ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
गया : जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के भरौंधा बाजार के समीप आज बुधवार की सुबह सड़क किनारे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसे दुर्घटना में व्यक्ति के मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुआ थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि थाना अंतर्गत आने वाले भरौंधा के समीप सड़क से गणेश ठाकुर का शव को बरामद किया है। जिसे पोस्टमास्टम के गया भेजा गया है।
इधर, दुर्घटना से मौके पर चिक पुकार मच गई। घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि आज बुधवार की सुबह देवरिया गांव के गणेश ठाकुर नामक व्यक्ति सड़क किनारे जा रहा था। तभी माहापुर के तरफ से आ रहे सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया।
वही, ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
गया से मनीष कुमार









गया : बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है।


गया। बिहार के गया में पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बाईपास स्थित एक निजी भवन में राजद की बैठक में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जमकर कटाक्ष किए गये।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट पर फागुन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया. पांच ब्राह्मणों के द्वारा फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में की गई।
Mar 27 2024, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.0k