गया में सेंधमारी कर जनरल स्टोर से लाख रुपए के समान की चोरी की, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी वारदात

गया : शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक जनरल स्टोर से लाख रुपए के समान चोर चुरा ले गए। चोरों ने चोरी की वारदात को जनरल स्टोर की दीवार में सेंधमारी कर अंजाम दिया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

चोर न केवल नकदी बल्कि खाने पीने के समान के अलावा सिगरेट भी चुरा ले गए हैं। जनरल स्टोर के मालिक अमरेंद्र शरण सिंह ने घटना की सूचना विष्णुपद थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। उसने दुकानदार से आवेदन की मांग की है। फिलहाल दुकानदार चोरी गए सामान और रूपए पैसे की लिस्ट तैयार करने में जुटे हैं।

अमरेंद्र शरण सिन्हा का कहना है कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को पत्थर मार कर तोड़ दिया है लेकिन उसकी हरकतें कमरे में रिकार्ड में मौजूद है।

जनरल स्टोर के मालिक अमरेंद्र शरण सिन्हा ने बताया कि मंगलवार की रात अच्छी तरह से दुकान बंद करके वह अपने घर चले गए थे। सुबह करीब 10:00 बजे जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर सारे सामान अस्त व्यस्त पड़े मिले। यहां तक कि काउंटर भी अस्त व्यस्त पड़ा था। काउंटर के अंदर रखे करीब ₹30000 गायब थे। ₹30000 के आसपास की सिगरेट के पैकेट और इतने ही कीमत के खाने-पीने के समान चोर चुरा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल मिला कर ₹100000 के समान चोर चुरा ले गए हैं।

अमरेंद्र शरण सिंह ने कहा कि चोर जनरल स्टोर की दीवार काट कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में चोर के घुसने की हरकत कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज विष्णुपद थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर स्कूल पढ़ने जा रहा एक छात्र को कुचला, घटनास्थल ही दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

गया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर बाजार में अहले सुबह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर स्कूल पढ़ने जा रहा एक छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गया।

मृतक छात्र का उम्र 10 वर्ष के आस पास है। ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद परिजन एवं लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गया है। मृतक श्रीरामपुर गांव निवासी सुनील यादव का 10 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार है। 

छात्र साइकिल चलाकर मध्य विद्यालय करियादपुर पढ़ने जा रहा था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इस रास्ते अवैध बालू ढुलाई करने वाला तेज रफ्तार में वाहन को चलाता है। बालू तस्करों द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की ढुलाई होती है। आये दिन ट्रैक्टर से घटना दुर्घटना घटते रहती है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

*राज्यपाल सह कुलाधिपति आज प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ करेंगे बड़ी बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा*

डेस्क : शिक्षा विभाग ने तीन बार कुलपतियों की बैठक बोलाई थी लेकिन राज्यपाल के द्वारा किसी भी कुलपति को शिक्षा विभाग के बैठक में भाग नहीं लेने की अनुमति के बाद विवाद काफी बढ़ गया था।

वहीं आज राज भवन में आज सभी कुलपतियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक राज्यपाल सह कुलाधिपति ने बुलाई है। बैठक में सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रण को भाग लेने का निर्देश दिया गया है। 

बैठक में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था की तरीके से सुधर जाए और समय पर परीक्षा लेने के साथ-साथ समय पर रिजल्ट की घोषणा को लेकर पूरी रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है।  

बैठक की अध्यक्षता राजपाल करेंगे। बैठक में सभी विश्वविद्यालय एक कैलेंडर लेकर के आएंगे जिस पर मोहर लगेगी इस कैलेंडर के अनुसार परीक्षा भी होगा और परीक्षा फल की घोषणा भी होगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

शेरघाटी पुलिस की गश्ती दल ने छापेमारी कर भारी मात्रा अंग्रेजी एवं महुआ शराब किया बरामद, मौके से 3 वाहन के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

गया : जिले के शेरघाटी थाने की गश्ती दल ने इलाके के दो अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी एवं महुआ शराब के साथ तीन दुपहिया वाहन समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तारी की गई।

हालांकि एक शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। शेरघाटी थाना के मुताबिक मंगलवार को थाने की गश्ती दल जब थाना क्षेत्र के गांव भुजौल के समीप पहुंची, जहां से झारखंड इलाके से शराब की खेप लेकर गंतव्य की ओर जाने के क्रम में गश्ती दल के हत्थे दो अलग-अलग वाहनों से शराब के साथ पकड़े गए। 

पकड़े गए तस्कर की पहचान सुधाशु कुमार, जिला नवादा एवं गुड्डू कुमार आमस प्रखंड के हरिदासपुर निवासी के तौर पर हुए। वहीं, दूसरी ओर गश्ती दल ने घाघर गांव के समीप से शराब लदि दुपहिया वाहन को जप्त की है। 

सम्भवतः पुलिस को आता देख शराब तस्कर ने छोड़ दी होगी। तीनों जब्त वाहन की तलाशी के दौरान तकरीबन 6 लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा 195 लीटर महुआ शराब बरामद की है। जिसके विरूद्ध थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को दबोचा, पूछताछ के बाद भेजा जेल

