समारोह पूर्वक मनाया गया मान्यवर कांशीराम की जयंती

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। शुक्रवार को डॉक्टर अम्बेडकर पुस्तकालय अतापुर जनईगंज बाजार में सामाजिक कार्यक्रम की पाठशाला के बैनर तले बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने गुरु रविदास, मान्यवर कांशीराम तथा अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात मान्यवर कांशीराम जी का जीवन परिचय एवं उनका जीवन संघर्ष,द्वन्दात्मक भौतिकवाद क्अंया है। द्वंद्व क्या है। अंतर विरोध क्सेरम है,अंतर विरोध को कैसे हल किया जा सकता है। पर सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसपर वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की। सेमिनार में मुख्य अतिथि लौहर यादव व विशिष्ट अतिथि एकादशी यादव रहे। बतौर मुख्य अतिथि लौहर यादव ने कहा कि कार्लमार्क्स ने भौतिक जगत मेंन पदार्थ के माध्यम से द्वंद का विश्लेषण किया।

इस आधार पर मार्क्स ने कहा कि दुनियां में दो ही वर्ग हैं एक गरीब और दूसरा अमीर।चंद मुट्ठीभर अमीरों ने हजारों साल से दुनियां को गुलाम बनाये रखा।इसमें दलितों वंचितों और अश्पृश्यता के आधार पर भेदभाव किया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री जितेंद हरि पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि भारत मे जाति, धर्म और अंतर्विरोध के चलते ही डॉ भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांसीराम जैसे लोगों का जन्म हुआ।

उन्होंने ने कहा कि मान्यवर कांसीराम के मिसन के अधूरे सपनों को पूरा करना दलितों,पिछडो और समाज के वंचित तबकों की जिम्मेदारी और जबाबदेही है।वरिष्ठ पत्रकार राम जतन चौहान ने कहा कमोवेश सभी पार्टियों का चरित्र एक जैसा है। हमें व्यक्ति नहीं व्यवस्था बदलने की जरूरत है।

नंदलाल, ज्वाला प्रसाद, शेर बहादुर,सत्यनारायण, महेंद्र,मंगेश कुमार भारती , कमला सिंह तरकस आदि ने अपने विचार व्यक्त। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यक्रम की पाठशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र सेनानी व संचालन मास्टर द्वारिका प्रसाद ने किया। लोक गीत गायिका नीलम निहारिका ने गीत के माध्यम से लोगों को खूब रिझाया।

इस अवसर पर डाक्टर प्रभात, राजकुमार, आद्या शंकर चौहान,रामभरत, तीर्थ राज रीना देवी, अर्चना, राजदेव , सुरेन्द्र कुमार,डा बाबू राम,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन ,चैंपियन रही अंजली

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया । 25 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह की चैंपियन अंजली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रही।

खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को 200 मीटर दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद ,रस्सी कूद, कुर्सी दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नमिता पाल ,द्वितीय स्थान अमीनी, तृतीय स्थान पारुल यादव रही , जबकि 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रीति यादव ,द्वितीय स्थान रुश्मा यादव ने प्राप्त किया।

क्रीडा महोत्सव के समापन सत्र के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

प्राचार्या ने कहा कि खेल कूद हमें संयम, नैतिकता की शिक्षा देता है ।भारत आज खेल के दम पर ही अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहा है ।उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी है ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे विजय कुमार शुक्ला ने खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि खेल कूद हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है । इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है।

25 वे वार्षिक क्रीड़ा समारोह की चैंपियन बीए द्वितीय की छात्रा अंजली छात्रा इस वर्ष की चैंपियन रही।

क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर पूजा मौर्य ने को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर डॉ नन्दलाल चौरसिया , सुशील त्रिपाठी, डॉ अनिल कुमार यादव ,डॉ अरबिंद ,डॉ अशोक,डॉ रानी राय ,डॉ प्रगति दुबे आदि लोग रहे ।

