गया में पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़े विद्वान के बेटे बताया, पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते पर ऐसा बयान देना
गया। बिहार के गया में पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बाईपास स्थित एक निजी भवन में राजद की बैठक में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जमकर कटाक्ष किए गये।
पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने लालू यादव को किडनी के बदले बेटी रोहिणी को टिकट देने के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़े विद्वान के बेटे बताया। उन्होंने कहा कि कितने बड़े विद्वान के बेटे के द्वारा पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते पर टिप्पणी और उनके संस्कार पर सवाल उठाना कहीं से भी उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को किस तरह का संस्कार दिया गया है हमें नहीं पता है। एक विद्वान पिता के बेटे का ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता है। पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से मीडिया ने जब सवाल किया कि मांझी अयोध्या दर्शन के लिए गए हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मांझी जी के लिए अयोध्या मंदिर है लेकिन इस देश के सभी जाति-धर्म के लिए मंदिर-मस्जिद है।
मैं जहां तक जानता हूं हमारे लिए सबसे बड़ा अगर कोई मंदिर है तो वह गया जिला की महान जनता है। अगर वो है तो धरती है, देश है और दुनिया है। इसलिए वह अयोध्या की मंदिर को पूजा करने के लिए पूजा करने गए हैं तो मैं उनका अभिनंदन करता हूं। मांझी जी का अब उम्र भी तो तीर्थ यात्रा का ही बचा है और हमारी जो उम्र है वह जनता के सामने हाथ फैलाने का है। हमारा ईश्वर जानता है।
अगर जनता ने हमें मौका दिया तो अजमेर शरीफ में मैं चादर चढ़ाऊंगा और अयोध्या का मंदिर में भी पूजा करूंगा। अगर मुझे गिरजा कहीं बता दीजिएगा तो मैं वहां भी पूजा जाकर कर लूंगा, हमारे लिए मंदिर-मस्जिद सब है। हम सिर्फ अयोध्या नहीं जा सकते हैं। इस देश में जितने जाति-धर्म है, चुनाव जीतने के बाद सभी जाति धर्म के मंदिर में जाकर प्रणाम करेंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 27 2024, 12:52