आरओ व एआरओ पेपर रद्द करने को लेकर युवाओं में संशय की स्थिति से नाराजगी,युवा मंच ने मांगी जानकारी

प्रयागराज। 11 फरवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पेपर लीक व धांधली के विरुद्ध छात्रों के जबरदस्त आंदोलन के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल पर पेपर रद्द करने और 6 महीने में पुन: परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा का लोक सेवा आयोग द्वारा क्रियान्वयन न किए जाने और पेपर रद्द करने की नोटिस जारी न करने से युवाओं में संशय की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर उनमें रोष व्याप्त है।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक सेवा आयोग से इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने लोक सेवा आयोग से आरटीआई के तहत इस बाबत जानकारी भी मांगी गई है, जिससे युवाओं में संशय की स्थिति खत्म हो सके। मांगी गई जानकारी में आरओ/एआरओ पेपर रद्द करने की नोटिस एवं उक्त संबंध में आयोग द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे भाकियू (भानू) के मंडल महासचिव अंकुश शुक्ल

विश्वनाथ प्रताप सिंह, शंकरगढ़ , प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला सोमवार को दांपत्य सूत्र बंधन में बढ़ गए बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (भानू ) मंडल महासचिव ओशा सोनबरसा शंकरगढ़ निवासी अंकुश शुक्ला की बारात सोमवार को शंकरगढ़ के बशहरा गांव पहुंची ।

शांति ढंग से संपन्न विवाह समारोह में यूनियन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे शादी समारोह में शामिल लोगों में यूनियन के महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पूजा मिश्रा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन अवस्थी क्रांति दल विधान सभा अध्यक्ष पंकज कुशवाहा अजय सुधाकर घनश्याम आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

डीहा में श्री राम कथा एवं राम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह, भीरपुर ,प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत डीहा गांव के हर-हर भोला घाट पर राम जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण किया गया सभी क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने डी जे के धुन पर राम मय होकर हरई चौराहे से नाचते गाते कलश लेकर मंदिर तक पैदल गए मंगलवार को मंदिर में कलश यात्रा तथा राम कथा का शुभारंभ हुआ ।

इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक सतीश कुमार द्विवेदी ( शोंटा गुरु )सरोज देवी तथा आयोजन पंडित त्रिवेणी प्रसाद पांडेय (भारतीय जनता पार्टी ) प्रधान विजय शंकर तिवारी ,चंद्रमा प्रसाद शुक्ला (शिवसेना ) ,राजू पांडेय 'कमलेश सिंह ,गोपाल सिंह ,राजेश सिंह ,सीताराम जौहरी ,धर्मेंद्र तिवारी ,सुजीत द्विवेदी ,रवि द्विवेदी ,बलराम यादव ,साथी तिवारी ,पिंकू तिवारी ,उमाकांत तिवारी ,राहुल मिश्रा ,स्वागत के लिए वागिश शुक्ला (ए.डी.एम.सिटी) राममणि शुक्ला ,संदीप पांडेय ,बड़कू तिवारी ,मनोज सिंह ,सुरेश सिंह , उमाशंकर द्विवेदी , रमाशंकर द्विवेदी , संतोष द्विवेदी ,अंजनी द्विवेदी ,अजीत द्विवेदी , सुजीत द्विवेदी 'सचिन , आकाश , अमन , देव , मनु , भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह ( पत्रकार ) अनिल कुमार पांडेय तथा क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु मौजूद रहे ।

इफको के डेलीगेट चुनाव पद के लिए परिणाम हुआ घोषित , जिसमें पंकज प्रताप सिंह विजयी घोषित हुए

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज । फूलपुर में इफ़को डेलिगेट का चुनाव हुआ जिसमे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष प्रयागराज पंकज प्रताप सिंह ने विनोद कुमार मिश्रा को दस मतों से हराकर विजय हासिल की ।इस अवसर पर सभी लोगो ने बहुत सहयोग किया, सभी सुधी जनो का हार्दिक अभिनंदन करते हुए प्रदेश महासचिव डा.बी के सिंह ने बधाई दिया ।

