आमस थाना परिसर में होली पर्व को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
![]()
गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में गुरुवार को रंगो का त्योहार होली शांतिपूर्ण मानने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक अंचलाधिकारी अरशद मदनी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न संप्रदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की। होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमस का इतिहास सदा ही सौहार्दपूर्ण व शांतिप्रिय रहा है। संयमित तरीके से होली का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है, साथ ही रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने की अपील की। थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने आगामी चुनाव व लागू आचार संहिता के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। सीओ अरशद मदनी और प्रमुख लड्डन खान सभी प्रखंड वासियों को होली का शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी दी। लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने का अपील किया।इस मौके पर बीपीआरओ सूर्य कुमार भगत, मुखिया महेंद्र पासवान, अनुराग रंजन,मनोज यादव, अर्जुन यादव, ब्रजेश यादव, रामपुर सरपंच, सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह,जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू पासवान, लक्की खान, रामबृक्ष प्रसाद, रामदयाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।





गया। गया शहर के गोदावरी आवास पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी का टिकट दिया गया है जो 28 मार्च को नामांकन करेंगे।

Mar 21 2024, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
85.6k