आजमगढ़::लोकसभा लालगंज के विधान सभा निजामाबाद के सभी मंडलों के कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया था

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा को देखते हुए इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,लोक सभा संयोजक विनोद राय,विधान सभा प्रभारी रमाकांत मिश्र उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में चुनाव संपन्न कराना है। दिन रात एक कर देना है। लोकसभा लालगंज की सीट पर इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा कर जितना है। चुनाव संचालन समिति द्वारा 40 दिन में चुनाव संपन्न होने हैं। साथ ही हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं के रूप में हमने मोहरे सजा दिए हैं।

विधानसभा की बैठक हो रही है। लोकसभा की बैठक हो चुकी है। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि लालगंज का हर कार्यकर्ता लोक सभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और लालगंज लोक सभा को जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में लालगंज सीट भी शामिल होगी।उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा दिए गए निर्देश का लालगंज का हर पूरी तरह पालन करेगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,शैलेंद्र नाथ,मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह,मंडल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोष राय,मंडल अध्यक्ष सरायमीर अनुपम पांडेय,मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर सत्यनारायण भारती,समर सिंह,चंद्रहास राय,अनूप सिंह सहित सभी सेक्टर संयोजक मौजूद रहे।

एमएलसी चुने जाने पर पूर्व मंत्री बलराम यादव का अतरौलिया स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ स्वागत ,

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़)। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय अतरौलिया तीसरी बार विधान परिषद सदस्य चुने जाने पर पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलराम यादव रहे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निजामाबाद विधायक आलम बदी रहे ।कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी नेता जयप्रकाश यादव ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत से आजमगढ़ में जीत होगी ।समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है ।

सामान्य व्यक्ति अपनी बात भी नहीं कर पा रहा है अन्याय से जूझ रहा है। सामाजिक समरसता के संघर्ष में समाजवादी पार्टी हमेशा आगे रही है। चाहे वह पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक महिलाओं को न्याय दिलाने की बात हो या क्षेत्र का विकास हो। भाजपा सरकार में गुंडागर्दी हो रही है।

बेरोजगारी से लोग जूझ रहे हैं कहने के लिए प्रदेश में कोई अपराध नहीं है लेकिन आए दिन अपराध हो रहे हैं हत्या बलात्कार प्रतिदिन की कहानी बन गई है। किसानों को ठगा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सरकार में सड़कों से लेकर सदन तक का विकास हुआ है। एक भी काम भाजपा सरकार आजमगढ़ में अपना गिना दे।

समाजवादी पार्टी के किए गए कामों पर शिलान्यास करने का काम किया जा रहा है। उद्घाटन करने का काम किया जा रहा है ।लोगों के साथ तानाशाह रवैया किया जा रहा है। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,लालगंज विधायक बेचेई सरोज , मेहनगर विधायक पूजा सरोज डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव, भालू मिश्रा, श्यामधर चौबे हर हर महादेव ,मूलचंद यादव, पप्पू दुबे, मूलचंद यादव ,उदय राज यादव, रामदीन मौर्य, पप्पू यादव ,महेंद्र यादव बर्मन यादव , सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मदियापार में जय मंगल यादव स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज एवं आईटीआई द्वारा वार्षिकोत्सव एवं पुण्यतिथि का आयोजन

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़ )जिले के अतरौलिया क्षेत्र के मदियापार स्थित जय मंगल यादव स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में आज बुधवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं स्व.जय मंगल यादव की 24वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, जिसके मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व पूर्व सांसद नीलम सोनकर रही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चियों द्वारा गणेश वंदना से की गई, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फ्लावर डांस व झूमर डांस कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा पूजा संतोष यादव द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज हमारे गांव गरीब की बच्चियों पढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं।

देश के यसस्वी प्रधानमंत्री ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसके लिए सभी लोगो को आगे आना होगा।आज सभी लोग मोदी जी के साथ है। आने वाले समय में रोजगार के अनेक अवसर लोगों को प्राप्त होंगे जैसे विकसित देशों में एक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की तनख्वाह लगभग दो लाख रुपए होती है इस तरह अब यहां भी लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जमीन से लेकर आसमान तक लड़कियां अपने हौसलों की उड़ान भर रही हैं।

