ब्रेकिंग नालंदा : पद्मश्री से सम्मानित कपिलदेव प्रसाद का निधन, इलाके में शोक की लहर

नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पद्मश्री से सम्मानित कपिलदेव प्रसाद निधन हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार उनका आज सुबह बिहारशरीफ के बसवनबिगहा गांव में निधन हुआ है। 

उनके निधन की सूचना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कपिलदेव प्रसाद को हस्तकरघा और बाबनबूटी साड़ी के लिए पदमश्री सम्मान से सम्मानित किए गए थे।

नालंदा से राज

जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर दो महीने से चल रहे खेला का हुआ अंत, तनुजा अध्यक्ष तो नरोतम बने उपाध्यक्ष

नालंदा : दो महीने के खेल के बाद आज मंगलवार को नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव जिलाधिकारी के देख रेख में हरदेव भवन सभागार में संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और प्रेक्षक की अध्यक्षता में यह चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव की प्रक्रिया बैलेट पेपर के माध्यम से हुई। नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए तनुजा कुमारी ने 20 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उप विजेता पिंकी कुमारी को 13 मत प्राप्त हुए। 

वहीं नालंदा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए नरोत्तम ने 17 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उप विजेता अनुराधा देवी को 11 मत और जुली कुमारी को 5 मत प्राप्त हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विजेता जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें शपथ भी दिलाई। 

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी जिला परिषद सदस्य गण एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

नालंदा से राज

सड़क हादसे में किशोर समेत दो की मौत, 3 घायल

नालंदा : जिले के दो अलग अलग थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 3 लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा हैं। घटना सिलाव और पीरबिगहा ओपी क्षेत्र की है। 

पहली घटना सिलाव थाना इलाके के नानंद गांव के समीप घटी है। जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। जबकि पिअकप सवार तीन सवार जख्मी हो गए। मृतक नवादा जिला का रहने वाला है।

जबकि दूसरी घटना पीरबिगहा ओपी के कुलहाड़ा मोर के समीप घटी। जहां बैक करने के दौरान ई रिक्शा 10 फीट गड्ढे में पलट गई। जिससे अरविंद प्रसाद के पुत्र वाल्मीकि प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय थाना द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

नालंदा से राज

शहर को बना रखा था उड़ता पंजाब, पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 6 को दबोचा

नालंदा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर को उड़ता पंजाब बनाने वाले 6 बदमाश को नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और कैश के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने दो मुख्य सरगना है।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गौढ़ागढ़ मोहल्ले में बहुत सारे लड़के हीरोइन का नाश कर रहे हैं।। इसी सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई जहां से 6 युवकों को 45 पुड़िया ब्राउन शुगर , 35 हजार रुपए और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार बदमाशों मुख्य सरगना नई सराय धोबी गली निवासी संजय कुमार का पुत्र विकास कुमार उर्फ सुजल गौढ़ागढ़ निवासी स्वर्गीय रामनारायण यादव का पुत्र उदय कुमार , गेंदु गोप का पुत्र विकास कुमार,नईसराय निवासी अलग प्रसाद का पुत्र नंदन कुमार , भोंदू केवट का पुत्र सन्नी कुमार और छोटे राम का पुत्र राजू कुमार शामिल है।

विकास पूर्व में सोहसराय थाना से जेल जा चुका है । जबकि नंद कुमार आरा के नवादा थाना से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हो चुका है ।

छापेमारी टीम में दारोगा चंदन कुमार, तौकीर खां, गौरव कुमार सिंह, गुलाम मुस्तफा, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार व जवान शामिल थे।

नालंदा से राज

महाशिवरात्रि:-हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा शिवालय, निकाली गई शिव बारात

नालंदा : आज देवों के देव, महादेव यानि भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि है। इस पावन मौके पर सुबह से ही नगर समेत जिले के शिवमंदिरों में भोले के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 

शिवालयों में दिनभर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे और कई मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन देखी गयी।  

बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट , जंगलिया बाबा , बाबा बिलेश्वर नाथ ,नीलकंठेश्वर मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। 

श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर दूध , भांग, धतूरा, समेत अन्य सामानों से विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल जीवन की कामना की । 

 प्रोफेसर कॉलोनी जंगलिया बाबा मंदिर समेत जिले के कई शिवालयों से गाजे-बाजे के साथ शिवजी की बारात निकाली गई। भक्ति गीतों पर भूत-पिशाचा और श्रद्धालु खूब झूमे। 

इस मौके पर आयोजक ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए आज के दिन भगवान शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। 

भगवान भोले शंकर की पूजा करते समय बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों का बेड़ा पार करते हैं।

