ज्ञान भवन में संपन्न हुआ पांच दिवसीय होली मेला, अंतिम दिन लोगों ने की जमकर खरीदारी


पटना : बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित होली मेला - 2024 मंगलवार को स्थानीय ज्ञान भवन में संपन्न हुआ। 14 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक आयोजित इस मेले में बिहार सहित अन्य राज्यों के सैकड़ों महिला उधमियों ने हिस्सा लिया।

मेले के समापन के दिन पटनावासिओं ने जमकर खरीददारी की। एमएसएमई, सिडबी, नाबार्ड, बीआइए, रुबन अस्पताल और अटल इंक्यूबसं सेंटर के सहयोग से आयोजित इस मेले में 200 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए थे जिनकी कुल बिक्री 5 करोड़ रही। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने इस सफल आयोजन के लिए बिहार महिला उद्योग संघ को अपनी शुभकामनाएं दी।

वहीं बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि मेले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप 3 स्टॉल्स को आज पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है जिनमें सुष्मिता ( वाची बुटीक ) को पहला, प्रिया रंजन ( आर्टलेट ) को दूसरा और नलिनी शाह ( बिहार आर्ट क्रिएशन ) को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है की सरकार के सहयोग से महिलाएं आज उद्यम के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं और सशक्त हो रही हैं। ऐसे आयोजन से महिलाओं का हौसला बढ़ता है और वो बड़े स्तर पर अपने द्वारा तैयार किये हुए उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं। उषा झा ने कहा कि इस पांच दिवसीय मेले में लोगों की अच्छी भीड़ रही। लोगों ने इस मेले को अपना प्यार देकर इसे सफल बनाया है।

अगले वर्ष हम पुनः इस मेले का बड़े स्तर पर आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में एमएसएमई के सहायक निदेशक रविकांत, बिहार म्यूजियम के सहायक निदेशक अशोक सिन्हा, बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी, पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेसन स्टैंडिंग कमिटी के डॉ. आशीष, सिडबी के सीजीएम अनुभा प्रसाद, रुबन अस्पताल के निदेशक, अटल इंक्यूबसं सेंटर के निदेशक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार महिला उद्योग संघ से जुड़ी इंदु अग्रवाल, पूर्णिमा रॉय, किरण रंजन, इंदु महासेठ, सुजाता सिंह, अंकिता, मेनका सिन्हा, मिट्ठू दास गुप्ता, साधना, रीना चौधरी, अंकिता, शाम्भवि, अम्बिका आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कुमार रवि, आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्षता, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षता मंर हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

पटना : आज मंगलवार को कुमार रवि, आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम केन्द्रीय विद्यालय, कंकड़बाग की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी, पटना-सह-नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, पीएम केन्द्रीय विद्यालय, कंकड़बाग शीर्षत कपिल अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना संजय कुमार, शिक्षाविद रंजन कुमार, आर. के. डी. कॉलेज, पटना वि. वि., राजकुमार नाहर, सहायक निदेशक, दूरदर्शन पटना, डी. एन. मिश्र, संयुक्त सचिव योजना एवं विकास विभाग पटना, के. के. सिंह, कार्यपालक अभियंता CPWD एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। 

विद्यालय के प्राचार्य एम. पी. सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त के साथ ही समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, उपलब्धियों एवं विद्यालय विकास के लिए आवश्यक एजेंडा को पी. पी. टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसपर क्रमवार आयुक्त का निर्देशन तथा जिलाधिकारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया जिससे विद्यालय की प्रगति त्वरित गति से हो सके। इसमें विद्यार्थियों के लिए आवश्यक कमरों एवं सभागार का निर्माण, बालवाटिका के बच्चों के लिए कमरे एवं अन्य उपस्करों की व्यवस्था विषय पर चर्चा हुई। साथ ही विद्यालय द्वारा और अधिक गुणवतापूर्ण परीक्षा परिणाम लाने एवं अन्य दैनिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु आवश्यक विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। 

आयुक्त कुमार रवि एवं समिति के उपस्थित सदस्यों के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सार्थक विचार दिया गया। आयुक्त ने बच्चों के सम्यक विकास हेतु विभिन्न खेलों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।

पटना में बोले सिने अभिनेता व टीएमसी सांसद बिहारी बाबू : इंडी गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर हो चुका है सब सेट, जल्द होगा एलान

पटना : फिल्म अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज कोलकाता रवाना होने से पहले पटना में महागठबधंन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। 

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सब कुछ हो चुका है और जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा। वहीं उन्होंने पशुपति पारस के मामले कहा कि यह हमारा इशू नहीं है। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाला कहावत है। उन्होंने कहा हम तो सिर्फ तेल और तेल की धार देख रहे हैं। 

वहीं पशुपति पारस के बयान कि उनके साथ दगा हुआ है इस पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा उनका दृष्टिकोण है। साथ तो उन्होंने नरेंद्र मोदी का दिया था लेकिन इस मामले में मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा। यह उनके पार्टी के बीच का मामला है। 

उनकी पार्टी टीएमसी के द्वारा यह कहने पर कि सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में चुनाव हो। इस पर सांसद ने कहा कि ठीक ही कहा है। मेरा अपना ख्याल इस पर इलेक्शन कमीशन और साथ-साथ इलेक्ट्रोल बौनड में जो फ्रॉड सामने आया है। जिस तरह से लोगों को प्रताड़ना दी गई है सरकारी एजेंसी के जरिए। मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट इस बार अच्छी तरह से निगरानी कर रहा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

