आजमगढ़ : मृतक प्रधान बलराम निषाद के पत्नी और बच्चों से मिले विधायक डॉक्टर संग्राम यादव
संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपूर (आजमगढ़) । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहरकिशुनदेवपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान बलराम निषाद 50 के घर पहुंचे अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव मृतक प्रधान की पत्नी गीता देवी, पुत्र चंदन निषाद, सनी निषाद, पुत्री काजल, और पूजा से मुलाकात की उन्हें हर संभव मदद करने और घटना का सच सामने ले आने के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की परिजनों को आर्थिक मदद भी दी और आगे भी हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया।
घटना की निंदा की परिजनों ने बड़ा आरोप लगाया की घटना के दिन सुबह से ही लोग डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने के लिए मांग करते रहे लेकिन बेरहम प्रशासन डीएम और एसपी दश घंटे बाद शाम मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने विधायक से सामने प्रस्ताव रखा कि इसी जगह के आसपास बीते कई सालों में कई घटनाएं घटना स्थल के आसपास ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है पुलिस ने क्लोज कर दिया उसका कोई भी खुलासा नहीं किया और प्रधान के मौत की घटना को भी अभी तक पुलिस के लोगों ने सिर्फ उसी दिन खाना पूर्ति करके चले गए अभी तक कुछ भी नहीं हुआ मृतक प्रधान के पुत्र चंदन निषाद ने बताया कि डीएम और एसपी को मांग पत्र दिया गया था इसमें एक नौकरी जमीन आर्थिक मदद और घटना का तत्काल खुलासा करने की मांग की गई थी ।
लेकिन अभी तक ना तो कोई आर्थिक मदद पहुंची न शासन प्रशासन के लोग पहुंचे और नहीं घटना के संबंध में अभी तक कुछ इस तरह की कार्रवाई ही हुई डॉक्टर विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा घटना निंदनीय है गांव की सरकार का मुखिया ही ऐसी घटना का शिकार हो जाए और शासन प्रशासन मौन साधे रहे और 12 घंटे बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे यह काफी सोचनी और शासन प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगता है घटना कैसी भी हो अगर परिजन यह चाहते थे कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे तो डीएम और एसपी को बिना देर लगाए ।
मौके पर पहुंचकर परिजनों की बात सुननी चाहिए थी और उनका सहयोग भी करना चाहिए था लेकिन शासन प्रशासन के लोग एक जनप्रतिनिधि का शव 12 घंटे तक इस तरह से तांगा रहा और 12 घंटे बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हम इस बात को विधानसभा में मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे और सवाल पूछेंगे कि आखिर डीएम एसपी को जनता के लिए नियुक्त किया गया है तो उन्होंने ऐसी हृदय विदारक घटना होने के बाद भी 12 घंटे बाद मौके पर पहुंचे परिजन सुबह से ही मांग करते रहे।
बताते चलें बीते सात मार्च को घर से ढाई किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ प्रधान बलराम निषाद 50 का शव पाया गया था परिजनों ने घर से बुलाकर प्रधान की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था और घटना के लगभग 12 घंटे बाद डीएम और एसपी पहुंचे तब जाकर प्रधान का शव पेड़ से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था घटना के बाद से परिजन और ग्रामीणों मौके पर डीएम एसपी को बुलाने की मांग करते रहे। इस मौके पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, बर्मन यादव, हरहर महादेव श्यामधर चौबे, शिवआसरे यादव, रामप्यारे निषाद, सुग्रीव निषाद, हरि प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।
Mar 14 2024, 21:20