भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार देश और प्रदेश में आई है तब से विकास की धारा बह रही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आजमगढ़ में विश्वविद्यालय से लेकर हवाई अड्डा तक देने का काम किया है। देश में कोरोना जैसी महामारी के बाद भी यहां के किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ा। कोरोना से लेकर अब तक सरकार ने मुफ्त का राशन देने का काम किया। कोरोना के समय में सरकार ने मुफ्त इलाज भी कराया।आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव जब से यहां के सांसद बने है।तब से आपके बीच रह कर सबके सुख दुख में शामिल होने का काम किया है।अब से पहले जो सांसद रहा है वह केवल चुनाव लडने आया जीतने के बाद वह कभी पलट कर यहां नही आया काम करना तो दूर की बात है। आप सभी को होली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।

जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड में रहता है।जब चुनाव की तारीखों का एलान हुआ है तब से हर कार्यकर्ता यह संकल्प लेकर काम कर रहा है कि लोक सभा सदर को जीत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में आजमगढ़ का भी शामिल होगा।

लोक सभा आजमगढ़ सदर के सांसद व लोक सभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह राजनीतिक दल है जिसमे सभी जाति धर्म में विश्वास रखने वाले लोगो का सम्मान होता है। जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से एक से बाड़ कर काम किया चाहे वह धारा 370 को हटाने का काम हो राम मंदिर का भव्य निर्माण का काम हो। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय और हवाई अड्डा देने का काम हो। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है।

मंच का संचालन जिला महामंत्री नागेंद्र पटेल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, यादव,रामजन्म यादव,छोटे लाल निषाद,मान सिंह,उमेश यादव ,आशीष सिंह,अजय,विशाल, मनीष,अंकित आदि उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। सरायमीर थाना क्षेत्र की रहने वाली वादिनी ने सरायमीर थाने पर तहरीर दिया कि मेरे पति दूसरी शादी कर लिए हैं।जिसका मुकदमा चल रहा है।

मैं अपने ससुराल में रहती हूँ । लेकिन मेरे ससुर कोमल और जेठान बन्दना पत्नी रंजीत निवासी उपरोक्त मुझे घर में रहने नहीं दे रहें ।और ना खाना नहीं बनाने देते हैं। मुझे हमेशा मारते पीटते , गाली देते हैं ।और शाम को मेरे ससुर शराब पीकर मुझसे छेड़खानी करते है। पीड़िता की तहरीर पर सरायमीर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत विवेचना शुरू कर दिया। विवेचना के आधार पर आवेदिका के बयान 164 सीआरपीसी के आधार पर धारा 376 की बढोत्तरी की गयी ।

प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कोमल पुत्र राजादीन निवासी ग्राम पारा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 54 वर्ष को नन्दाव बाजार से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। ।

आजमगढ़:- अंबारी में बढ़ गया बंदरों का आतंक, लोगों का आरोप शहर से पकड़कर अंबारी में छोड़ दिया

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार और गांव में इस हप्ते बंदरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो गयी है। झुंड के झुंड बंदर लोगों के घरों, दुकानों और बगीचे में दौड़ रहे रहें। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।

बंदरों के आतंक निरंतर बढ़ने से लोग परेशान हैं। निरंतर अंबारी में बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। बंदर हर रोज बच्चों, बुजुर्गों, राहगीरों महिलाओं को काट रहे हैं। लोगों का गलियों में निकलना मुश्किल हो रहा है। बंदरों की टोलियां घरों में घुस कर घर में रखा सामान उठा कर ले जाती हैं। बंदरों के डर से गलियों में, छतों पर बच्चे नहीं खेलते हैं। महिलाएं भी छतों पर कपड़े सुखाने के बाद उनकी रखवाली करती हैं।

बंदर छतों पर सूखने वाले कपड़े ले जाते हैं। डॉ सुभाष यादव, सत्यप्रकाश यादव, चंद्रभान यादव, अजीत कुमार, हरिराम यादव, डॉ कृष्ण कुमार, संजय कुमार, जेपी यादव आदि लोगों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही रात में ट्रक से बंदरों को अंबारी में छोड़े जाने की चर्चा चल रही है। बंदर लोगों को दौड़ा रहे हैं। घरों में घुस जा रहे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आजमगढ़ :कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित छात्राओं को दिया गया प्रमाण

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गद्दौपुर स्थित जगत प्रा आईटीआई में संचालित कौशल विकास मिशन योजना के तहत छात्राएं सिलाई मशीन की प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओ को पूर्व शिक्षामंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

स्कूल के प्रबन्धक एवं पूर्व मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष कौशल विकास मिशन के तहत छात्राओं को सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था । इन छात्राओ को बुधवार प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र दिया गया है । कौशल विकास योजना के तहत छात्राएं अपने घर को सुदृढ़ बनाने में कामयाब हो ,यही हमारी शुभकामनाएं है ।

इस अवसर पर शिक्षिका चन्द्रकला यादव, इन्दु विश्वकर्मा, शिक्षक विजय कुमार ,अजीत विश्वकर्मा , अमरेज यादव आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : निजामाबाद में तीन दिवसीय गुरुमत्त समागम 29 से

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ ) । जनपद के निजामाबाद के एतिहासिक गुरुद्वारे में 29मार्च से 31मार्च तक सलाना जोड़ मेले कि तैयारी पूर्ण हो गई है। गुरुद्वारा को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है ।लगभग महीनों से इस मेले कि तैयारी कि जा रही थी। मेले में तीन दिवसीय गुरुमत समागम में देश विदेश से लगभग 15 हजार रागी जत्थे आयेंगे। गुरुद्वारा में अटूट लंगर तीन दिन तक लगातार चलता रहेगा।

 गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह ने दी। उन्होंने ने बताया कि गुरु का ताल आगरा के सन्त बाबा प्रीतम सिंह अपने जत्थे के साथ पधारेंगे। प्रमुख सेवादार जगदीश सलूजा ने बताया कि तीन दिन तक लगातार नगर में भजन कीर्तन व गतका पार्टी द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें संत सिपाही रंजीत आखाड़ा गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु का ताल आगरा के सिंह उपस्थित रहेंगे ।

निजामाबाद के गुरुद्वारे में प्राचीन शस्त्रों के साथ हैं हस्तलिखित ग्रन्थ भी रखा गया है ।

गुरुद्वारा में बने दुख भंजन कुएं के जल से होता है। सभी दुखों का विनाश होता है । आस्था के साथ ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरों को समेटे हुए है निजामाबाद का चरणपादुका साहिब गुरुद्वारे में आज भी हस्त लिखित गुरु ग्रंथ और पुराने शस्त्र नेजे, ढाल, तलवार, कवच, भाले, बन्दूक, कटार आदि मौजूद हैं। गुरुद्वारा को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है ।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स लगेगी और नगर पालिका को निर्देशित किया गया है साफ सफाई व्यवस्था किया जाय ।

आजमगढ़ : चोरी की बैटरी के साथ एक गिरफ्तार
के एम उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाने के सहरिया गांव निवासी इरशाद अहमद पुत्र अबूशाद अहमद ने 26 मार्च को स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि  24 को वादी मुकदमा की चाय की दुकान नन्दनगर में स्थिति है।  पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया।


निजामाबाद थाने के उप निरीक्षक  सुधीर पाण्डेय हमराही पुलिस बल के साथ  27 मार्च को द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 दानिश पुत्र स्व0 तौफिक निवासी सहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ क चोरी की बैट्री के साथ रानी की सराय बाईपास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।