आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक परिसर में 90 जोड़ों का हुआ विवाह , जिले के 8 ब्लाको की रही उपस्थिति
सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत फूलपुर ब्लाक परिसर में ब्लाक के 90 जोड़ों की सामूहिक शादी कराई गयी । पंडाल में वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दे रही थी। पूर्व सांसद नीलम सोनकर, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल सहित कई अधिकारी तथा गणमान्य लोग वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।महिलाओं ने मंगलगीत गाया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम योजना का आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह के योजना में 51 हजार रुपया प्रत्येक वैवाहिक जोड़े पर खर्च किए जाते हैं, जिनमें 35 हजार रूपए नगद, 10 हजार रूपए का उपहार और छह हजार रूपए प्रत्येक विवाहित जोड़े पर उनके धार्मिक रीति रिवाज से विवाह के आयोजन एवं खानपान पर खर्च किए जाते हैं।
इस विवाह में फूलपुर, पवई, मिर्जापुर, कोयलसा , मार्टीनगंज,ठेकमा ,अहरौला, अतरौलिया सहित कुल आठ ब्लॉक से 90 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। फूलपुर में 22 जोड़ो की शादी करायी गयी । गीत संगीत कार्यक्रम के दौरान शाह आलम सवारिया और शोभनाथ सावरिया ने कई तरह के मशहूर नगमे सुनाए।सामूहिक विवाह उत्सव को देखने के लिए अनेक लोग मौजूद रहे।
विवाह के दौरान वरमाला तथा सात फेरे की रस्में भी पूरी की गई। नव विवाहित जोड़ों को उनकी विवाह कार्यक्रम की यादें संजोने के लिए फोटो एल्बम एवं वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई गई। विवाह के बाद लोगो ने भोजन ग्रहण किया। मुख्य अतिथि नीलम सोनकर और ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने वर वधू को विवाह का प्रमाण पत्र वितरित किया ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु चौहान, सूरज अग्रहरि ,हरिश्चंद श्रीवास्तव , मृगांक यादव उर्फ टाइगर , राम सिंगार यादव ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मैगाना सूरज अग्रहरी, विवेक विश्वकर्मा , ब्लाक समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा आदि लोगों व्यवस्था में लगे रहे ।
Mar 12 2024, 18:41