इफको के डेलीगेट पद के लिए चुनाव १२ मार्च २०२४ निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र थर्ड प्रयागराज के अक्षय कुमार पांडेय द्वारा महुअरी सहकारी समिति लिमिटेड के नाम जिसका सदस्यता संख्या कुल २९९४२ है जिसमें उपनियम २४ थर्ड के प्रावधानों के अनुसार आर जी बी पर प्रतिनिधि के रूप में पंकज प्रताप सिंह को चुना गया है। जिसका विजय का प्रमाण पत्र पंकज प्रताप सिंह को दिया गया आपको बताते चले कि भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह किसानों के हित की लड़ाई राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के संरक्षण में यूनियन के बैनर तले संघर्ष करते रहेगे ।

कपासी नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा मिला

प्रयागराज।ग्राम प्रधान कपासी चंद्रशेखर प्रसाद द्विवेदी द्वारा जरिए दूरभाष सूचना मिली कि कपासी नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है ।

इस सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मौके पर मय फोर्स के पहुंच कर देखा तो नदी के पास मृतक की मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम नंबर अप 63 AX 52 51 खड़ी है। मृतक की शिनाख्त व्योम केश द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय जटाशंकर द्विवेदी निवासी ग्राम बसेहरा कला थाना जिगना जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक प्राथमिक विद्यालय भगतपुर कोराव में अध्यापक के पद पर तैनात था मृतक के शव के पास मृतक के कपड़े एक टॉवल, मोटरसाइकिल की चाबी ,कमरे की चाबी ,एक चश्मा ,इंपिरियल ब्लू की शराब की खाली बॉटल,एक ग्लास नमकीन के पैकेट ,सिगरेट का एक खाली पैकेट ,एक ओप्पो मोबाइल प्राप्त हुआ ।मौके से परिजनों को सूचना दी गई तो मृतक के चाचा उमाशंकर द्विवेदी भाई सर्वेश द्विवेदी मनोज द्विवेदी ,रमाकांत द्विवेदी, अवधेश द्विवेदी आदि मौके पर उपस्थित आए।

जिनके समक्ष समस्त आवश्यक लिखा पढ़ी करके मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेजा गया है।शांति व्यवस्था कायम है पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने तदनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक कोराव कमिश्नरेट प्रयागराज

आईपीएस अनंत चंद्रशेखर ने संभाला थाना अतर सुईया का चार्ज

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने सहायक पुलिस आयुक्त परिविक्षाधीन के पद पर तैनात रहे तेज तर्रार आईपीएस अनंत चंद्रशेखर को थाना अतरसुइया का चार्ज सौंपा वर्ष 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर दक्षिण भारत के रहने वाले हैं थाना प्रभारी के रूप में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा की हमारी सबसे पहली प्राथमिकता पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना रहेगा हर पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए प्राथना पत्र की जांच की जाएगी ।

यदि जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कारवाही की जाएगी खासतौर से जो भूमाफिया है दूसरे की जमीन कब्जा कर लेते है और उनको परेशान करते है ऐसे लोगो को बीट के सिपाही और दरोगा को लगाकर चिन्हित किया जाएगा अगर किसी भी भूमाफिया के खिलाफ शिकायत मिली तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कारवाही की जाएगी गरीबों को न्याय मिलेगा जिसका भी काम हो खुद थाने पर आकर अपनी समस्या को बताए उसकी समस्या को सुनकर समाधान किया जाएगा ।

थाने पर दलालों का प्रवेश बिलकुल वर्जित रहेगा अगर कोई दलाल थाने के आस पास दिखेगा तो उसके खिलाफ भी कारवाही की जाएगी

उन्होंने कहा की प्रयागराज में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब कायम रही है आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है यदि किसी को कोई समस्या हो तू मुझे आकर अवगत कराए या मेरे सी,ओ,जी नंबर 9454402818 पर फोन द्वारा भी जानकारी दे सकते है शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।

समय समय पर हम भी तमाम मस्जिदी इबादतगाहों पर जाकर लोगो से बात चीत करते रहेंगे हमारे छेत्र में अमन और शांति बनी रहनी चाहिए यही उम्मीद हम सबसे करते हैं।