आजमगढ़:बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका पर संवाद

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल पर बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम आये हुवे सभी अतिथियों को तिलक लगाकर व गुलाब को फूल भेंटकर स्वागत किया गया ततपश्चात विशिष्ट अतिथि हिना देसाई के साथ ही डॉ मनीषा मिश्रा, अमितलता सिंह, अनामिका पालीवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा, डॉ पूनम सिंह, डॉ पूनम तिवारी, अनीता द्विवेदी, आशा सिंह, विभा पाण्डेय आदि ने दीप प्रज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित मात्रशक्तियो ने अपने-अपने विचार ब्यक्त किया जिसमें आशा सिंह वरिष्ठ कवियत्री ने हो कामयाब आपके कदम बुलंदी पर ... सपना बनर्जी ने मत समझो लाचार मुझे मैं भारत की नारी हूँ ... सुनाकर उपस्थिति सभी को उत्साह से लबरेज कर दिया। वक्ताओं के क्रम में अनुपमा अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में नारी को ही नारी को दुश्मन बताया तथा कहा कि नारी जब नारी का सम्मान करेगी तभी महिला सशक्त होगी, डॉ मनीषा मिश्रा ने कहा कि माँ बच्चों में सर्वप्रथम भाषा का विकास करती हैं इसलिये माताओ को परिवार में भाषा मे संयम बरतना चाहिये, डॉ पूनम तिवारी ने महिलाओं को अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने के साथ ही अपने बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये सतत प्रयासरत रहना चाहिए, पूनम सिंह ने मिमिक्री कर सभी लोगों को हँसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।

वक्ताओं के क्रम में डॉ स्वास्ति सिंह ने महिलाओं को स्वस्थ रहने की सलाह देते हुवे कहाकि नारी का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही स्वस्थ परिवार व स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती है। विशिष्ट अतिथि हिना देसाई ने सभी कमजोर व अशिक्षित महिलाओं को भरपूर समर्थन व सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा न्यायिक मजिस्ट्रेट सगड़ी, विशिष्ट अतिथि हिना देसाई, डॉ स्वास्ति सिंह और अर्चना सिंह वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल की संरक्षिका ने सभी को अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से डॉ मनीषा मिश्रा अध्यक्ष साहित्यानुरागी, शिरीन बानो महिला पुलिस (मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल) सपना बनर्जी दूरदर्शन कलाकार व वरिष्ठ गायिका,

डॉ पूनम तिवारी अध्यक्ष नारी शक्ति संसथान, आयशा खान प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय रानी की सराय,

अमितलता सिंह अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, सुमन राजपूत प्रखर सेवा समिति विरांगना, डॉ नेहा दूबे अध्यक्ष नारी शक्ति संस्थान, अन्नपूर्णा अग्रवाल अध्यक्ष वैश्य महिला समाज, साक्षी पाण्डेय समाजिक कार्यकर्ता, मीरा अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन महिला मंडल, विजयलक्ष्मी मिश्रा श्री बाबा विश्वनाथ सेवा समिति "मैं हूँ ना", डॉ आशा सिंह वरिष्ठ कवयित्री, लीना देवी शर्मा आंगनबाड़ी, पूनम सिंह सचिव जन सेवा समिति महिला मंडल, चन्दा आजमी वरिष्ठ तबला वादक, सुधा तिवारी ब्यूटिशियन, बबिता जसरसरिया बीजेपी महिला मोर्चा, डॉ अल्का सिंह समाजिक कार्यकर्ता, अनिता द्विवेदी वाईस प्रेसीडेंट -एंटी करेप्शन कोर ऑफ इण्डिया, डॉ पूनम सिंह

जिला उपाध्यक्ष भाजपा

जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (समाजसेवी ), अनामिका पालीवाल अध्यक्ष अभ्या महिला सेवा संस्थान, अरूनिमा सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर डान्स क्लब, चमेली सफाईकर्मी और नीलम चौहान शिक्षिका वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आदि रही। इसके साथ ही उपस्थित सभी अभिभावकों को भी अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राजकुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि हिना देसाई और डॉ स्वास्ति सिंह को शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल ने अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा आगंतुक सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन दामिनी सिंह और सुनील तिवारी ने संयुक्त रूप से किया तथा प्रधानाचार्य ज़ुबैर अहमद ने सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावकों के साथ ही माधुरी दुबे, सोनम सिंह, कुमकुम दुबे, अनीता सिंह, शवेता राय, आरती सिंह, रीना यादव आदि रहे।

आजमगढ़ : ककरही गांव ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन कहा कि रोड नही तो वोट नहीं,

संतोष कुमार मिश्र ,बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा ककरही गांव के ग्रामीणों ने प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आज शाम 5 बजे विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों की मांग है कि रोड नहीं तो वोट नहीं विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले ग्रामीणों में वेद प्रकाश रामपाल विनीत पलटन अवधू मनीष प्रसाद हरिराम मनोज पाल शशिकांत महेंद्र प्रमोद संतोष दिवाकर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया साथ ही विरोध प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं ।

