नामांकन से पहले मांझी परिवार के साथ जाएंगे अयोध्या, श्री राम का आशीर्वाद लेकर लौटेने पर करेंगे नामांकन
गया : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासत के कई रंग दिखने लगे हैं। लोकसभा चुनाव के नामांकन से पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अयोध्या जाएंगे। उक्त बाते गया शहर के गेवाल बिगहा स्थित एक निजी होटल में एनडीए पार्टी की बैठक में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहीं।
मांझी ने मीडिया के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि 23 मार्च को वह अयोध्या जाएंगे और 24 मार्च को वापस लौटेंगे। इसके बाद वह 28 मार्च को गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने साबित किया है कि वह सबके लिए है। हमने तय किया है कि पहले अयोध्या जाकर पूजा करेंगे। इसके बाद वापस लौटकर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए अपना नामांकन करेंगे।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है और पूरे परिवार के साथ हम दर्शन करने जायेंगे और वापस लौट कर नामांकन करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार पूजा पाठ में विश्वास रखते है। पत्नी हो, बेटी-बहू, पुत्र संतोष सब नवरात्र करते हैं। नींबू पानी में रहते हैं। हम लोगों ने तय किया कि पूजा करके नॉमिनेशन करेंगे। इसी को लेकर अब 23 तारीख को अयोध्या जाएंगे। 24 को वापस लौटेंगे। 25 -26 को होली पर्व है। 27 के बाद 28 मार्च को गया लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे।
वहीं, जीतन राम मांझी ने ईडी गठबंधन पर भी जमकर तंज कसा। मांझी ने कहा कि इंडी के लोग तास की पते की तरह बिखर जाएंगे। इंडी गठबंधन को कहा जा सकता है, कि बेंग को तराजू पर तोलने वाली बात होगी। जिस तरह से तराजू पर बेंग नहीं तौला जा सकता है, वही हाल इंडी गठबंधन का है। यह घमंडियां गठबंधन कुछ तय नहीं किया है, बल्कि अपने-अपने टिकट बांटने में जुट गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Mar 21 2024, 19:16