इस मौके पर संस्थापक निन्हकू यादव ,प्रबंधक हवलदार यादव, प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलचंद यादव तथा संचालन दीपचंद प्रजापति ने किया। इस मौके पर रामचंद्र जायसवाल ,हरिश्चंद्र यादव, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, आनंद तिवारी, विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज़मगढ़: जिलाधिकारी एवं एस पी की उपस्थिति में थाने पर आयोजित हुई बैठक

एस के यादव,मार्टीनगंज -आजमगढ़

दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व होली और लोक सभा चुनाव 2024को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करानें के उद्देश्य से बुधवार को दोपहर में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों, ग्राम प्रधानों की उपस्थिती में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज,पुलिस अधीक्षक अनुराग और उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह ,पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर अनिल वर्मा की उपस्थिती में एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज नें उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है ऐस में कोई भी जनसभा ,प्रचार ,पांच लोगों से अधिक लोगों का जमावड़ा बिना अनुमति के नहीं होगा ,आप लोग होली के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।

किसी नई परम्परा की शुरुआत न करे तथा लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपनें परिवार सहित मतदान करें। निर्भय होकर मतदान करें। कहीं किसी तरह की समस्या हो तो प्रशासन को सूचित करें प्रशासन समस्या का समाधान करेगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि होली पर्व को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए तथा लोक सभा चुनाव में निर्भय होकर मतदान करें ।

त्योहारों में खलल डालनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन में अगर कहीं किसी गांव में कोई परेशानी हो तो पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने गुवाईं , भादो , गद्दोपुर, नूरपुर आदि गांव के ग्राम प्रधानों से होलिका दहन सम्बंधित यदि कोई समस्या हो तो बतानें को कहा और सुना। अगर कहीं क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है तो डायल 112 पर फोन कर बतानें को कहा तथा साथ ही यह भी कहा कि डायल 112 पर यह भी बतानें को कहा कि हमारा नाम गोपनीय रखा जाए।

पुलिस आप का नाम गोपनीय रखेगी। त्योहारों तथा लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें उचित धाराओं में पाबंद किया जा रहा है ।इस अवसर पर तहसील दार राजीव कुमार, थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार, सौरभ सिंह वीनू बृजेश पाठक, इंद्र पति सेवक,भरत सिंह, सूर्यभान राजभर, सुनील दूबे, विजय बहादुर यादव, शमसुद्दीन ,केसरी प्रसाद अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण बालिका महिला महाविद्यालय रानीपुर रजमों बिंद्राबाजार मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें लोक तंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई।

समाज सेवी राम अवतार स्नेही ने मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रबन्ध विनोद यादव ,मीरा गुप्ता ,अमरनाथ यादव ,सीमा विश्वकर्मा ,कुसुम यादव, दिवाकर सिंह ,राकेश सिंह, श्यामदेव , एन वाई वी अस्मिता आदि लोग उपस्थित थे।

होलिका दहन का विवाद सुलझा

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। रंगों का त्योहार होली का पर्व शांति व सौहार्द्र पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन गंभीर है। थानों के आलावा अन्य कई स्थानों पर बैठकर कर लोगों से बातचीत कर रंगों का त्योहार होली शांति पूर्ण ढंग से मनायें जाने की अपील कर रहे हैं। छोटे छोटे विवादों को समझा बुझाकर हल कर रहे हैं।

तहबरपुर थाने के करियाबर गांव में होलिका दहन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन व पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के साथ विवाद को समझा बुझाकर हल कराया।इसी क्रम में खादारामपुर में बैठक कर होली को शांति पूर्ण ढंग से मनायें जाने की अपील किया।

आजमगढ़ : बसपा की बैठक 22 को निजामाबाद में

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की आवश्यक बैठक 22 मार्च दिन शुक्रवार को 12 बजे से निजामाबाद स्थित मुकेश कुमार के आवास पर होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव के तैयारी के सम्बंध में चर्चा की जायेगी।

बैठक में पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम संबोधित करेंगे।बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद के अध्यक्ष रामपूजन ने सेक्टर बूथ कमेटी से लेकर विधानसभा स्तर के समस्त नये पुराने कार्यकर्ता पदाधिकारियों से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।