बता दें कि इस गांव में जाने के लिए देऊरपुर से मठ गोविंद जाने वाली रोड पर देऊरपुर गांव के पास है ककरही गांव होते हुए मठ गोविंद गांव को जाती हैं करीब 2किलोमीटर यह सड़क पूरी तरह से जर्जर है जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा 25 वर्ष पूर्व खड़ंजा तो लगा दिया गया है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका हैलेकिन उस पर जाने वाले ग्रामीणों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है समाजसेवी प्रदीप सिंहने बताया कि देऊरपुर से हमारे गांव की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है बारिश के दिनों में रोड पर पानी लग जाता है उसी पानी से हम ग्रामीणों को गुजारना पड़ता है।

सीधा और सटीक रास्ता होने के कारण इस पर गांव के व क्षेत्र के ग्रामीणों का ज्यादा आवागमन होता है प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है । लगभग 40वर्षों से इस रोड के निर्माण की बात हम ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन ना तो प्रशासन द्वारा रोड बनवाया गया ना ही यहां के विकास पुरुष कहे जाने वाले सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बलराम यादव से भी इस समस्या पर चर्चा की गई थी लेकिन उनके द्वारा भी इस रोड का निर्माण नहीं कराया गया आश्वासन मात्र अभी तक मिलता रहा कारवाई पूरी तरह से शून्य है इसके लिए हमने कई बार विकासखंड कोयलसा के खंड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर से भी गुहार लगाई लेकिन समस्या का निस्तारण ना होता देख हम ग्रामीणों ने इस बार मन बना लिया है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हम मतदाता वोट देने का काम नहीं करेंगे हम ग्रामीणों का इस लोकतंत्र से भरोसा ही उठ गया है हमारी समस्या 40 वर्ष पूर्व की है ।

कई बार सत्ता परिवर्तन भी हुआ लेकिन किसी सत्ता के जनप्रतिनिधि ने इस रोड को बनाने की जहमत नहीं उठाई इसी बात को लेकर के हम ग्रामीण ना किसी जनप्रतिनिधि को प्रचार करने के लिए गांव में घुसने देंगे ना ही मतदान करेंगे रोड नहीं तो वोट नहीं के लिए हम ग्रामीण कटिबद्ध हैं इस संबंध में वेदप्रकाश बताया कि मेरे द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक रोड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ ग्राम सभा में धन अभाव के कारण ग्राम प्रधान निधि से यह कार्य कर पाना बड़ा ही असंभव है इस रोड पर बारिश में पानी लगता है ।जिसका निर्माण विधायक निधि या सांसद निधि से ही हो सकता है इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि मामला काफी पुराना है और बड़ा ही खर्चीला है इस मुद्दे को चुनाव में हल कर पाना असंभव दिखाई दे रहा है लेकिन हम ग्रामीणों से बात करेंगे इस समस्या को शीघ्र ही निस्तारण अपने स्तर से करेंगे।

आजमगढ़ : मृतक प्रधान बलराम निषाद के पत्नी और बच्चों से मिले विधायक डॉक्टर संग्राम यादव

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपूर (आजमगढ़) । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहरकिशुनदेवपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान बलराम निषाद 50 के घर पहुंचे अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव मृतक प्रधान की पत्नी गीता देवी, पुत्र चंदन निषाद, सनी निषाद, पुत्री काजल, और पूजा से मुलाकात की उन्हें हर संभव मदद करने और घटना का सच सामने ले आने के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की परिजनों को आर्थिक मदद भी दी और आगे भी हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया।

घटना की निंदा की परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया की घटना के दिन सुबह से ही लोग डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने के लिए मांग करते रहे लेकिन बेरहम प्रशासन डीएम और एसपी दश घंटे बाद शाम मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने विधायक से सामने प्रस्ताव रखा कि इसी जगह के आसपास बीते कई सालों में कई घटनाएं घटना स्थल के आसपास ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है पुलिस ने क्लोज कर दिया उसका कोई भी खुलासा नहीं किया और प्रधान के मौत की घटना को भी अभी तक पुलिस के लोगों ने सिर्फ उसी दिन खाना पूर्ति करके चले गए अभी तक कुछ भी नहीं हुआ मृतक प्रधान के पुत्र चंदन निषाद ने बताया कि डीएम और एसपी को मांग पत्र दिया गया था इसमें एक नौकरी जमीन आर्थिक मदद और घटना का तत्काल खुलासा करने की मांग की गई थी ।

