कोरमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के घर पर हमला, पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
गया - जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा पंचायत के शेरपुर गांव स्थित पंचायत समिति सदस्य के घर पर बीते दिनों दबंगों ने हमला कर दिया था। हालांकि इस हमला की जानकारी मिलने के कारण घर में सो रहे सभी लोग बाल-बाल बच गए। दबंगों ने घर पर ईंट पत्थर से हमला किया है,यह कहना है पंचायत समिति सदस्य पुनि देवी एवं उनके पति सत्येंद्र पासवान का। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि है 10 की संख्या में रहे दबंगों ने पंचायत समिति सदस्य के घर पर हमला किया है। वहीं, पंचायत समिति सदस्य पति ने चंदौती थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थाना में आवेदन देने आए पंचायत समिति सदस्य के पति सत्येंद्र पासवान ने बताया कि देर रात्रि करीब दबंग अजहर अंसारी अपने 10 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडा से लैस होकर मेरे घर पर पहुंचकर दरबाजा खोलने के लिए कहा। जब दरबाजा नहीं खोले तो घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें हमलोग बाल-बाल बच गए। हम जिला पुलिस से मांग करते है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कर संलिप्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाय।
यह पूरा मामला पंचायत समिति सदस्य के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कराई जाने को लेकर हुई है पीसीसी सड़क का निर्माण समिति के कोटे से कराया गया है। इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि समिति के द्वारा फंड में कटौती करते हुए पीसीसी का निर्माण कम किया गया है जिसको लेकर यह विवाद चल रहा है।
गया से मनीष कुमार
Mar 20 2024, 21:38