गया : कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद शाहिद है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि एक व्यक्ति के द्वारा जानवर की चोरी कर रस्सी से बांधकर ले जा रहा है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ा गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस दलबल के साथ पहुंची और गाय के साथ एक आरोपी चोर को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 147/24 दर्ज किया गया और पूछताछ के बाद आरोपी चोर को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

एलन का ओपन सेशन गया में आयोजित : बच्चों को सफलता का दिया मंत्र, 500 से अधिक स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स हुए शामिल

गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना की ओर से गया में मंगलवार को ओपन सेशन आयोजित किया गया। सेशन में करीब 500 विद्यार्थियों व अभिभावक शामिल हुए। एलन पटना के मेंटोर, जोनल हेड एंव वाइस प्रसीडेंट डॉ. विपिन योगी ने बताया कि पटना में एलन की शुरुआत बिहार के स्टूडेंट्स के लिए वरदान है।

बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहां से देशभर में कोचिंग के लिए जाते हैं। खूब पैसे खर्च होते हैं और घर से दूर हो जाते हैं। लेकिन अब कोटा और देश के अन्य बड़े शहरो में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के जैसी तैयारी एलन पटना में हो सकेगी। 

एलन पटना आपको राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को दी जाने वाली हर सुविधा प्रदान करेगा। एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देगा, जो आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी और आप अपना सपना पूरा करेगा। डॉ. योगी ने कहा कि एलन बेंस्ट फैकल्टीज और बेस्ट संसाधन के लिए जाना जाता है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की एलन कोटा की तरह ही पटना में बेस्ट फैकल्टीज आपको पढ़ाने के लिए उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं संसाधनों में भी एलन पटना कोटा से कम नहीं होगा।

स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ वातावरण यहां दिया जाएगा। अकेडमिक काउंसलिंग, कॅरियर काउंसलिंग के साथ-साथ स्टूडेंट वेलफेयर में किए जाने वाले सभी कार्य यहां भी होंगें। डॉ. योगी ने कहा कि एलन पटना की शुरुआत के साथ ही पूरे बिहार में उत्साह है। विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा लगातार जिज्ञासाएं सामने आ रही है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना में कोटा पैटर्न का कैसे अनुसरण किया जाएगा। किस तरह से अब बिहार की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एलन पटना में प्रयास करने जा रहा है।

इस सभी सवालों के जवाब अब बिहार के विद्यार्थियों को मिलेंगे। इस सेशन में एलन एक्सपर्ट विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। इसमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश जेईई मेन एंव एडवांस्ड के एक्सपर्ट्स के साथ-साथ एलन सिस्टम, स्टूडेंट्स वेलफेयर, फैकल्टी ट्रेनिंग और एलन कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़ी खबर: बाराचट्टी क्षेत्र में जंगली हाथी आने से ग्रामीणों में दहशत, फसल व कई चीजों को पहुंचा रहा है नुकसान

गया : जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी किसी जंगल से भटक कर पहुंच गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार उस हाथी फसल आदि कई कई चीजें को नुकसान कर रहा है। बताया जाता है कि हाथी दो-तीन दिन पूर्व फतेहपुर की ओर से मोहनपुर होते हुए बाराचट्टी की ओर कुच कर गया, हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल फोन पर रेंज ऑफिसर को देने का बहुत काफी प्रयास की गई लेकिन लोगों ने बताया कि रेंज ऑफिसर फोन हीं नहीं उठाते हैं।

इस संबंध में बाराचट्टी वन विभाग के रेंज ऑफिसर शशि भूषण चौहान से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम हाथी को भगाने के लिए पुरी तरह से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाथी को भगाने के लिए संभव हर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम बंगाल से आई है। 

आज मंगलवार को हाथी को बाराचट्टी स्थित प्रतापी, पड़या, काहूदाग के जंगलों में देखा गया है। इसे भगाने की प्रयास में वन विभाग के संबंधित कर्मी लगे हुए हैं तथा अनाउंसमेंट कर हाथी से लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

वही, लोगों के फोन नहीं उठाने को लेकर रेंजर से बात किया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है जो भी फोन आता है उसे मैं रिसीव करता हूं।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

बकसोती में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण खत्म : उपस्थित लोगों के बीच प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के बकसोती महल्ले में चार दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

इस कार्यक्रम में 40 लाभार्थियों ने मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न आयाम की जानकारी प्राप्त की। समाप्ति के बाद 40 लोगो के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वहीं 200 मधुमक्खी बॉक्स का भी वितरण किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में पुनीश कुमार रावत, श्रीमती रिंकू देवी,गौतम दास एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा साझा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भूषण प्रसाद, एवम वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह क्लस्टर मुखिया सुनील कुमार मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम मे टीम एनबीराआई के डॉ बिकमा सिंह, डॉ सुशील कुमार, प्रभात मौर्य एवम अजय पाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

हर स्टूडेंट का सपना होगा साकार, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने की विभिन्न स्कॉलरशिप की घोषणा

गया। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अप्रैल 2024 में शुरू होने वाले अपने नए सत्र की शुरुआत से पहले छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने में सक्षम बनाने के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप की घोषणा की है।

