आजमगढ़ : गेट परीक्षा में बीएचयू के छात्र गौरव राय ने बढ़ाया जनपद का मान

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। आई आई टी में दाखिले के लिए कराई गई जाने वाली गेट( ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)2024 में बीएचयू के छात्र गौरव राय बिन्नी ने सामाजिक विज्ञान विषय से पूरे भारतवर्ष में 38 वां स्थान प्राप्त किया है। 

इस बार गेट की परीक्षा की जिम्मेदारी आईआई एम के बेंगलुरु के पास थी। इसी वर्ष फरवरी में हुई परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे । शनिवार को देर रात परिणाम जारी होने के बाद हर कोई एक दूसरे के रैंक की जानकारी लेने में लगे रहे। मूल रूप से आजमगढ़ जिले निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर ब्लाक के खुटौली गांव निवासी गौरव राय ने गेट 2024 ओवरऑल इंडिया में 38 वां स्थान प्राप्त किया है।

 इनके पिता श्रीकांत राय किसान है । तथा माता नीलिमा राय गृहिणी है। गौरव ने हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा राष्ट्रीय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तहबरपुर से उत्तीर्ण करने के बाद बीए ऑनर्स बीएचयू से उत्तीर्ण की। इसके बाद एम ए सामाजिक विज्ञान विषय से कर रहे हैं।

 गौरव राय के सफलता से क्षेत्र में लोगों में खुशी है। उनकी सफलता पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज, प्रधान विशाल राय सन्नी, अजय राय, संतोष उपाध्याय ,संजय राय, भोलानाथ राय ,राज बहादुर राय, मनीष राय भोलू यादव, भाजपा जिला मंत्री संतोष गौड़, दुर्गा प्रसाद चौवे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

आजमगढ़ : पुष्कर मिश्रा बने भाजपा युवा मोर्चा लालगंज के जिलाध्यक्ष

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज का जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र को मनोनीत किया। पुष्कर मिश्र वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने वार्ता के क्रम में बताया कि पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि पुष्कर मिश्र के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने से युवा मोर्चा और शसक्त होगा।

पूरे जिले में युवा मोर्चा का संगठन और मजबूत होगा।युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साहित है। उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पुष्कर मिश्र ने कहा कि कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताकर उन्हें जिम्मेदारी दी है। वह उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के योग्य मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी से निभाने को अग्रसर रहूंगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,जिला महामंत्री युवा मोर्चा समर सिंह,अंकुर राय,केशव सिंह,राज सिंह,आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश प्रभारी बने विवेकानंद पांडेय

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संगठन) उत्तर प्रदेश इकाई को सक्रियता प्रदान करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वॉचस्पति ने आजमगढ़ जनपद के डीहपुर निवासी विवेकानंद पांडेय को आजमगढ़ जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के रूप में उत्तर प्रदेश का प्रभारी मनोनीत किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए इस निर्णय से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजय कुमार पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों ने पांडेय को बधाई एवं शुभकामना दिया।

*हरिऔध की पुर्णतिथि पर भाजपा नेताओं ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण किया*

के एम उपाध्याय

आजमगढ- निजामाबाद में भाजपा नेताओं ने अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी कि मूर्ति पर साफ सफाई कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके पुर्णतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला मंत्री लालगंज संतोष कुमार गौड़ ने किया और संचालन मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण कुमार सिंह ने किया।

संतोष कुमार गौड़ ने कहा कि निजामाबाद कस्बे के निवासी अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ का जन्म उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले के निज़ामाबाद में 1865 ई० में हुआ था। उनकी शिक्षा-दीक्षा घर पर ही हुई जहाँ उन्होंने उर्दू, संस्कृत, फ़ारसी, बांग्ला और अंग्रेज़ी भाषा और साहित्य का अध्ययन किया था। उनके कार्य-जीवन का आरंभ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में हुआ और बाद में क़ानूनगो के रूप में भी कार्य किया। इसके बाद फिर उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अवैतनिक प्राध्यापक के रूप में सेवा दी।

