पटना पहुंची कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीता रंजन, केन्द्र की एनडीए सरकार पर जमकर बरसी
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं पक्ष और विपक्ष की ओर से एक-दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला फिर जोर पकड़ लिया है।
इसी कड़ी में आज पटना में कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद रंजीता रंजन पटना पहुंची। जहां उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधी।
उन्होंने कहा कि बिहार में हम एनडीए को अच्छी तरह से हराएंगे। पूरे देश में भाजपा के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। जो इलेक्टोरल बॉन्ड कंपनियों ने दिया है उसमे से कई कंपनी पर ईडी सीबीआई के छापे पड़े है।
पशुपति पारस के कांग्रेस में स्वागत पर कहा एनडीए में उठापटक पहले भी थी उसका खामियाजा भुगतना करेगा। 2-4 सीट जो आने वाली थी वो भी अब नही आयेगी। किसी के आने नही आने का तय आलाकमान करेगा। बिहार में सीट शेयरिंग पर बोलीं कि 12-15 सीटों की उम्मीद है।
राहुल गांधी ने ईवीएम पर सवाल खड़ा किया है के सवाल पर रंजीता रंजन ने कहा कि विपक्ष लगातार इस पर सवाल कर रहा है।भाजपा वाले 56इंच का सीना तान के कहे की हम बैलेट पेपर से चुनाव लड़ेंगे। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में घोटाला हुआ। अगर ईवीएम होता तो वहा भाजपा वाले घोटाला कर चुके होते।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 17 2024, 10:31