जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में किये जा रहे तैयारी का लिये जायजा, दिए कई निर्देश

गया : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा आज शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में किये जा रहे तैयारी को लेकर अनेकों मतदान केंदों का जायजा लिये। 

इसमें मुख्य रूप से रेलवे कॉलोनी स्थित ATP स्कूल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, यहां कुल 02 बूथ हैं। इसके पश्चात RMP स्कूल खरखुरा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, यहां कुल 3 बूथ हैं। इसके पश्चात रेलवे लोको मध्य विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, यहां कुल 4 बूथ हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपरोक्त सभी बूथों पर साफ-सफाई पूरी तरह करवाने का निर्देश नगर निगम के पदाधिकारी को दिया है। टॉयलेट की पूरी साफ-सफाई का निर्देश दिया है और लाइट पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। तत्काल बिजली कनेक्शन लेने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर को निर्देशित किया है। 

बूथों में फर्नीचर की उपलब्धता के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बगल के विद्यालय से फर्नीचर की आपूर्ति कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वयं नेटवर्क कनेक्टिविटी की जांच करने पर पाया कि काफी अच्छे तरीके से नेटवर्क कनेक्टिविटी इन सभी बूथों पर उपलब्ध है। 

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिया कि उपरोक्त सभी बूथों पर पूरी अच्छी तरीके से विधि व्यवस्था संधारित रखना सुनिश्चित करेंगे। रैम्प की भी व्यवस्था सभी बूथों पर रखी गयी है। डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल की भी पूरी व्यवस्था रखे साथ ही शेड की भी व्यवस्था रखे। 

निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी से होली पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न

गया : जिले में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गया शहर के सभी थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहे पर सक्रिय रूप से गया पुलिस मुस्तैद रही। गया पुलिस पूरी तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिए। होली के दौरान कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। 

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर्व को संपन्न कराने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों के चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई थी और होली पर्व के माहौल को बिगाड़ने वाले पर विशेष नजर रही।

होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड रही और लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लेती रही। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

गया : जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के भरौंधा बाजार के समीप आज बुधवार की सुबह सड़क किनारे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसे दुर्घटना में व्यक्ति के मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

गुरुआ थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि थाना अंतर्गत आने वाले भरौंधा के समीप सड़क से गणेश ठाकुर का शव को बरामद किया है। जिसे पोस्टमास्टम के गया भेजा गया है।

इधर, दुर्घटना से मौके पर चिक पुकार मच गई। घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आज बुधवार की सुबह देवरिया गांव के गणेश ठाकुर नामक व्यक्ति सड़क किनारे जा रहा था। तभी माहापुर के तरफ से आ रहे सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। 

वही, ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

गया से मनीष कुमार

एसएसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया ₹15,000 जुर्माना

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने आज बुधवार को बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन मालिको से कुल 15,000 रूपए का जुर्माना वसूला गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मनाई होली, अबीर-गुबार लगाकर दी बधाई


गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने नगर निगम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ होली मिलन की गई।

इस दौरान महिला पदाधिकारियों को नगर आयुक्त ने अबीर-गुबार लगाकर होली की बधाई दी और नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को उनके कार्यों के लिए सराहना की।

रंगो के इस पर्व पर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को परिवार के हर्ष उल्लास के साथ पर्व मनाने हेतु बधाई दी। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, आसिफ सेराज, नगर प्रबंधक निगम के अभियांतगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

..

होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

गया : जिले में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गया शहर के चौक-चौराहे पर सक्रिय रूप से गया पुलिस मुस्तैद है। गया पुलिस पूरी तरह से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर्व को संपन्न कराने के लिए चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है और होली पर्व के माहौल को बिगाड़ने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस शरारती एवं अपराधिक तत्वों पर नजर रख रही है। एसएसपी आशीष भारती ने जिले वासियों से अपील की है कि वो होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।

गया से मनीष कुमार

गया में नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा छोड़ा, भ्रष्ट नेताओं, पुलिस के दलालों और भू माफियाओं को पर्चा के माध्यम से चेतावनी

