आजमगढ़ : ककरही गांव ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन कहा कि रोड नही तो वोट नहीं,
संतोष कुमार मिश्र ,बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा ककरही गांव के ग्रामीणों ने प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आज शाम 5 बजे विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों की मांग है कि रोड नहीं तो वोट नहीं विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले ग्रामीणों में वेद प्रकाश रामपाल विनीत पलटन अवधू मनीष प्रसाद हरिराम मनोज पाल शशिकांत महेंद्र प्रमोद संतोष दिवाकर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया साथ ही विरोध प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं ।
बता दें कि इस गांव में जाने के लिए देऊरपुर से मठ गोविंद जाने वाली रोड पर देऊरपुर गांव के पास है ककरही गांव होते हुए मठ गोविंद गांव को जाती हैं करीब 2किलोमीटर यह सड़क पूरी तरह से जर्जर है जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा 25 वर्ष पूर्व खड़ंजा तो लगा दिया गया है जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका हैलेकिन उस पर जाने वाले ग्रामीणों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है समाजसेवी प्रदीप सिंहने बताया कि देऊरपुर से हमारे गांव की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है बारिश के दिनों में रोड पर पानी लग जाता है उसी पानी से हम ग्रामीणों को गुजारना पड़ता है।
सीधा और सटीक रास्ता होने के कारण इस पर गांव के व क्षेत्र के ग्रामीणों का ज्यादा आवागमन होता है प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है । लगभग 40वर्षों से इस रोड के निर्माण की बात हम ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन ना तो प्रशासन द्वारा रोड बनवाया गया ना ही यहां के विकास पुरुष कहे जाने वाले सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बलराम यादव से भी इस समस्या पर चर्चा की गई थी लेकिन उनके द्वारा भी इस रोड का निर्माण नहीं कराया गया आश्वासन मात्र अभी तक मिलता रहा कारवाई पूरी तरह से शून्य है इसके लिए हमने कई बार विकासखंड कोयलसा के खंड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर से भी गुहार लगाई लेकिन समस्या का निस्तारण ना होता देख हम ग्रामीणों ने इस बार मन बना लिया है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हम मतदाता वोट देने का काम नहीं करेंगे हम ग्रामीणों का इस लोकतंत्र से भरोसा ही उठ गया है हमारी समस्या 40 वर्ष पूर्व की है ।
कई बार सत्ता परिवर्तन भी हुआ लेकिन किसी सत्ता के जनप्रतिनिधि ने इस रोड को बनाने की जहमत नहीं उठाई इसी बात को लेकर के हम ग्रामीण ना किसी जनप्रतिनिधि को प्रचार करने के लिए गांव में घुसने देंगे ना ही मतदान करेंगे रोड नहीं तो वोट नहीं के लिए हम ग्रामीण कटिबद्ध हैं इस संबंध में वेदप्रकाश बताया कि मेरे द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक रोड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ ग्राम सभा में धन अभाव के कारण ग्राम प्रधान निधि से यह कार्य कर पाना बड़ा ही असंभव है इस रोड पर बारिश में पानी लगता है ।जिसका निर्माण विधायक निधि या सांसद निधि से ही हो सकता है इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि मामला काफी पुराना है और बड़ा ही खर्चीला है इस मुद्दे को चुनाव में हल कर पाना असंभव दिखाई दे रहा है लेकिन हम ग्रामीणों से बात करेंगे इस समस्या को शीघ्र ही निस्तारण अपने स्तर से करेंगे।
Mar 15 2024, 18:03