बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बड़ा दावा, इस लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को 400 के पार की गारंटी पहले ही दे दी है

पटना : आज चुनाव आयोग द्वारा दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव की तिथि का एलान होना है। इधर बीजेपी ने इसबार चुनाव में 400 से पार की सीट पर जीत हासिल होने का दावा कर रही है। 

इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का भी बड़ा बयान सामने आया है। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चुनाव का घोषणा होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा चुनावी मोड में ही रहते है और पूरी तरह तैयार हैं ।देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है और जनता ने भी 400 पार की गारंटी दे दी है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसका क्या भविष्य होने वाला है यह जनता ने पहले ही तय कर रखा है टूट फूट की शिकार महागठबंधन का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है चाहे ममता हो चाहे अखिलेश या चाहे खड़ेगे हो सबके राह अलग-अलग है अपने को सूरमा भोपाली कहने वाले लालू यादव भी अलग-थलग पड़े हुए है और बिहार में उसे भी कांग्रेस पार्टी की कोई अस्तित्व नहीं है।

कहा कि रही भाजपा की बात तो यह ओकार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमेशा भाजपा कार्यकर्ता चुनावी मोड में रहते हैं और पूरी तरह से तैयार हैऔर और देश की जनता भी चारों तरफ कमल खिलाने को तैयार है देश की जनता नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है और देश को मानचित्र पर आगे बढ़ाना है देश का विकास करना है तो नरेंद्र मोदी का रहना जरूरी है और यही संकल्प सकार भी होने वाला है। 

पटना से मनीष प्रसाद

राजभवन की सख्ती के बाद बैकफुट पर शिक्षा विभाग, ACS द्वारा बुलाई गई बैठक टली

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर बुलाई गई बैठक टल गई है। 

आज 12:00 दिन में यह बैठक बुलाई गई थी। लेकिन राज भवन के द्वारा किसी भी कुलपति और पदाधिकारी की इस बैठक में भाग लेने पर रोक लगाई जाने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग बैक फुट पर चला गया है और बैठक को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। 

इससे पहले शिक्षा विभाग 28 फरवरी को भी बैठक बुला चुका था। लेकिन कोई भी कुलपति भाग नहीं ले पाए थे। 

जिसके बाद शिक्षा विभाग ने फिर आज 15 मार्च को बैठक बुलाई थी। लेकिन आज भी सभी कुलपति के बैठक में भाग लेने पर राजभवन ने रोक लगा दिया था।

पटना से मनीष प्रसाद

पूर्वी भारत के लिए नीतिगत अनुसंधान करने की जरूरत : डॉ. बी. पी. भट्ट


संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. बी. पी. भट्ट एवं प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने 13 मार्च, 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का दौरा किया और वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में अनुसंधान संबन्धित समस्याओंऔर संभावित समाधानों पर प्रकाश डाला। डॉ. भट्ट ने नीतिगत अनुसंधान मुद्दों के महत्व को रेखांकित किया। इसके अतिरिक्त उन्होने धान-परती क्षेत्रों के प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदु साझा किए। उन्होंने इन क्षेत्रों के लिए मानचित्र तैयार करने, अलग-अलग नमी के तनाव के स्तर पर विशेष ध्यान देने और उन्हें विभिन्न फसलों के महत्वपूर्ण चरणों के साथ संबंधित करने का सुझाव दिया। इसके अलावा, उन्होंने चारा उत्पादन बढ़ाने के लिए धान-परती क्षेत्रों में शुष्क और अर्ध-शुष्क चारा फसल प्रजातियों की खेती को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया। कृषि वानिकी हस्तक्षेपों को प्रोत्साहित करने के लिए, डॉ. भट्ट ने बहुमंजिला फसल प्रणालियों को अपनाने पर बल दिया।

संस्थान की दृश्यता बढ़ाने हेतु डॉ. बी.पी. भट्ट ने संस्थान द्वारा जारी सभी अनुशंसित किस्मों की मैपिंग करने की राय दी। उन्होंने यह भी सलाह दी कि वैज्ञानिकों को प्रक्षेत्र दौरे के समय नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने में किसानों की असमर्थता व चुनौतियों को समझने के लिए किसानों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ना चाहिए।