लेकिन अभी तक ना तो कोई आर्थिक मदद पहुंची न शासन प्रशासन के लोग पहुंचे और नहीं घटना के संबंध में अभी तक कुछ इस तरह की कार्रवाई ही हुई डॉक्टर विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा घटना निंदनीय है गांव की सरकार का मुखिया ही ऐसी घटना का शिकार हो जाए और शासन प्रशासन मौन साधे रहे और 12 घंटे बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे यह काफी सोचनी और शासन प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगता है घटना कैसी भी हो अगर परिजन यह चाहते थे कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे तो डीएम और एसपी को बिना देर लगाए ।

मौके पर पहुंचकर परिजनों की बात सुननी चाहिए थी और उनका सहयोग भी करना चाहिए था लेकिन शासन प्रशासन के लोग एक जनप्रतिनिधि का शव 12 घंटे तक इस तरह से तांगा रहा और 12 घंटे बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हम इस बात को विधानसभा में मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे और सवाल पूछेंगे कि आखिर डीएम एसपी को जनता के लिए नियुक्त किया गया है तो उन्होंने ऐसी हृदय विदारक घटना होने के बाद भी 12 घंटे बाद मौके पर पहुंचे परिजन सुबह से ही मांग करते रहे।

बताते चलें बीते सात मार्च को घर से ढाई किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ प्रधान बलराम निषाद 50 का शव पाया गया था परिजनों ने घर से बुलाकर प्रधान की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था और घटना के लगभग 12 घंटे बाद डीएम और एसपी पहुंचे तब जाकर प्रधान का शव पेड़ से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था घटना के बाद से परिजन और ग्रामीणों मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग करते रहे। इस मौके पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, बर्मन यादव, हरहर महादेव श्यामधर चौबे, शिवआसरे यादव, रामप्यारे निषाद, सुग्रीव निषाद, हरि प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान चलाए जा रहे।

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत गड़हन बुजुर्ग में लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें पत्रक सौपकर पुनः नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध किया।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों के जेहन में इन योजनाओं की यादों को ताजा कराना है। इन्हें यह बताना है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। पीएम आवास से पक्का घर में रहने का सपना साकार किया गया है।

रसोई के धुएं को उज्ज्वला की लौ से दूर किया गया है। खुले शौच पर पाबंदी के लिए शौचालय देकर घर की महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गई है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए लाभ पहुंचाया गया है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान व जिला मंत्री भाजपा अजय यादव ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू,विक्रांत सिंह,चंद्रहास राय,विवेक राय,हैप्पी राय,सहित स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बारी में 25 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर के किया गया ।

इसके उपरांत अतिथियों को पुष्प गुच्छ,प्रतीक चिन्ह देकर एवं बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया।

हिन्दी विभाग के प्रभारी अरुण प्रताप ने अतिथियों का परिचय दिया,तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। छात्राओं द्वारा मशाल दौड़ एवं मार्च पास्ट किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ पूजा मौर्या ने छात्राओं को शपथ दिलाकर एवं खेल का महत्व बाताकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ,साथ ही उन्होने खेल के नियमो से छात्राओं को अवगत कराया।

मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय हन्सोर बाराबंकी डॉ दीपा वर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसी प्रकिया जिसके द्वारा हमारा सर्वागीण विकास होता है अत: बिना किसी द्वेष भावना के हमे खेल में प्रतिभाग करना चाहिए और हार-जीत की भावना से परे हमे अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करना चाहिए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि हारा वही जो लड़ा नही इसी लिये खेल को खेल की तरह लेना चाहिए हमे मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए प्रतिभाग करना चाहिए । तब हमे कोई भी पराजित नही कर सकता । इसके उपरान्त खेल प्रतियोगिता शुरू की गयी। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आराधना मौर्या,द्वितीय स्थान अन्जली तथा तृतीय स्थान दिव्या विश्वकर्मा

तार प्रक्षेपण में प्रथम स्थान नेहा चौहान ,द्वितीय स्थान प्रीती यादव एवं तृतीय स्थान विभा पांडेय,चक्र पक्षेपण में प्रथम स्थान अनामिका , द्वितीय स्थान प्रियंका यादव , तथा तृतीय स्थान श्वेता यादव , गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान दिव्या विश्वकर्मा द्वितीय स्थान नेहा चौहान एवं तृतीय स्थान प्रीती यादव रही।

इस अवसर पर डॉ नंद लाल चौरसिया , अशोक गुप्ता, अरविंद यादव,डॉ सुशील त्रिपाठी,सुश्री रानी राय ,डॉ प्रगति दूबे,डॉ प्रवीण कुमार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विजय शुक्ल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल सिंह यादव ने किया।