उनकी प्रतिष्ठा खड़ी बोली को काव्य-भाषा के रूप में स्थापित करने वाले प्रमुख कवियों के रूप में है और इस क्रम में उनकी कृति ‘प्रिय प्रवास’ को खड़ी बोली का पहला महाकाव्य कहा जाता है। यही कृति उनकी सर्वाधिक प्रसिद्धि का भी कारण है। हिंदी के तीन युगों—भारतेंदु युग, द्विवेदी युग और छायावादी युग—में विस्तृत उनका रचनात्मक योगदान उन्हें हिंदी कविता के आधार-स्तंभों में से एक के रूप में स्थान दिलाता है। इस अवसर पर संतोष कुमार गौड़ प्रवीण कुमार सिंह गगन कश्यप वीरेन्द्र नाथ मिश्र डॉक्टर शहनवाज आदि लोग उपस्थित थे।

*तहसील समाधान दिवस में आये 24 मामलो में से 4 का निस्तारण, इटकोहिया में कचरा घर बनाये जाने की ग्रामीणों ने की शिकायत*

मीना यादव

आजमगढ़ - उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 प्रकरण आए जिसमें सिर्फ 4 मामलों का निस्तारण किया गया । वही फूलपुर नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर कचरा घर पवई ब्लाक के इटकोहिया गांव में बनवाये जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस शिकायती पत्र देकर कचरा घर न बनाये जाने की मांग किया है ।

तत्काल निस्तारण उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह के देखरेख में किया गया । उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया ।

तहसील दिवस में कुल 24 मामले आये ,जिसमे 4 मामलो का निस्तारण किया गया ।

फूलपुर नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर कचरा घर पवई ब्लाक के इटकोहिया गांव में बनवाये जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस शिकायती पत्र देकर कचरा घर न बनाये जाने की मांग किया है। इटकोहिया गांव के प्रमोद कुमार यादव ,धरमु ,सुनील यादव ,विनोद यादव , राहुल, चन्द्रेश ,इन्द्रेश ,चन्द्रशेखर यादव आदि का कहना है कि इटकोहिया गांव पवई ब्लाक में पड़ता है ,और नगरपंचायत का कचरा घर को गांव के मध्य में बनाया जा रहा है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां और प्रदूषण फैलेगा । ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर कचरा घर न बनाये जाने की मांग किया है ।

फूलपुर तहसील के इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह,बीडीओ पवई इशरत रुमील, एसडीओ विद्युत विभाग विनोद कुमार यादव ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , राजेश पांडेय ,कानूनगो अशोक सिंह, नगर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र , बिक्रम कुमार , खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ,इन्द्रेश कुमार यादव समेत अन्य लोग रहे।

*आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक, पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- लोक सभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक शनिवार को किया गया । इस दौरान पीस कमेटी में लोगों को आचार संहिता का पालन करने और त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने को लेकर को लेकर अपील उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।

उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया गया ।

उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह में प्रधानों , सम्भ्रान्त व्यक्तियों से कहा कि लोकसभा का चुनाव कराने के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है । सभी लोग आचार संहिता का पालन करें ,और शांतिपूर्वक लोक सभा के चुनाव को सम्पन्न कराने में सहयोग करें । होली का त्योहार भी हैं । इसमे राजनैतिक रंग देने की कोशिश न करें । शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनावे । रमजान के महीना भी चल रहा है । ऐसी स्थिति में शान्ति बनाये रखे ।

फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया से सावधान रहें । किसी भी ढंग की टिप्पणी से बचे । कोई भी भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट हो तो उस पर ध्यान न दे । कही भी कोई दिक्कत होती है ,तत्काल अवगत करावे ।

कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी है । आचार का उलंघन न करें ,अगर कोई करते हुए पाया जाता है तो कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित होगा। कही भी कोई भी दिक्कत हो पुलिस को तत्काल सूचना दे।

इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ,पुलिस चौकी प्रभारी अम्बारी रज्जन द्विवेदी , जय प्रकाश पाण्डेय ,अरबिंद यादव ,प्रदीप कुमार ,अजय जायसवाल ,प्रधान अमित जायसवाल ,फरहान ,सरवर आलम आदि लोग रहे।

*भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक में सौंपी गयी जिम्मेदारी*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़ - भारतीय जनता पार्टी विधानसभा निजामाबाद चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लालगंज लोकसभा में पड़ने वाले विधानसभा निजामाबाद की भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक तहबरपुुुुर बाजार में में हुई। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय रहें। उन्होंने ने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। पायदान के सबसे निचले तबके के लोगों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