पहली छात्रवृत्ति इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी) है, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 90% तक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, आकाश शहीदों के बच्चों, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों को विशेष छूट प्रदान करेगा।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनूप अग्रवाल ने कहा, "हम भारत भर में छात्रों के लिए सुलभ और प्रभावशाली शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। आईएसीएसटी और हमारे छात्रवृत्ति कार्यक्रमों जैसी पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य योग्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है। हमें अपने बहादुर सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करने की अपनी परंपरा को जारी रखने पर गर्व है और हम शिक्षा में उत्कृष्टता और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

इंस्टेंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (iACST) छात्रों को तत्काल छात्रवृत्ति पुरस्कार और तत्काल प्रवेश के अवसर प्रदान करता है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं और अपनी अर्जित छात्रवृत्ति का विवरण तुरंत प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे आकाश संकाय के विशेषज्ञ मार्गदर्शन के तहत तुरंत प्रवेश सुरक्षित कर सकेंगे। 60 मिनट तक चलने वाला ऑनलाइन आईएसीएसटी निर्धारित परीक्षा के दिनों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच लिया जा सकता है।

आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आईएसीएसटी चिकित्सा या इंजीनियरिंग में करियर के लिए अपनी क्षमता दिखाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। आईएसीएसटी के माध्यम से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियां मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन कक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होती हैं। आईएसीएसटी आकाश कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आकाश वेबसाइट और एंड्रॉइड और ऐप्पल दोनों प्लेटफार्मों के लिए समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आयोजित किया जाता है।

अपनी छात्रवृत्ति पहल के अलावा, एईएसएल रक्षा कर्मियों के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करके सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। आकाश शहीदों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 100% तक की छूट प्रदान करेगा। इसी प्रकार, रक्षा कर्मियों और आतंकवाद प्रभावित व्यक्तियों के बच्चों को उनके आईएसीएसटी स्कोर के अलावा 10% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

2014 से अब तक इस पहल से 75,000 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। आकाश ने हाल ही में जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 में अपनी सफलता का जश्न मनाया, जहां 41,263 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उल्लेखनीय उपलब्धियों में 4,198 छात्रों ने 95 और उससे अधिक का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया, जबकि 939 छात्रों ने 99 और उससे अधिक का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया। हैदराबाद के ऋषि शेखर शुक्ला ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया, करनाल के अभिराज सिंह, तिरुनेलवेली के श्री राम ए और हैदराबाद के विश्वनाथ के एस ने 99.99 का असाधारण परसेंटाइल हासिल किया। क्लासरूम कोर्स के छात्रों के अलावा, आकाश के डिजिटल कार्यक्रम के छात्रों ने जेईई मेन्स 2024 (सत्र-01) में जबरदस्त स्कोर किया, जिसमें रितम बनर्जी सहित टॉपर्स ने गणित में 100 के साथ 99.96 का प्रतिशत स्कोर प्राप्त किया, अरहा साहू ने रसायन विज्ञान में 100 के साथ 99.91 अंक प्राप्त किए, धृतिश्मान दत्ता 99.87 पर, हरीश कुमार 99.86 पर, रसायन विज्ञान में 100 प्रतिशत के साथ ईश्वरवंत 99.86 प्रतिशत पर, इशांत पटेल 99.85 प्रतिशत पर, सायन मंडल 99.82 पर, जेन जोन्स 99.78 पर, सृजन गुप्ता 99.74 दिलीपकुमार ए 99.70, रक्षित मोदी 99.67 सहित अन्य प्रभावशाली 26 छात्रों ने 99+ प्रतिशत एनटीए स्कोर हासिल किया। इसके अलावा, जेईई (एड) 2023 में, आकाश बायजूस के डिजिटल प्रोग्राम के छात्र मयंक सोनी ने एआईआर-26 (ओबीसी श्रेणी रैंक 2) हासिल की है, जिससे साबित होता है कि सीखने का डिजिटल तरीका वास्तव में शीर्ष रैंक के साथ भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं को क्रैक करने का एक शानदार समाधान है।

नीट यूजी परीक्षा 2023 में, आकाश के प्रभावशाली 1,06,870 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 17 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के टॉपर्स के रूप में उभरे। उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों में कौस्तव बाउरी ने एआईआर 03, ध्रुव आडवाणी ने एआईआर 05, सूर्य सिद्धार्थ नागराजन ने एआईआर 06, स्वयं शक्ति त्रिपाठी ने एआईआर 08 और पार्थ खंडेलवाल ने एआईआर 10 हासिल किया।

शेरघाटी में एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का सनसनी मामला सामने आया है।

दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र के गांव नीमा के रहने वाले एक महादलित परिवार से जुड़ा है। बता दे कि अर्जुन माझी के तकरीबन 14 वर्षीय पुत्री ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुबह होने पर घर के सदस्यों को घटना की जानकारी मिली, तब जाकर सूचना पुलिस को दिया और मौके पर पहुंची। औपचारिकता पूर करने के बाद यूडी मुकदमा दर्ज की गई है और आगे की हर बिंदु पर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।