इससे पूर्व, कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने पूर्व निदेशक डॉ. बी.पी. भट्ट का स्वागत किया तथा संस्थान की वर्तमान अनुसंधान गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया । इस बैठक में डॉ. संजीव कुमार, प्रमुख, फसल अनुसंधान प्रभाग, डॉ. ए.के. उपाध्याय, प्रमुख, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग और डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रमुख, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग तथा संस्थान के अन्य वैज्ञानिकगण भी उपस्थित थे।

CAA पर बोले राजद राज्य सभा सांसद मनोज झा, संविधान समवत नही है यह कानून

पटना : CAA को लेकर राजनीती जारी है। विपक्ष द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी मे राजद कै

के राज्य सभा सांसद मनोज झा का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएए के मामले पर मनोज झा ने कहा कि यह कानून 2019 के दिसंबर में सदन से पारित हुआ। हमारी पार्टी को अपनी ओर से जो कहना था सो कहा। यह कानून संविधान समवत नहीं है। संविधान में धर्म के आधार पर भेद भाव नहीं होना चाहिए। 

कहा कि श्रीलंका के तमिल हिंदुओं ने क्या बिगाड़ा है। साढ़े 4 साल बाद केंद्र सरकार जागी क्योंकि रोजगार पर कुछ बोल नहीं सकते।बिहार में तेजस्वी ने लंबी लकीर खींच दी बच्चा बच्चा कहता है नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव। पूरे देश में नौकरी के लिए हाहाकार मचा है।

वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बोले बहुत जल्द हो जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : पटना के सिविल कोर्ट परिसर स्थित ट्रांसफार्मर हुआ ब्लास्ट, 1 वकील की जिंदा जलकर मौत 3 घायल

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा हुआ है। कोर्ट परिसर स्थित एक ट्रांसफर्मर मे हुए ब्लास्ट मे एक वकील की मौत हो गई है। वही 3 घायल हुए है।

बताया जा रहा है कि आज बुधवार को तकरीबन 1.30 बजे पटना के सिविल कोर्ट मे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,जब अचानक कोर्ट के अंदर गेट नंबर 3 पर बड़ा धमाका हुआ। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हर कोई धमाके की वजह जानने के बजाए जान बचाने की जद्दोजहद में भागने लगे।

लेकिन हादसे की चपेट में तीन वकील आ गए। जिसमें एक वकील की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पटना के सिविल कोर्ट में धमाके की आवाज ट्रांसफार्मर विस्फोट से हुई। जिसमें वकील दवेंद्र कुमार (50 वर्ष) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 2 और वकील घायल हैं, जिसमें एक की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है।

घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का आलम है। घटना की सूचना मिलते ही तमाम वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और तफ्तीश जारी है।

सबसे बड़ा सवाल कि ये महज एक हादसा या लापरवाही का नतीजा है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना के पाटलीपुत्रा रेलवे स्टेशन पर बढी यात्री सुविधा, सांसद रामकृपाल यादव ने नव निर्मित वेटिंग हॉल का किया उद्घाटन

पटना : केन्द्र सरकार द्वारा लगातार रेलवे की व्यवस्था में सुधार और यात्रियों सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। पूरे देश समेत बिहार को बीते कुछ दिनों में वंदे भारत समेत कई नई ट्रेने और कई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देते हुए यात्रियों को सहुलियत प्रदान की गई है। 

इसी कड़ी में आज पटना के रेल यात्रियों को एक और सुविधना मिली है। राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्रा जंक्शन पर आज से यात्रियों को वेटिंग हॉल की सुविधा मिलने लगी है। 

जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के लिये बना प्रतिक्षालय का आज पाटलिपुत्रा सांसद ने उद्धघाटन किया हैं। डेढ़ करोड़ की लागत से बना यह प्रतिक्षालय आज से यात्रियों के लिए समर्पित कर दिया गया। 

इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किये गये विकास कार्य की बखान करते हुए मोदी के गारंटी की पर विशेष चर्चा किए।

पटना से मनीष प्रसाद

CAA का विरोध करने वालों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया मानवता विरोधी, चिराग पासवान की नाराजगी को लेकर कही यह बात

पटना : केन्द्र सरकार द्वारा सीएए लागू किये जाने के बाद इसपर सियासत तेज हो गई है। सत्ता पक्ष जहां इसे स्वागत योग्य कदम और देश के बंटवारे नागरिकता का द्वंश झेल रहे लोगों के लिए मरहम बताया है। वहीं विपक्ष द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। 

