जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू, सभी पहलुओं को गहनता से पूरा करने का दिया गया निर्देश
![]()
गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को पूरी अच्छी तरह संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम की उपस्थिति में चंदौती हाई स्कूल में आज रविवार को तृतीय मतदान कर्मियों (पी०3) एव दुतिये मतदान कर्मियों (पी०2) का प्रथम प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सभी संबंधित कार्मिक आप मतदान के दौरान उपलब्ध करवाए जाने वाले ईवीएम को सीधे पोलिंग बूथ पर ले जाएंगे, पोलिंग बूथ के बाहर किसी भी कीमत पर नही लेकर जाएंगे, इसे ध्यान में रखे। ईवीएम हैंडलिंग अच्छे से करने का पूरी तरह परीक्षण प्राप्त कर ले। पूरी सावधानी से ईवीएम हैंडलिंग करना होगा। मॉक पोल के बाद हर हाल में सीआरसी बटम दबाना होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात हर हाल में close बटम को दबाना होगा। इस बार आपसभी के साथ साथ पुलिस की टीम भी दिया जा रहा है। हर हाल में ईवीएम को गंतव्य स्थान अर्थात बूथ के अलावा कही और नही ले जाये। सभी प्रकार की व्यव्हारिक बातों को अच्छे से समझ ले।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व श्री परितोष कुमार ने सभी मतदान कार्मिकों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस/ दिशा निर्देश हैं, उसे पूरी अच्छी तरह पालन करना है। विदित हो कि आज से मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रारंभ है। पी-1, पी -2 एवं पी-3 कर्मियों को 24 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेनिंग दिया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण हेतु कुल आठ स्थानों यथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना में 480 कर्मियों का, जिला स्कूल में 960 कर्मियों का, हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय में 720 कर्मियों का, टी मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय में 1200 कर्मियों का, कासमी प्लस टू उच्च विद्यालय में 1360 कर्मियों का, उच्च विद्यालय चंदौती में 1440 कर्मियों का, महावीर मध्य विद्यालय में 400 कर्मियों का एवं महावीर उच्च विद्यालय में 1040 कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार ट्रेनिंग में कुल 7600 कर्मी भाग लेंगे।
उक्त ट्रेनिंग दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10:00 से पूर्वाह्न 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 1:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगी। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पी-3 एव पी-2 को 24 मार्च, पी-1 एव पी-2 को 28 मार्च तथा प्रेजाइडिंग ऑफिसर एवं माइक्रो आब्जर्वर को 29 मार्च को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने वाले कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी कर्मियों का ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस लेने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार






Mar 24 2024, 13:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.3k