हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की, 28 मार्च को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे नामांकन
गया। गया शहर के गोदावरी आवास पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी का टिकट दिया गया है जो 28 मार्च को नामांकन करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए के एजेंडे पर जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे। आज तक लोकसभा में गया के कई महत्वपूर्ण मुद्दे मजबूती से नहीं उठे हैं, जबकि गया-बोधगया अंतर्राष्ट्रीय स्थली है। पिता जीतन राम मांझी ने कम दिनों तक मुख्यमंत्री रहकर गया के लिए काफी कुछ किया. अब लोकसभा सीट जीत कर गया का मुद्दा लोकसभा में मजबूती से उठाएंगे और गया के कई काम मजबूती से करेंगे। वहीं, लोकसभा में गया की आवाज मजबूती से उठेगी।
संतोष कुमार मांझी ने कहा कि वह पीएम मोदी को धन्यवाद करते हैं, कि उन्होंने हम पार्टी को गया लोकसभा की सीट दी है. वहीं, राजद से कुमार सर्वजीत को टिकट मिलने पर कहा, कि कोई फर्क नहीं पड़ता. हम लोग एनडीए के एजेंडे पर पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. एनडीए के मुद्दे पर जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब हो, कि संतोष कुमार सुमन जीतन राम मांंझी के पुत्र हैं। संतोष सुमन हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वही, जीतन राम मांझी संरक्षक है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते संतोष कुमार सुमन ने अपने पिता की उम्मीदवारी की घोषणा की है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 21 2024, 19:14