आजमगढ़ : एसडीएम ने सरायमीर में होलिका दहन के विवाद को समझौता से कराया हल

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन जब से निजामाबाद तहसील का चार्ज संभाले है। तब से मुकदमों के निस्तारण , तहसील क्षेत्र में पुराने से पुराने विवादों के निस्तारण कर रहे हैं। सरायमीर कस्बे के मोहल्ला नोनिया टोला में होलिका दहन को लेकर वर्षों से विवाद चल आ रहा था।

पीस कमेटी के बैठक में जैसे ही एसडीएम के संज्ञान में होलिका विवाद का मामला आया। उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन व क्षेत्राधिकार फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया।

उप जिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर, कस्बे के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में वर्षों से चला आ रहे। विवाद को सुलह समझौता से हल करा दिया। समझौते में यह तय हुआ कि प्रथम पक्ष राहुल चौहान विवादित स्थल पर होलिका दहन एवं उस पर कब्जा करने का प्रयास नहीं करेंगे।

वहीं दूसरे पक्ष से हिना पत्नी मोहम्मद इमरान इस बात पर सहमत हुई कि बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के विवादित भूमि पर कोई कब्जा या निर्माण कार्य नहीं करेंगे।

आजमगढ़ : छात्र छात्राओं ने रैली निकाल स्कूल चलने को किया जागरूक

के एम उपाध्याय

निजामाबाद ( आजमगढ़)। प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में छात्र - छात्राओं ने रैली निकाल कर स्कूल में शत् प्रतिशत नांमाकन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

शिक्षा क्षेत्र तहबरपुुुुर के प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के स्कूल चलों अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राम आशीष राय के नेतृत्व में रैली निकाला।छात्र छात्राएं बैरमपुर, आतापुर आदि गांवों की गलियों से चलते हुए जूलूस के शक्ल में स्कूल चलो, स्कूल चलों, भैया बहना भूल न जाना,स्कूल पढ़ने जरुर जाना, जब-तक अनपढ़ हैं इंसान, नहीं रुकेगा यह अभियान आदि नारे लगा रहे थे।

शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर निःशुल्क एम डी एम, यूनिफॉर्म , पुस्तक सहित सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। और बच्चों को स्कूल भेजने को प्रेरित किया।

स्कूल चलो रैली में लालजीत यादव,अंकुरमणि, मालती यादव, इंदू बाला, उर्मिला, कृष्ण मोहन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़ : राम कथा श्रवण मात्र से दूर होती है बाधाएं

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। कंधरापुर थाना के जोलहापुर गांव में श्री शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालु यज्ञ मण्डप की परिक्रमा व संत महात्माओं के अमृत रुपी प्रवचन का रसपान कर रहे हैं।

कंधरापुर थाने में पड़ने वाले जोलहापुर गांव में 51 कुण्डीय श्री शप्त चण्डी महा यज्ञ का आयोजन किया गया है। क्षेत्र वासी यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर यज्ञ का लाभ अर्जित कर रहे हैं। वैदिक मंत्रों एवं जयकारों से दिशाएं गुंजायमान हो रही है। यज्ञाआचार्य भूपेश महाराज व चक्रधर तिवारी के द्वारा 51 कुण्डीय महा यज्ञ का विधि - विधान पूर्वक हवन पूजन कराया जा रहा है।

यज्ञ स्थल पर भक्तिरस की अविरल गंगोत्री प्रवाहित हो रही है। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन प्रवचन का रसपान कर लोग भाव विभोर हो रहें हैं।

पंडित हरिमोहन पांडेय ने प्रभु श्री राम के चरित्र का सुंदर और संजीव वर्णन प्रस्तुत कर सभी को मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि कल युग में राम नाम ही ऐसा मंत्र है जिसके जप मात्र से मनुष्य भव सागर को पार कर सकता है।राम कथा के रसपान से मनुष्य के जीवन की सारी कठिनाई दूर हो जाती है। 23 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होंगी।

इस मौके पर शिवांश राय ,अरविंद उपाध्याय ,मोनू राय, सुरेंद्र ,पिंटू राय सहित बडी संख्या में श्रद्धालु राम कथा का रसपान कर रहे थे।