नालंदा से राज

करंट की चपेट में आने से किसान की गई जान, परिवार मे मचा कोहराम

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना इलाके के डुमरावां छोटकी आहरा गांव में मवेशी चराने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक डुमरावां गांव निवासी स्वर्गीय प्रसादी यादव का 59 वर्षीय पुत्र नरेश यादव है। मौत की सूचना मिलते ही अब परिवार वालों में कोहराम मच गया।

परिजन ने बताया कि दोपहर मवेशी चराने के लिए खंधा जा रहे थे। इसी दौरान पूर्व से गिरे हुए हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। आसपास के ग्रामीण दौड़कर उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों का आरोप है कि तार गिरने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी। बावजूद लाइन नहीं काटी गई थी यही कारण है कि यह हादसा हुआ। 

दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज

नालंदा में बाइक की भिड़ंत में खूनी जंग : तीन को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

नालंदा : जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के उतरी मलबीघा गांव में बाइक की टक्कर के बाद समझाने गए पीड़ित के ऊपर बदमाश ने गोलीबारी कर दी जिससे तीन लोगों को गोली लग गई। गोली लगने के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

जबकि घायल दो लोगों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसकी हालात नाज़ुक बताई जा रही है। मृतक निजाम का पुत्र निशार है। जबकि जख्मी मो. आदिल और मो. एजाज है। 

 घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी सुमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। 

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि, ''बाइक से टक्कर होने के बाद राजा और निसार नामक युवक के बीच विवाद हुआ. इसके बाद निसार राजा के घर समझाने आया तो आवेश में आकर राजा ने निसार पर फायरिंग कर दी। जिसमें निसार को 3 गोली लगी जिससे मौके पर मौत हो गई। 

आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ही । उसके घर की तलाशी लेने पर दो कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।

नालंदा से राज

समधि मिलन के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से युवती की मौत, शादी का माहौल हुआ गम तब्दील

नालंदा - सरकार द्वारा शादी या अन्य समारोह हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। बावजूद कुछ लोग अपनी शान शौकत दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं । 

 सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव में समधि मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई। 

मृतिका विजय सिंह की 19 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी है ।

परिजनों ने बताया कि धनावां डीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से चलकर सरमेरा के गांव आई थी। समधि मिलन के वक्त युवती अपने परिवार के साथ छत पर से समारोह देख रही थी । इसी दौरान शराती पक्ष के तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी जिससे एक गोली छत पर खड़ी उसे लग गई और मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हर तरफ रोने बिलखने की चीत्कार गूंजने लगा।

 घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी है । 

थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

नालंदा से राज

अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने चलाया सघन छापेमारी अभियान, 27 शराबी और 6 कारोबारियों को किया गिरफ्तार

नालंदा: मद्य निषेध विभाग के द्वारा जिले में पिछले 24 घण्टे में चलाए गए अभियान चला 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 बेचने वाले तो वहीं 27 पीने वाले शामिल है। शराबियों की निशानदेही पर धंधेबाजों पर कार्रवाई की गई। ड्रोन की मदद से भी इलाके में सर्च किया गया|

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले भर में पिछले अभियान के तहत 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 6 बेचने वाले हैं जिनके पास से 131 लीटर अवैध चुलाई शराब भी बरामद की गई है जबकि 27 पीने वाले शामिल है। छापेमारी टीम में अधिकारी अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार , पुष्पा कुमारी , निधि कुमारी अन्य कर्मी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जिले भर में महा अभियान चलाकर शराब के तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आम लोगों से अपील है कि इस अवैध व्यापार से जुड़े लोगों की जानकारी मध निषेध विभाग को दे ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई किया जा सके।

इन जगहों पर हुई छापेमारी

नगरनौसा , चिकसौरा, बिहारशरीफ , सिलाव, दीपनगर हिलसा समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई।

नालंदा से राज

ज़मीन विवाद में हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले में एक व्यक्ति की ज़मीन विवाद में मारपीट हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव का है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ़ सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के संबंध में मृतक का भतीजा मिथुन कुमार ने बताया कि बीते 3-4 महीने से परिवार में ही एक कट्ठा ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर आज फिर परिवार के दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और मारपीट की बात सुनकर स्व. बाड़ू पासवान के 62 वर्षीय पुत्र छेदी पासवान बचाने गए तो एक पक्ष के लोगों ने हाथापाई कर धक्का दे दिया जिससे अधेड़ की गिरकर मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

वहीं, घटना के संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष शैलेश झा ने बताया कि मारपीट के दौरान किसी ने धक्का दे दिया। जिससे वह पीसीसी सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से राज