साहिबगंज:- झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड संयुक्त रासायनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित।
साहिबगंज:- झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड संयुक्त रासायनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित।
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आयोजन की तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन उपायुक्त साहेबगंज हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार , साहेबगंज में किया गया।
उपायुक्त, साहेबगंज उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि साहेबगंज जिला में 17 मार्च , 2024 को होने वाले जेपीएससी परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी । परीक्षा के लिए कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 3768 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे ।
उन्होंने बताया की परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रो में बैठने की व्यवस्था के साथ ही पीने के पानी, प्रकाश, पंखा एवं शौचालय सुविधा की समुचित व्यवस्था
परीक्षार्थियों की संख्या से दो गुणांक में की गई है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हॉल एवं कमरों में सीसीटीवी कैमरा की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरा का वीडियो सीडी के माध्यम से केंद्राधीक्षक समर्पित करेंगे।
केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर सभी कमरों में वीक्षक को प्रतिनियुक्ति कराई जाए।
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी फोन ,डिजिटल वॉच किसी भी प्रकार की कागज चीट लेकर परीक्षा केंद्र में ना आए । इसकी जांच पूर्ण रूप से की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा,अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सभी उड़नदस्ता दंडाधिकारी,सभी जोनल दंडाधिकारी , स्टेटिक दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।
Mar 17 2024, 21:23