श्री श्याम फाल्गुन निशान महोत्सव शोभा यात्रा गायत्री मंदिर से हनुमानगढ़ी मंदिर तक निकल गई

तुलसीपुर बलरामपुर ।श्री श्याम खाटू श्याम निशान महोत्सव शोभा यात्रा तुलसीपुर नगर मे धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकल गई जिसमें खाटू श्याम के जयकारे लगाते सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ रही बीच-बीच में लोग फूलों की वर्षा करते रहे तथा घरों से निकाल कर लोग आरती पूजन भी करते दिखाई दिए उक्त शोभायात्रा गायत्री मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए हनुमानगढ़ मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई।

14 मार्च को हनुमानगढ़ मंदिर परिसर के पीछे खाटू श्याम का भव्य संकीर्तन सायं काल होगा

जिसमें ग्वालियर से पधारे प्रसिद्ध भजन संवाहक मनोज शर्मा बस्ती से पधारे भजन संवाहक सचिन गुप्ता म्यूजिकल ग्रुप तिवारी एंड ब्रदर्स भाग लेंगे उक्त कार्यक्रम में भूपेंद्र गुप्ता अजय गुप्ता संजय गुप्ता गुरुकुल अरुण देव आर्य दिलीप गुप्ता श्याम अग्रहरि मीना कुमारी किन्नर सहित नगर के तमाम नागरिकों बच्चों महिलाओं आदि ने भाग लिया।

21 वां विशाल सतरंगी फाल्गुन श्री श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज के द्वारा अग्रवाल भवन में भजन संध्या का आयोजन किया गया

बलरामपुर : श्री श्याम मित्र मंडल बलरामपुर द्वारा 21 वाँ विशाल सतरंगी फाल्गुन श्री श्याम महोत्सव के तहत श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज बलरामपुर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निष्काम गुप्ता जनरल मैनेजर बलरामपुर चीनी मिल,विशिष्ट अतिथि डीपी सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी आदि लोगों ने श्याम बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया जिसमें अनूप सिंघल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें श्याम बाबा की झांकी सजाई गई ।

जिसमें भजन गायक रवि बेरीवाल कोलकाता ने भजन को सुनाते हुए लहराते देखे हैं हमने श्याम निशान करोड़,बांके बिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन आज खुशी से झूम रहा दिल न जाने क्या बात है,सचिन गुप्ता बस्ती भजन गायक ने सुनाया तेरे चलते मेरी पहचान सँवारे,गिरधर मेरे मौसम आया धरती के श्रृंगार का,तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था,शीर्षक का भजन सुनाया जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया व जमकर थिरके देर रात तक चले भजन संध्या में श्याम भक्तों ने फूलों की होली भी खेली जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ाया आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया।

जिसमें सुशील हमीरवासिया,देवीकांत अग्रवाल,सौम्य अग्रवाल,अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,संजय अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल,विजय अग्रवाल प्रमोद चौधरी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,महेश कुमार अग्रवाल,अशोक महेश्वरी अभिषेक अग्रवाल,प्रदीप गोयल जय शेखर गर्ग,अमन,अनूप अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,श्याम सुंदर केसरवानी सौरभ तुलस्यान,सुशील अग्रवाल राज कुमार गुप्ता,शिवम अग्रवाल अंकित अग्रवाल व महिलाओ में पूनम चौधरी,नेहा अग्रवाल,रितु अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,पारुल अग्रवाल,कंचन गुप्ता,मीरा सिंह गुड़िया गुप्ता नम्रता अग्रवाल,झूमा सिंह जोत्यना शुक्ला पिंकी प्रतिभा श्रीवास्तव,सीमा सिंह कान्ता केसरवानी,सुधा त्रिपाठी सुमन केसरवानी,पूनम गुप्ता ममता सिह मधु गुप्ता समेत कई हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 25 ई-रिक्शा,8 मशीन नगर को समर्पित

बलरामपुर। स्वच्छ बलरामपुर,स्वस्थ्य बलरामपुर बनाने के क्रम में आदर्श नगर पालिका परिषद में प्रत्येक वार्ड हेतु 25 ई-रिक्शा,8 हजार परिवार हेतु कूड़ा रखने हेतु 30 लीटर का डेस्टबिन किया जा रहा है।

अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए अतिरिक्त 25 ई-रिक्शा तथा 8 हजार डेस्टबिन की व्यवस्था की गयी है ताकि कूड़ा डेस्टबिन में रख,डोर टू डोर कर्मचारी अथवा ई-रिक्शा कर्मचारी को ही दे,कूड़ा सड़क या नाली पर न फेंकें सफाई व्यवस्था में यथासंभव सहयोग करने की अपील की।

उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार,अधिशाषी अधिकारी राजमणि वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,गौरव मिश्र एंव सभासदगण उपस्थित रहे।

मंत्री ने गन्ना विकास कार्यालय का भूमि पूजन व शिलापट का किया अनावरण

बलरामपुर।मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उ०प्र०शासन लक्ष्मी नारायण चौधरी सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बलरामपुर के कार्यालय भवन में शिलापट का अनावरण एवं विधि विधान से भूमि पूजन किया।

