पटना डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने दानापुर के बीएस कॉलेज में बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव के लिए अब इंतेजार की घड़ी खत्म हो गई है। पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। दिन, तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है। इसको लेकर रविवार को पटना डीएम शीर्षक कपिल अशोक दानापुर के बीएस कॉलेज में बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कालेज परिसर में वहां वाहन की रख रखाव की जगह का भी निरीक्षण किया। दानापुर अनुमंडल के मनेर विधानसभा और दानापुर विधानसभा का बीएस कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।
व्यावसायिक शिक्षा केंद्र में मनेर विधानसभा का स्पेस सेंटर बनाया जाएगा वही रूम नंबर 16, 17 और 18 में दानापुर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। इस दौरान एसडीओ दानापुर को चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए सजग रहने को निर्देश दिया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस नोट जारी किया गया है। उसी के मद्देनजर आज दानापुर बीएस कॉलेज में डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे है। बीएस कॉलेज में मनेर विधानसभा और दानापुर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
यहां पर इसको लेकर पुलिंग पार्टी की व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम, ईवीएम की रख रखाव, वाहन की रख रखाव, सुरक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान दानापुर एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह, दानापुर डीसीएलआर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सीओ चंदन कुमार, बीडीओ विभशेष आनंद, कमल रंजन के साथ अन्य पदाअधिकारी मौजूद रहे।
Mar 17 2024, 17:27