इधर विपक्ष के इस विरोध पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, उनकी मानवता खत्म हो गई है। वे वोट की लालच और तुष्टिकरण के कारण विरोध कर रहे हैं। सत्ता के लालच में लोग विरोध कर रहे हैं। सभी राज्यों में इस कानून को लागू किया जाएगा।

वही चिराग पासवान को लेकर एनडीए मे चल रहे उठा-पटक के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए इन्टैक्ट है। चिराग पासवान नाराज नहीं है। कोई खटपट नहीं है। बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा। 

वहीं तेजस्वी और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और तेजस्वी क्या बोलेंगे। जो लोग परिवारवाद की पार्टी है। राजद के जारी किए गए वीडियो पर नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव के कारनामाओं को पूरा बिहार जानता है। लोगों पर अत्याचार किया गया। विधि-व्यवस्था चौपट हुई। जिसके कारण नीतीश जी उनको छोड़कर एनडीए में आना पड़ा। परिवारवाद के युवराज क्या 17 महीने का वीडियो जारी करेंगे। 17 महीने केवल लूट-खसोट हुआ था,सीएम नीतीश कुमार इनके कारनामों से त्रस्त हो गए थे।

पटना से मनीष प्रसाद

14 मार्च वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर पाटलिपुत्रा नेशनल किडनी फांडेशन के द्वारा कार्यक्रम का होगा आयोजन

पटना : राजधानी में वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस बात की जानकारी देते हुए डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि देश और राज्य में किडनी संबंधित बीमारी काफी संख्या में बढ़ रही है लोग जागरूकता के अभाव में किडनी की रोग से ग्रसित हो रहे हैं।

लोगों को बीमारी से बचने के लिए 14 मार्च को जागरूकता मार्च का आयोजन होगा। आशियाना से रामनगरी मोड़ यह मार्च होगा।

वही 17 मार्च को विशेष कार्यक्रम का आयोजन पाटलिपुत्रा नेशनल किडनी फांडेशन के द्वारा किया जायेगा। जिसमे उप मुख्यवमंत्री सम्राट चौधरी शामिल होगे।

वही चिकित्स्कों ने बताया कि किडनी से रोगो के लिए समय समय पर जाँच जरूरी होता है। जिससे की बड़ी बीमारियों से बचा जा सके।

पटना से मनीष प्रसाद

CAA पर शुरु हुई सियासत, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने सवाल उठाते हुए कही यह बात

पटना : बीते सोमवार को केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे देश में सीएए को लागू कर दिया। इधर केन्द्र सरकार के इस फैसले पर राजनीति शुरु हो गई है। बीजेपी ने जहां इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं विपक्ष द्वारा इसपर सवाल खड़े किए जाने लगे है।

आज सीएए लागू होने पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आप समझ लीजिए कैसे समय में सी ए ए लाया गया है। उन्होंने कहा कि उस कानून को पढ़िए जिसमें लिखा है कि हम मुसलमान को नागरिकता नहीं देंगे।

कहा कि हमारा संविधान क्या कहता है। संविधान में धर्मनिरपेक्षता और प्रजातंत्र सबसे पहले है। ऐसे इस पूरे कानून का मतलब ही क्या है यह आप समझ जाइए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कानून लाया गया है इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस कानून को लाने का मकसद क्या है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में आखिर प्रधानमंत्री क्यों नहीं गए और एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

देश में सीसीए लागू होने पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने किया स्वागत, कहा-यह मोदी की गारंटी है

पटना : बीते सोमवार को केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे देश में सीसीए को लागू कर दिया। इधर केन्द्र सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है। 

बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने केन्द्र सरकार के इस फैसले पर कहा है कि यह पीएम मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने नागरिक संशोधन विधेयक को देशभर में लागू करके बता दिया की एनडीए सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। मोदी सरकार है तो मुमकिन है। 

श्री मिश्रा ने कहा है कि इस नियम लागू होने के बाद जो लोग बांग्ला देश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे केवल उन्हें ही केंद्र सरकार द्वारा भारतीय संविधान नागरिकता दी जाएगी। इससे पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू सिख पारसी बौद्ध लोगों एक नया और खुशहाल जिंदगी शुरू होगी। वास्तव में उनके जीवन का कायाकल्प हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इस फैसले से जहां इन लोगों में एक तरफ खुशी की माहौल है तो वहीं तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले विपक्षी दलों के आकाओं की नींद उड़ गई है।