तेज प्रताप यादव ने फिर से की भविष्यवाणी, भाजपा इस बार खत्म

पटना : बिहार में NDA ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। लेकिन जो उम्मीद लगाए जा रहे थे कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अब पशुपति पारस ने बगावती तेवर अपनाते हुए केंद्रीय मंत्री पद से तो इस्तीफा दे ही दिया है और पटना पहुंचकर लालू यादव से मिलने की उनकी तैयारी हो रही है।

इस बीच लालू यादव के बड़े सुपुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा इस बार खत्म हो जाएगी।

तेज प्रताप यादव ने पशुपति पारस को लेकर कहा कि पशुपति पारस के साथ एनडीए में नाइंसाफी हुई है और वह अगर इधर आते हैं तो उनका हम स्वागत करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पशुपति कुमार पारस के एनडीए से अलग होने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा कसा तंज, कहा-विनाश काले विपरित बुद्धि

पटना : बीते सोमवार को एनडीए में बिहार के 40 सीटों का घटक दल के साथ बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में सबसे बड़ी बात यह रही कि एनडीए में शामिल और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई। 

सीट नहीं मिलने से नाराज आज पारस ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए एनडीए से आज नाता तोड़ लिया। 

इधर पारस के इस्तीफो को लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पारस पर तीखा तंज कसा है।  

श्री मिश्रा ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला पशुपति पारस का हाल है। एनडीए में पशुपति पारस को बहुत सम्मान दिया गया। केंद्रीय मंत्री तक बनाया गया, लेकिन उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। 

उन्होंने कहा है कि अति महत्वकांक्षा की बीमारी जिसे लग जाती है उसका यही हाल होता है। पशुपति पारस का चित अशांत है इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इतना तो कोई भी कह सकता है कि अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी वे मार रहे हैं। जिससे राजनीति में उनकी गतिशीलता समाप्त हो जाएगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट, सभी 40 सीटों पर जीत तय- सम्राट चौधरी

पटना: बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारा के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि एनडीए के कौन सा दल कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही धटक दलों के कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के तहत बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) 5, मांझी की पार्टी हम- 1 और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा लोकसभा की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

मगर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ेगा और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। बिहार की जनता पहले से ही एनडीए के पक्ष में वोट करने का मन बना चुकी है,क्योंकि उसे नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में परिवारवादी, भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। इंडी गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है। वह बिहार में जीरो पर आउट होगा।

पटना से मनीष

एलन पटना के ओपन सेशन में एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स और पेरेंट्स हुए शामिल

पटना : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना की ओर से पटना में सोमवार को रविन्द्र भवन, वीरचंद पटेल पथ में ओपन सेशन आयोजित किया गया। 

सेशन में करीब 1000 विद्यार्थियों व अभिभावक भी शामिल हुए। एलन पटना के मेंटोर, जोनल हेड एंव वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी ने बताया कि पटना में एलन की शुरुआत बिहार के स्टूडेंट्स के लिए वरदान है। 

बडी संख्या में विद्यार्थी यहां से देशभर में कोचिंग के लिए जाते हैं। खूब पैसे खर्च होते हैं। घर से दूर हो जाते हैं। लेकिन अब कोटा और देश के अन्य बड़े शहरो में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के जैसी तैयारी एलन पटना में हो सकेगी। 

एलन पटना आपको राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों को दी जाने वाली हर सुविधा प्रदान करेगा। एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देगा, जो आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी और आप अपना सपना पूरा करोगे। 

डॉ. योगी ने कहा कि एलन बेस्ट फैकल्टीज और बेस्ट संसाधन के लिए जाना जाता है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की एलन कोटा की तरह ही पटना में बेस्ट फैकल्टीज आपको पढाने के लिए उपलब्ध रहेंगी।

पटना से मनीष

जदयू में शामिल हुई लवली आनंद, जदयू सांसद ललन सिंह और विजय चौधरी ने दिलाई सदस्यता

पटना: जदयू में शामिल हुई लवली आनंद जदयू सांसद ललन सिंह और विजय चौधरी ने लवली आनंद को सदस्यता दिलाई।

 लवली आनंद ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि अपने घर मेरी वापसी हुई है बहुत मेहनत कर से हम जदयू के लिए काम करेंगे।

 वहीं आरजेडी पर तंज करते हुए कहा कि वह लोग हमें अपना नहीं समझते हैं वह लोग हमारे समाज को गाली देते हैं हम लोग सभी को लेकर चलते हैं हम सीएम नीतीश कुमार से प्रभावित होकर नीतीश कुमार के साथ आए हैं। और हम पार्टी में कम में कदम मिलाकर साथ चलेंगे हम अकेले नहीं आए हैं पूरा आनंद परिवार आज जदयू में शामिल हो रहा है।

पटना से मनीष

ब्रेकिंग: एनडीए में सीटों का हुआ बटवारा, पढ़िए किसे मिली कहा से दावेदारी

एनडीए में सीटों की बटवारा तय हो गई है। 

जदयू – नवादा वाल्मीकि नगर झंझारपुर सुपौल किशनगंज कटिहार पूर्णिया मधेपुरा गोपालगंज सिवान भागलपुर बांका मुंगेर नालंदा जहानाबाद और शिवहर

लोग जनशक्ति पार्टी–वैशाली हाजीपुर समस्तीपुर खगड़िया और जमुई 

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा–गया 

 

बीजेपी-

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजीयारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम।

ब्रेकिंग: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हुआ समझौता

पटना: एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है। इसके अनुसार निम्न सीटों की संख्या विभाजित हुई है–

बीजेपी 17 

जदयू 16 

लोजपा रामविलास 5

उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक 

और मांझी की पार्टी एक सीट पर लड़ेगी चुनाव