डीएम ने समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घा टन, मतदाता वोटिंग के लिए होंगे प्रेरित
![]()
गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वीप कोषांग के द्वारा आमलोगो के बीच लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घााटन जिलाधिकारी के द्वारा किया गया।
इस दौरान अपर समाहर्ता परितोष कुमार, अपर समाहर्त्ता पंकज कुमार, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती भारती प्रियम्बदा, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोंच, मंजु कुमारी एवं स्वीप कोषांग के कर्मीगण भी उपस्थित रहे। सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने का उद्देश्य है कि मतदाताओं को मतदान हेतु अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए।
साथ ही चुनाव के महापर्व में सभी मतदाता सक्रिय भागीदारी दर्ज करें एवं उनमें मतदान का उत्साह पैदा हो।सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से ज़िला पदाधिकारी ,गया ने "वोट करेगा गया हमारा " संदेश के माध्यम से वोट डालने की अपील की। इस दौरान कई लोगों ने अपना सेल्फी लिया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार




गया। गया शहर के गोदावरी आवास पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी का टिकट दिया गया है जो 28 मार्च को नामांकन करेंगे।

Mar 21 2024, 20:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.1k