लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा बिहार चुनाव आयोग, सभी राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
डेस्क : देश में लोकसभा चुनाव-2024 की तिथि का एलान हो गया। बीते शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा इसका एलान किया गया। इसबार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। वहीं चुनाव की तिथि का एलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
इधर बिहार निर्वाचन आयोग भी स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है। इसी कड़ी में आज बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा आल पार्टी मीटिंग बुलाई गई। जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक के दौरान तमाम दलों के नेताओं ने मतदान को हिंसा मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने और मतदान केन्द्रों पर मुलभुत सुविधा देने की बातें की। वहीं राजद और सीपीएम के नेताओं ने पोस्ट वॉलेट की मतगणना पहले करने की मांग की।
वहीं निर्वाचन आयोग ने भी जो पार्टियों के लिए गाइडलाइन है उससे तमाम दलों के नेताओं को अवगत कराया।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 17 2024, 15:58