शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कई विद्यालयों का किए जांच, छात्र-छात्राओं ने मिड-डे मील अच्छा नहीं मिलने की शिकायत की
गया/आमस। शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अमन कुमार ने गुरुवार को आमस प्रखंड के दौराकर विभिन्न विद्यालयों का जांच किए। डायरेक्टर को आने के खबर से आमस के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।डायरेक्टर ने अपने काफिले के साथ झरी पंचायत के रेगनिया मध्य विद्यालय में पहुंचा और जांच शुरू किया और कक्षा वार जाकर उन्होंने छात्रों से मिले और उनसे जानकारी ली की मिड डे मील अच्छा से मिलता है या नहीं।
साबुन से हाथ धोते हैं की नहीं।और उन्होंने बच्चों की उपस्थिति मूल्यांकन,मिशन दक्ष सहित सभी प्रकार के पंजी की बारीकी से जांच की और इस दौरान उन्होंने ने कहा की जिस बच्चे ने अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं दिए है और जिनके नाम कटा गया है। उनका एडमिशन नहीं करना
है।उसके बाद बलियारी मध्य विद्यालय में डायरेक्टर के सफीला पहुंची और सभी कक्षा कक्ष को देखा और उसके बच्चे एवं शिक्षक से वर्ग संचालन कैसे किया जाता हैं ।इस बारे में शिक्षकों से पूछताछ की। मध्य विद्यालय रेगनियां के छात्र छात्राओं ने डायरेक्टर से मीड डे मील अच्छा नहीं मिलने के की शिकायत आमस प्रखंड क्षेत्र के रेगनियां मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने डायरेक्टर अमन कुमार से मिलकर अपने प्रधानाध्यापक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की हमलोग को मीनू से मध्य भोजन नहीं दिया जाता है।
वहीं, छात्र नवीन कुमार,बिट्टू कुमार,सुशील कुमार, ओम प्रकाश कुमार एवं छात्रा अस्वीना कुमारी, रेणु कुमारी, महजवीं प्रवीण, काजल कुमारी ने बताई की हमलोग को कभी भी अच्छा से मध्य भोजन नहीं दिया जाता है और अगर हमलोग शिकायत करते हैं तो बोलते हैं कि तुमलोग को नाम काट देंगे और मरते भी है और कोई जांच आता है तो थाली धोकर मिलता और चले जाने पर हमलोग से ही थाली धुलवाते है और बच्चों ने कहा सभी जगह गैस से मध्यान भोजन बनाया जाता है तो हमारे विद्यालय में लकड़ी से मध्यान भोजन बनाया जाता है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Mar 21 2024, 20:08