मंत्री ने की दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संचालन अखिलेश पांडे द्वारा किया गया।मंत्री ने अपने संबोधन में सभी गन्ना विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की अच्छे कार्यों की सराहना की। उन्होंने किसानों के हितार्थ सभी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना फसलों की तौल व भुगतान समय से किया जा रहा है।

जनपद बलरामपुर आकांक्षी जिले के बावजूद इस सरकार में जनपद बलरामपुर अग्रणी जिलों में शामिल है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिले में कैम्प लगाकर अच्छे प्रजाति के गन्ना बीज व गन्ना से सम्बन्धित सभी जानकारी किसान भाइयों को दिया जाए,जिससे अच्छी उपज के साथ-साथ उनकी आय भी दोगुनी हो।

मंत्री गोण्डा परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त/जिला गन्ना अधिकारियों एवं देवीपाटन मण्डल की चीनी मिलों के अधिकारियों एवं महाप्रबन्धकों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की।

इस अवसर पर उप गन्ना आयुक्त डॉ.आर.वी.राम,जिला गन्ना अधिकारी,बलरामपुर आर.एस. कुशवाहा,गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,गन्ना विकास समिति विशेष सचिव अविनाश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,समिति के सदस्यगण,जिला गन्ना अधिकारी गोंडा,बहराइच सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व किसान भाई उपस्थित।

शिक्षक ही समाज में बदलाव लाएगा तथा समाज आगे बढेगा: रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक

बलरामपुर। राम कृष्ण परमहंस मिशन इंटर कॉलेज भगवतीगंज में वार्षिकउत्सव बड़े हर्षोउल्लास के साथ एवं मेधावी प्रतिभा समारोह का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी एवं शुभान अली प्रबंधक आई ए एस एकाडमी कौवापुर,गोविन्द सोनकर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बलरामपुर ने माँ सरस्वती जी पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित व माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में स्वागत कर उनका मन मोह लिया विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय व डायरेक्टर पी एन यादव ने अतिथियों का बैच लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया सभी अतिथियों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विवेकानंद तथा परमहंस जैसे ज्ञानी बनने का उपदेश दिया रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण ने कहा कि शिक्षक ही समाज में बदलाव लाएगा तथा समाज आगे बढेगा. जिसमें राम आये अवध कि ओर के कार्यक्रम व झांकी देखकर सभी लोग मन्त्र मुग्ध हो गए तथा देवा गणेशा व भगवान् शंकर कि झांकी व भगत सिंह कि झांकी व अन्य कार्यक्रम ने लोगो का मन मोह लिया।

अंत में बन्दे मातरम् व शहीदों की शहादत पर बच्चों ने नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया,कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्रा मधु मिश्रा,लवी शुक्ला,शुभम यादव,श्रेयांशी यादव,पूनम,सपना,अभीत,आदर्श आयुष्मान,अनामिका,नंदनी,नम्ताखुश्बू,करिश्मा,अनुराधा,सर्वजीत संदीप,अंशु,मृदवेश,अंशिका समृद्धि,सौम्या रुद्रांशी,नितिन आदि बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार पांडे तथा कमेटी के अयोध्या प्रसाद अवस्थी प्रधानाचार्या गीतू सिंह,एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विमलेश द्विवेदी,स्टाफ विजय सिंह,रवीन्द्र गुप्ता,कंचन सिंह ज्योति मिश्रा जबा घटक ज्योत्सना वर्मा,लक्ष्मी यादव,सुमन यादव,विवेक शुक्ला ललिता पांडेय,अनुपमा श्रीवास्तव एवं कई हजारो की संख्या में अभिभावकगण व बच्चे मौजूद रहे।

कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज सहित विभिन्न स्कूलों ने जागरूकता रैली निकाली

बलरामपुर । तुलसीपुर बलरामपुर मतदाता जागरूकता रैली के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया खास तौर से कस्तूरबा आर्य बालिका विद्यालय की छात्राओं ने "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" सारे छात्रों के हाथ में शक्ति पर लिखे स्लोगन लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे थे।

कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज से नई बाजार होते हुए कलश चौराहे तक जुलूस निकाला गया जिसे मौके पर जिले के आल्हा अधिकारी ने भी जांच किया इस जुलूस में स्कूल के छात्राओं के अलावा विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं भी रहे।

वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

बलरामपुर । करुणा मेमोरियल इण्टर कालेज विशुनापुर भगवतीगंज बलरामपुर मे वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्प बलरामपुर में करुणा मेमोरियल इण्टर कालेज विशुनापुर भगवतीगंज बलरामपुर में बहुत धूमधाम से वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश,विशिष्ट अतिथि जेएसपी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंध संघ,सलिल सिहं,विनोद कुमार मिश्र,अवनीश मिश्र,विजय कुमार पांडे,विनय वर्मा बहुत से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया ।

