आजमगढ़ : स्वयंसेविकाओ ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम और द्वितीय) इकाई का समापन समारोह धूम-धाम से किया गया । इस दौरान महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
आज के ताने-बाने पर आधारित नाटक गड्ढा की प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गये । मां सरस्वती पर आधारित सामुहिक गीत , नाटक - गड्ढाजनता ,पुलिस ,नेता ,अधिकारी,एवं कर्मचारियों पर व्यंग्य पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया । कविता पाठक के द्वारा महाशिवरात्रि पर शिव गीत पर डान्स प्रस्तुत किया गया ।
मोनी प्रजापति झूमे रे तेरा घाघरा की प्रस्तुति देख लोग मन्त्र मुग्ध हो गए । स्वयंसेविकाओ ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ सफाई ध्यान देने की अपील किया गया । कैसे खोओगे उनके हाथ की रोटियां ,जब पैदा ही नही होने दोगे बेटियां छात्रा प्रिया के द्वारा दहेज पर आधारित गीत को सुनकर लोगों की आँखे भर आयी । गोल्डी प्रजापति के द्वारा गीत हाय रे समाज तेरा इंसाफ कैसा दहेज पर गीत की प्रस्तुति द्वारा मन मोह लिया।
सांसद एवं बिरहा गायक और अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ का गीत बन के बहुरूपिया दिखाई गैले नेता जी सामुहिक गीत के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के चाल चलन पर व्यंग बाण छोड़ा ।सोशल मीडिया पर फेसबुक ,इन्ट्राग्राम, वॉट्सऐप, गुगल के गिरफ्त से होने वाले पारिवारिक ,सामाजिक नुकसान के बारे में नाटक प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल हरिबंश यादव और विशिष्ठ अतिथि रमा बाई राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अंबेडकर नगर इतिहास असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनूप पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व और कृतित्व में विकास होता है ,समाज सेवा के साथ साथ राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है । इसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यादवेंद्र कुमार आर्य ने छात्रों को अपने व्यक्तित्व विकास से समाज में सक्रिय योगदान करें। मंच का संचालन विजय कुमार शुक्ला ने किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अरबिंद कुमार ,अशोक गुप्ता,
गीता , प्रीति ,स्वेता ,शालू ,किरन आदि लोग रहे ।
Mar 08 2024, 19:28