शिक्षा उन्मुखीकरण को लेकर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मीना यादव ,पवई ( आजमगढ़ ) । पवई के बीआरसी कार्यालय पर ग्राम प्रधान ,अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति , एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी आयोजित किया गया । इस दौरान उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत पर चर्चा किया गया ।

मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी इशरत रुमेल एवं खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत योजना पर वक्ताओं ने चर्चा किया ।

मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी इशरत रुमेल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही परिवार ,समाज और देश को मजबूत बनाया जा सकता है । शिक्षा के प्रति योगदान देना मानवीय दृष्टिकोण से सभी की जिम्मेदारी बनती है । सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें । खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रधान अपने अपने गांव के विद्यालय का परिवेश बदलने के लिए कायाकल्प जैसे योजना का लाभ देकर विद्यालय का परिवेश बदलने में सहयोग करे ।

जिससे आपके गांव के नन्हे मुन्हे बच्चे गांव शिक्षा ग्रहण कर आपके गांव की गरिमा को बढ़ा सके । सस्ती अच्छी शिक्षा आपके गांव में ही सरकार उपलब्ध करा रही है । इसलिए इसमे सहयोग करना प्रधान एवं प्रबंध समिति की बनती है ।

अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष राम चन्द्र यादव एवं संचालन राम धनी यादव के द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजेश यादव,रामपाल यादव ,राम नवल ,राम प्रताप ,डॉ अभिषेक यादव,अरबिंद कुमार मौर्य आदि लोग रहे ।

आजमगढ़: शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में 8 मार्च को ग्राम रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार के निधन तथा 11 मार्च को तकनीकी सहायक बृजभान शर्मा के माता कमलावती शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रख मृतक आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई।

बैठक में खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी ने कहा कि मोहनाठ के ग्राम रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार तथा तकनीकी सहायक बृजभान शर्मा की माता का निधन अपूर्णीय क्षति है।

बैठक में मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ,एपीओ अनिल कुमार गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश सरोज ,अकाउंटेंट स्नेहा कपूर, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जिया लाल यादव ,उपाध्यक्ष बलिराम चौहान, विजई सरोज ,जितेंद्र सिंह, मंतोष यादव,अरबिन्द यादव उर्फ पिंटू, राकेश यादव, सुरेंद्र बिंद, राजेश चौहान ,ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र राम,बलिराम,राकेश यादव, आनन्द कुमार सरोज, रोहित सोनकर, बंदना सिंह प्रताप नारायण सिंह, शिक्षा राय ,प्रीति सिंह , सहाब अहमद खान,चन्दन,तकनीकी सहायक दाल सिंगर, रामाश्रय यादव ,सचिन भास्कर, सुजीत सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, नेहा राय, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

तहसील बार एसोसिएशन मार्टिनगंज अध्यक्ष पद की राम प्रताप यादव ने ली शपथ

एस के यादव,मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।तहसील बार एसोसिएशन मार्टिनगंज शपथ ग्रहण समारोह तहसील मार्टिनगंज के सभागार में दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ जिसमें राम प्रताप यादव बार संघ का अध्यक्ष मंत्री चंद्रभान आजाद कोषाध्यक्ष आलोक यादव सह मंत्री मानता प्रसाद यादव वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य चंद्रेश यादव नागीश मिश्र को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अवध राज यादव ने शपथ दिलाई इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ताओं ने जोरदार तालियो से अध्यक्ष और पदाधिकारियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीदारगंज कमलाकांत राजभर ने कहा कि अधिवक्ता समाज की वह इकाई है जो गरीब और वंचितों को न्याय दिलाने का कार्य करता है जिससे समाज के सभी वर्गों का भला होता है ।

इस अवसर पर नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह वीनू ने कहा कि तहसील में जो भी फरियादी आता है उसे ईमानदारी पूर्वक अधिवक्ता को उनके साथ न्याय दिलाने के लिए खड़े रहना चाहिए न्याय की लड़ाई कठिन होती है लेकिन अंततः न्याय जरूर मिलता है न्याय के लिए हमेशा अच्छे समाज को संघर्ष करना पड़ा है तब जाकर लोगों को न्याय मिलता है।

इस अवसर पर विधायक कमलाकांत राजभर नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू श्रीपति यादव, चंद्रकांत राजभर, भगवान प्रसाद यादव, प्रभात चंद्र यादव, उमेश सिंह, राम अजोर यादव, अवनीश सिंह, सुशील कुमार यादव ,राजीव सिंह आदिलोग उपस्थित थे।