आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सुलझाया होलिका विवाद
संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में कुल 167 स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है जो पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया की क्षेत्र में बनकट ग्राम सभा के कठही गांव में, लेदौरा ग्राम सभा के आरजीसंकल्प में इन दोनों स्थानों पर होलिका स्थल विवादित था।
मंगलवार को एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या सीओ बुढनपुर किरण पाल सिंह के नेतृत्व में अहरौला थाने की पुलिस ने कठही और अराजीसंकल्प गांव में पहुंचकर होलिका विवाद को सुलझाया शांति पूर्वक होलिका दहन के लिए लोगों से अपील की कठही गांव में बीते कई सालों से होलिका स्थल को लेकर विवाद होता है सोमवार को थाने की पुलिस पहुंच कर होलिका को स्थापित कराई थी।
कठही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि होलिका स्थल पहले से ही सुरक्षित है गांव के एक व्यक्ति के द्वारा होलिका दहन के आसपास की जमीन कब्जा की गई है हर साल के निर्देश के बाद भी उक्त व्यक्ति के द्वारा होलिका दहन के अगल-बगल बेढा लगाकर अरहर की फसल लगा दी गई थी होलिका दहन स्थल को साफ करवाया और लोगों से शांतिपूर्वक होलिका दहन करने की अपील भी की।
Mar 20 2024, 19:55