शिक्षा उन्मुखीकरण को लेकर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
मीना यादव ,पवई ( आजमगढ़ ) । पवई के बीआरसी कार्यालय पर ग्राम प्रधान ,अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति , एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी आयोजित किया गया । इस दौरान उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत पर चर्चा किया गया ।
मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी इशरत रुमेल एवं खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उन्मुखीकरण,काया कल्प ,शैक्षणिक गुणवत्ता ,विद्यालय परिवेश ,बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत योजना पर वक्ताओं ने चर्चा किया ।
मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी इशरत रुमेल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही परिवार ,समाज और देश को मजबूत बनाया जा सकता है । शिक्षा के प्रति योगदान देना मानवीय दृष्टिकोण से सभी की जिम्मेदारी बनती है । सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें । खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रधान अपने अपने गांव के विद्यालय का परिवेश बदलने के लिए कायाकल्प जैसे योजना का लाभ देकर विद्यालय का परिवेश बदलने में सहयोग करे ।
जिससे आपके गांव के नन्हे मुन्हे बच्चे गांव शिक्षा ग्रहण कर आपके गांव की गरिमा को बढ़ा सके । सस्ती अच्छी शिक्षा आपके गांव में ही सरकार उपलब्ध करा रही है । इसलिए इसमे सहयोग करना प्रधान एवं प्रबंध समिति की बनती है ।
अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष राम चन्द्र यादव एवं संचालन राम धनी यादव के द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजेश यादव,रामपाल यादव ,राम नवल ,राम प्रताप ,डॉ अभिषेक यादव,अरबिंद कुमार मौर्य आदि लोग रहे ।
Mar 14 2024, 19:10