देख लीजिए, क्या हाल है स्मार्ट सिटी का सपना संजोए

प्रयागराज । नगर निगम का यह है। कोई बारिश का मौसम नहीं है की पानी एकत्र हुआ हो। यह हाल प्रयागराज नगर निगम वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत राजापुर, गंगानगर गली नंबर 3 का है। बीते दिनों इस गली से जुड़े संबंधित ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण (इंटरलॉकिंग) किया गया और सड़क को ऊपर कर दिया गया। जबकि पहले से बनी नाली नीचे हो गई। नतीजा जिस स्थान पर सड़क बनाया गया। वहां की नाली को भी ऊपर कर दिया गया। इस नाली को ऊपर ना करने की वजह से उस नाली का गंदा एवं सीवर तक का पानी गली में चारों ओर फैला हुआ है।

इस गंदगी में फंसकर कई बार छोटे मासूम बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक गिरकर घायल तक हो चुके हैं। यहां तक की रात्रि प्रहर में बाइक व स्कूटी लेकर गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। यहां के रहने वालों लोगों को कई तरह की भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने संबंधित पार्षद से लेकर नगर प्रमुख गणेश केसरवानी समेत नगर निगम से जुड़े अफसरों से लेकर कर्मचारियों से गुहार लगाए, लेकिन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। गंदगी के बीच जीने के लिए स्थानीय लोग विवश हैं।

रोहित यादव बने समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव

प्रयागराज। फाफामऊ निवासी अधिवक्ता रोहित यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी की अनुमति से समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव ने प्रदेश अधिवक्ता सभा में सचिव नामित किया।

रोहित फाफामऊ इस से पहले युवजन सभा में महानगर महासचिव के पद पर रहकर कार्य कर रहे थे।महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,जय भारत ,अमित यादव , आशीष पाण्डेय , अमित श्रीवास्तव ,सौरभ यादव , राजेश शर्मा , राहुल पटेल , आलोक द्वबे , वीरेंद्र यादव , अरविंद द्वबे ,जसकरन यादव , नागेन्द्र यादव आदि ने युवा व संघर्षशील तथा समाजवादी पार्टी का हमेशा झण्डा बुलन्द रखने वाले रोहित यादव को अधिवक्ता सभा प्रदेश कमेटी में सचिव पद पर मनोनीत किए जाने पर बधाई देते मुंह मीठा कराया।

प्रयागराज गोरखपुर वंदे भारत ने शुरू की पहली यात्रा

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही वर्चुअल हरी झंडी दिखाई वंदे भारत लखनऊ के लिए आगे निकल पड़ी। आचार्यों ने मंत्रोचार व शंखनाद के साथ ट्रेन की विधि विधान से पूजा की और पहली यात्रा के लिए प्रार्थना की। प्रयागराज जंक्शन पर हजारों की संख्या में शहरी, रेलकर्मी, स्कूली छात्रा, स्काउट गाइड कार्यक्रम का हिस्सा बने।‌ इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

लाठी डंडे से पीट पीट कर युवक की हत्या

विश्वनाथन प्रताप सिंह,कोराव,प्रयागराज । कोरांव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र मे एक युवक को बंधक बनाकर क्रुरता पूर्वक मार पीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसमें दबंगों द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में रस्सियों से बांधा और फिर खींचा और उसके बाद उसे लाठियों और डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिससे युवक अधमरा हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार अजय आदिवासी पुत्र मुरली आदिवासी उम्र 38 वर्ष निवासी किहुनी खुर्द को गांव के दबंगों द्वारा ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में रस्सियों से बांध कर लाठी डंडे से मारा पिटा जा रहा था ।जिससे उसी वक्त मौके पर खीरी थाना पुलिस द्वारा कांस्टेबल सौरभ के माध्यम से युवक को बचाकर सरकारी एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी कोराव भेजा गया ।

कोराव सीएससी पहुंचे ही अजय आदिवासी की मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर उसके घर वालो को मिली परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और थाना प्रभारी आशीष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी वकील आदिवासी पुत्र गिरजा शंकर आदिवासी निवासी कीहुनी खुर्द को खीरी थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।