भारी बारिश से शहर के निचले इलाके की घरों व दुकानों में पानी ने डाला डेरा, लोग परेशान
![]()
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में बुधवार को वे-मौसम भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। वहीं, दूसरी ओर खेतो में लगी फसल को भी भारी नुकसान होने के समाचार प्राप्त हुए। जिसे किसान चिन्तित बताये जाते है। वैसे ही पिछले माह के दौरान हुए वे-मौसम बारिश की वजह से खासकर मसूर फसल की भारी नुकसान हुए है।
तेलहन एवं दल-हन उत्पादन से जुड़े किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुके व काफी प्रभावित हुए।इसके अलावा गेहूं की फसल भी काफी प्रभावित हुए।इन सब के बावजूद शासन-प्रशासन के लोगों ने किसाने के हुए क्षति की क्षति पूर्ति देने की बात तो दूर सूध लेने भी नही पहुंचे।
जो किसानो में रोष का वजह देखा जा रहा है। वही, स्थानीय शहर के कई निचले इलाके में जल-भराव देख जा रहा है और बारिश की पानी कई घरों एवं दुकानों में डेरा डाल रखे है। जिस कारण निचले क्षेत्र में रहने वाले कई परिवारों को काफी परेशानी से दो-दो हाथ करना पड़ रहा है। राहत की बात है कि भारी बारिश की वजह से कहीं से जान-माल के नुकसान नही हुए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।



गया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर बाजार में अहले सुबह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर स्कूल पढ़ने जा रहा एक छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गया।


Mar 21 2024, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.6k