गया : बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है। 

दरअसल गया जिले के इमामगंज विधानसभा के डुमरिया प्रखंड में नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है। 

दहशत भरा पर्चा

 

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के मटहा गांव में पर्चे छोड़ा है। हालांकि हस्तलिखित पर्चा को मैगरा थाना की पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है। 

पर्चे में भ्रष्ट नेताओं, पुलिस के दलालों और भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए जनता की अदालत में सजाए मौत का फरमान जारी किया गया है। 

पर्चे में नक्सलियों ने कहा है कि पुलिस भोले भाले आम लोगों को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर गिरफ्तार करना बंद करें। फिर लिखा गया है कि पुलिसिया चमचा चोरों को जनता की अदालत में फांसी की सजा होगी। 

हालांकि पुलिस का मानना है कि इसे शरारती तत्वों ने लिखकर गिराया है और दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

लोकसभा से विवेक ठाकुर को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर युवा नेता गणेश जी ने दिए बधाई

गया। बिहार के गया में भाजपा युवा नेता गणेश जी ने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है।

भाजपा युवा नेता गणेश जी ने कहा कि लोकप्रिय नेता, सौम्य व ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी, सड़क की आवाज को सदन में रखने वाले, ओजस्वी वक्ता, शिक्षित, कर्मठ,

कुशल संगठनकर्ता, विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को नवादा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाया गया। सुनिश्चित है कि जनता उन्हें सदन में आवाज को बुलंद करने के लिए मौका देगी। आशा ही नहीं विश्वास है कि जीत होगी।

एसएसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन कार्यक्रम हुआ संपन्न

गया : एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व मं गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की देख-रेख में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन का कार्यक्रम को संपन्न हुआ। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर्व को संपन्न कराने के लिए गया पुलिस लगातार प्रयासरत है। होली के मौके पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चौक-चौराहे पर होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता है। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गया शहर के विभिन्न जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है और हर्षोल्लास पूर्वक होली पर्व को मनाने का निर्देश दिया गया है। 

रिपोर्ट:मनीष कुमार

गया में पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़े विद्वान के बेटे बताया, पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते पर ऐसा बयान देना

गया। बिहार के गया में पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बाईपास स्थित एक निजी भवन में राजद की बैठक में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जमकर कटाक्ष किए गये।

पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने लालू यादव को किडनी के बदले बेटी रोहिणी को टिकट देने के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़े विद्वान के बेटे बताया। उन्होंने कहा कि कितने बड़े विद्वान के बेटे के द्वारा पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते पर टिप्पणी और उनके संस्कार पर सवाल उठाना कहीं से भी उचित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को किस तरह का संस्कार दिया गया है हमें नहीं पता है। एक विद्वान पिता के बेटे का ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता है। पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से मीडिया ने जब सवाल किया कि मांझी अयोध्या दर्शन के लिए गए हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मांझी जी के लिए अयोध्या मंदिर है लेकिन इस देश के सभी जाति-धर्म के लिए मंदिर-मस्जिद है। 

मैं जहां तक जानता हूं हमारे लिए सबसे बड़ा अगर कोई मंदिर है तो वह गया जिला की महान जनता है। अगर वो है तो धरती है, देश है और दुनिया है। इसलिए वह अयोध्या की मंदिर को पूजा करने के लिए पूजा करने गए हैं तो मैं उनका अभिनंदन करता हूं। मांझी जी का अब उम्र भी तो तीर्थ यात्रा का ही बचा है और हमारी जो उम्र है वह जनता के सामने हाथ फैलाने का है। हमारा ईश्वर जानता है। 

अगर जनता ने हमें मौका दिया तो अजमेर शरीफ में मैं चादर चढ़ाऊंगा और अयोध्या का मंदिर में भी पूजा करूंगा। अगर मुझे गिरजा कहीं बता दीजिएगा तो मैं वहां भी पूजा जाकर कर लूंगा, हमारे लिए मंदिर-मस्जिद सब है। हम सिर्फ अयोध्या नहीं जा सकते हैं। इस देश में जितने जाति-धर्म है, चुनाव जीतने के बाद सभी जाति धर्म के मंदिर में जाकर प्रणाम करेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।