प्रशिक्षण से गायब रहने वाले मतदान कर्मियों पर गिरी गाज : डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, वेतन स्थगित रखने का दिए निर्देश
गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक दिया गया हैं। उक्त प्रशिक्षण में कुछ कर्मी बिना कारण के अनुपस्थित पाए गए। उन सभी मतदान कर्मियों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि संबंधित अनुपस्थित वाले कर्मी 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह जिला स्थापना उपसमाहर्ता को समर्पित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 24 मार्च को कुल 243 कर्मी अनुपस्थित थे। जिसमें राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में प्रथम पाली में 04 एव द्वितीय पाली में 9 कर्मी, प्लस टू ज़िला स्कूल में प्रताम पाली में 19 द्वितीय पाली में 13 कर्मी, हरिदास सेमिनरी विद्यालय में प्रथम पाली में 24 एव द्वितीय पाली में 7 कर्मी, टी मॉडल स्कूल में प्रथम पाली में 25 एव द्वितीय पाली में 23 कर्मी, काशमी प्लस टू विद्यालय में प्रथम पाली में 8 एव द्वितीय पाली में 16 कर्मी, उच्च विद्यालय चंदौती में प्रथम पाली में 13 एव द्वितीय पाली में 19 कर्मी, महावीर मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 4 एव द्वितीय पाली में 8 कर्मी, महावीर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 13 एव द्वितीय पाली में 38 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
उसी प्रकार 28 मार्च को कुल 208 कर्मी अनुपस्थित थे। जिसमें राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में प्रथम पाली में 08 एव द्वितीय पाली में 7 कर्मी, प्लस टू ज़िला स्कूल में प्रताम पाली में 15 द्वितीय पाली में 24 कर्मी, हरिदास सेमिनरी विद्यालय में प्रथम पाली में 7 एव द्वितीय पाली में 2 कर्मी, टी मॉडल स्कूल में प्रथम पाली में 11 एव द्वितीय पाली में 11 कर्मी, काशमी प्लस टू विद्यालय में प्रथम पाली में 23 एव द्वितीय पाली में 18 कर्मी, उच्च विद्यालय चंदौती में प्रथम पाली में 17 एव द्वितीय पाली में 16 कर्मी, महावीर मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 4 एव द्वितीय पाली में 4 कर्मी, महावीर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 9 एव द्वितीय पाली में 32 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Mar 29 2024, 17:34