विद्यालय के प्रबंधक शिव मोहन तिवारी और प्रधानाचार्य ने बैच और स्मृति चिन्ह को विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया इसके साथ ही बच्चों ने एकांकी नाटक कवि सम्मेलन, प्रहसन एवं भावपूर्ण नृत्य आदि के माध्यम से सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास किया। जिसमें बच्चे अथर्व तिवारी,हर्षिता गुड़िया,मायरा नव्या अलका हर्षित मौर्य,अंकित कसौधन आंचल,ममता रिक्की,आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई जो बहुत ही शानदार रहा कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शुक्ल व स्नेहल तिवारी ने किया कार्यक्रम समन्वय श्रीकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक ने सभी प्रोग्राम को देखकर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा यह हमारे लिए और हमारे विद्यालय के लिए एक गौरवमयी पल है जिसके कारण हमारा विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश जेएसपी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंध संघ,सलिल सिहं,विनोद कुमार मिश्र,अवनीश मिश्र,विजय कुमार पांडे,विनय वर्मा,साधना शर्मा फातिमा शेख,सुधा शुक्ला नेहा सुमन सुशीला,रेनू श्रीवास्तव तृषा टंडन आराधना रामू श्रीवास्तव,टी एन तिवारी विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

जनपद में मिलेगी हवाई सेवा की सौगात,श्रावस्ती एयरपोर्ट का जनपद में विस्तार हेतु चिन्हित भूमि का डीएम ने किया निरीक्षण

बलरामपुर। प्रधानमंत्री द्वारा श्रावस्ती एयरपोर्ट का आज लोकार्पण किया गया। श्रावस्ती के साथ ही साथ जनपद बलरामपुर को भी हवाई सेवा सुविधा की सौगात मिलेगी। जनपद में श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार हेतु राजस्व ग्राम बगाही व उसी का पूर्व एलहवा में 40.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण 1070 खातेदारों से किया जाएगा।

श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद में किए जाने हेतु भूमि अधिग्रहण को अंतिम रूप दिए जाने का डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। इसी के क्रम में डीएम ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया।

उन्होंने राजस्व ग्राम का नक्शा देखा एवं भूमि अधिग्रहित किए जाने को विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण में आने वाले सभी मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन करते हुए खातेदारों से बैनामा कराए जाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।पीडब्ल्यूडी के सड़क का भी मूल्यांकन का लिए जाने एवं सड़क के लिए जगह भी चिन्हित कर लिए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एसपी केशव कुमार,एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

श्री राम कथा का कलश यात्रा शोभायात्रा देवीपाटन मंदिर से भ्रमण करता हुआ कथा स्थल पहुंचा

तुलसीपुर बलरामपुर। जिला अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ द्वारा राम कथा का आयोजन देवीपाटन मंदिर के समीप किया जा रहा है जिसमें श्री अयोध्या से पधारें विद्वान संत सर्वेश महाराज जी मुखारविंद द्वारा कथा किया जाएगा उसके उपलक्ष में आज प्रथम दिन कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में जहां महिलाओं ने भाग लिया।

वही सैकड़ो नागरिकों ने भी भाग लेकर उत्साह वर्धन किया किन्नर समाज द्वारा तुलसीपुर में प्रथम राम कथा आयोजन किन्नर समाज के मुखिया मीना कुमारी द्वारा कराया जा रहा है कथा आरंभ मानस वर्णन सायं कॉल 7:00 बजे से होगा जिसमे नगर सहित क्षेत्र के आसपास के लोगों को भी आमंत्रण किया गया है ।शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन का विश्व सहयोग रहा। साय काल कथा स्थल पर लोगों से पहुंचने का अनुरोध वार्ड नंबर 1 की सभासद मीणा कुमारी किन्नर द्वारा किया गया है।

*होली की मस्ती और खाटू नरेश की भक्ति में झूमे श्याम भक्त, निकली निशान यात्रा*

बलरामपुर- भगवतीगंज नगर में फाल्गुन महोत्सव के तहत खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। यात्रा चंद्र प्रकाश राइस मिल से निकालकर भगवतीगंज विभिन्न मार्गों से होकर अग्रसेन भवन में पहुंचकर संपन्न हुआ। जिसमें खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा,तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा, जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,के अलावा होली के आनंदमय भजनों के साथ नगर में खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। इससे भगवतीगंज नगर में माहौल भक्तिमय हो गया।

खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाकर पूरा माहौल को भक्तिमय कर दिया निशान यात्रा का जगह-जगह पर लोगों ने स्टाल लगाकर कोल्ड ड्रिंक,पानी का बोतल,शरबत व मीठा बाटा भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया व लोगों ने स्वागत सत्कार किया निशान यात्रा में भगवतीगंज पुलिस चौकी के पुलिस प्रशासन एवं महिलाओं पुलिसकर्मी मुस्तैद के साथ डटी रही भजन पर श्रद्धालु झूमने और नाचने को मजबूर हो गए श्रद्धालु एक दूसरे को अभी गुलाल लगा रहे थे व खाटू श्याम बाबा का एक शृंगार दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।

इस निशान शोभा यात्रा के जुलूस में कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद है।