पूर्व जिलाध्यक्ष व लालगंज लोकसभा के संयोजक विनोद कुमार राय ने कहा कि सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल बौखला गए हैं। और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। किन्तु जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं हैं। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमें गांव गांव जाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने की जरूरत है।रमाकांत मिश्रा, लोकसभा लाल ग़ंज के प्रभारी डाक्टर मुराहु राजभर, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव संचालन जिला मंत्री संयोजक संतोष गौड़ ने किया।

इस अवसर पर भाजपा तहबरपुुुुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज ,मनोज कुमार यादव, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रत्न गुप्ता, बलवंत यादव, अजय यादव, अजय राय, श्रीकांत राय,शतीश उपाध्याय, मोती राय, ओमकार नाथ पांडेय, खदेरु राय, विजय बहादुर भारती, उज्जवल पाठक , संजय राय ,लाल चंद यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया पवई में किया पदभार ग्रहण ,शिक्षको ने किया स्वागत*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने पद भार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पवई शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना , कायाकल्प योजना को 19 पैरामीटर पर विद्यालयों को संतृप्त करना और विद्यालयों को 2025 तक निपुण बनाना लक्ष्य रहेगा। शासन के मंसानुसार कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर राजेश यादव, राम पाल यादव ,लालधारी यादव,हरिप्रसाद सिंह,अवनीश यादव ,देवेंद्र सिंह,राजेन्द्र कन्नौजिया,शेषमणि यादव आदि ने नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

*गेहूं खेत में मिला शव,विरोध में परिजनों ने सड़क किया जाम*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- कप्तानगंज कस्बा स्थित पुरानी बाजार निवासी किशोर का शव बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गीपुर गांव में 12मार्च को गेहूं के खेत में मिली बसखारी थाना की पुलिस लाश को पीएम कराकर फोटो को वायरल कर दी ।16 मार्च को सुबह जब लापता किशोर की मां प्रमिला कप्तानगंज थाने में पहुंची और थाने पर तैनात एसआई अनिल कुमार पाठक से अपने लापता बेटे के बारे सूचना लेनी चाही तो एसआई ने गोल मटोल ज़बाब दिया इस पर लापता किशोर की मां प्रमिला देवी ने कहा कि अब यहां से इन्साफ नहीं मिलेगी ऊपर जाना पड़ेगा।इस पर एसआई ने बुलाकर मोबाईल पर वायरल मैसेज को दिखाया तो कपड़े से पहचान हुईं। शव को लेने के लिए थाना प्रभारी कप्तानगंज संजय कुमार पाल व ग्रामीण अंबेडकर नगर के लिए रवाना हो गये

जानकारी के मुताबिक संजू उर्फ गंजू 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेश कस्बा स्थित पुरानी बाजार निवासी 11मार्च को दोपहर में अपनी मां प्रमिला देवी से यह कहकर निकला कि मुहल्ले में कबाड़ा बेचने व खरीदने वाले के लड़के के साथ बसखारी जा रहा हूं लेकिन जब देर रात तक नहीं आया तो कबाड़ वाले ने कहा कि हमें नहीं मालूम इस पर मां ने 14 मार्च को थाने में लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन थाने में मां ने कई बार बेटे की सुराक के लिए चक्कर लगाया लेकिन हर बार आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता था। इस पर मां ने एसपी से गुहार लगाने की बात कही इस पर एसआई ने बुलाकर अपने पर वायरल फोटो को दिखाया इस पर मां ने कपड़े से पहचान की ।मृतक के पिता का मौत 5 वर्ष पहले हो चुकी दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था मौक़े पर पहुंचे सीओ ने मृतक की मां को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।

*उसुरकुढ़वा गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने लगाई एस डी एम से न्याय की गुहार, विपक्षी दे रहे जान से मारने की धमकी*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- महराजगंज निवासी बिरेंद्र यादव पुत्र लालसा यादव ने बताया कि मेरे भाई व मेरे बीच आज कई वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा है। मेरे भाई रामानंद एक शातिर बदमाश है। जिनके उपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके द्वारा मुझे जान से मारने पीटने की धमकी लगातार दी जा रही है।

मेरे द्वारा कई बार जिम्मेदार लोगों से शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने आज एस डी एम बूढ़नपुर को शिकायती पत्र दिया गया। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि इसकी जांच के लिए हल्का लेखपाल को दिया गया है। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।