सीआईएमपी की बड़ी उपलब्धि, 2022-24 बैच के छात्र-छात्राओं का हुआ 100% प्लेसमेंट

पटना : चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) ने गर्व से घोषणा की है कि उसने 2022-24 के स्नातक बैच के लिए 100% प्लेसमेंट सफलता हासिल की है।

चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल और भारत के अधिकांश प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में मंडराते प्लेसमेंट संकट के बावजूद, सीआईएमपी की समर्पित प्लेसमेंट टीम, प्रोफेसर विभाष कुमार, (प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, सीआईएमपी) की अध्यक्षता में और प्रतिष्ठित भर्ती कंपनियों के सहयोग से, इस वर्ष प्लेसमेंट का विकल्प चुनने वाले सभी 97 छात्रों को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिल गया है।

प्रमुख प्लेसमेंट आँकड़े:

-प्लेसमेंट के लिए चुने गए कुल छात्र: 97

-भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या: 22

-भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या: 30 से अधिक.

महिला प्लेसमेंट सांख्यिकी:

- उच्चतम महिला पैकेज: ₹11.00 एलपीए

- औसत महिला पैकेज: ₹7.50 एलपीए

- औसत महिला पैकेज: ₹6.82 एलपीए

- न्यूनतम महिला पैकेज: ₹4.00 एलपीए

पुरुष प्लेसमेंट सांख्यिकी:

- उच्चतम पुरुष पैकेज: ₹14.00 एलपीए

- औसत पुरुष पैकेज: ₹7.50 एलपीए

- औसत पुरुष पैकेज: ₹7.66 एलपीए

- न्यूनतम पुरुष पैकेज: ₹4.00 एलपीए

राज्यवार वितरण:

- बिहार अधिवास: 89 छात्र (92%)

- अन्य राज्यों का अधिवास: 8 छात्र (8%)

सेक्टर-वार औसत पैकेज (एलपीए):

- एयरोस्पेस/रक्षा: ₹11.00

- पेंट्स: ₹7.86

- डेयरी: ₹7.15

- वित्तीय समावेशन: ₹7.50

- बैंकिंग: ₹7.50

- एफएमसीजी: ₹6.65

- फार्मा: ₹6.30

- धातु निर्माण: ₹6.00

- निर्माण एवं इंजीनियरिंग: ₹15.90 (उच्चतम)

- बिहार सरकार: ₹5.50

- जीवन बीमा: ₹4.75

- दूरसंचार: ₹4.00 (न्यूनतम)

पैकेज सांख्यिकी:

- उच्चतम पैकेज: ₹25.8 एलपीए

- औसत पैकेज: ₹7.34 एलपीए

- न्यूनतम पैकेज: ₹4.00 एलपीए

- औसत पैकेज: ₹7.50 एलपीए

इस विशेष अवसर पर, प्रोफेसर डॉ. राणा सिंह (निदेशक सीआईएमपी) ने मीडिया को अपने संबोधन के दौरान कहा कि, "हमें 2022-24 के हमारे स्नातक बैच के लिए 100% प्लेसमेंट की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह सफलता दर्शाती है हमारे छात्रों का समर्पण और कड़ी मेहनत, हमारे संकाय और कर्मचारियों का समर्थन, और हमारे सम्मानित भर्तीकर्ताओं का विश्वास। हमें विश्वास है कि हमारे स्नातक अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और कॉर्पोरेट जगत में सकारात्मक योगदान देंगे।"

मीडिया को संबोधित करते हुए, प्रोफेसर विभाष कुमार (प्लेसमेंट चेयरपर्सन, सीआईएमपी) ने कहा, "हमारे पास इस सीजन में 30 से अधिक कंपनियां विभिन्न तरीकों -ऑनलाइन/ऑफलाइन/हाइब्रिड/पूल कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले रही थीं। हालांकि हमारे छात्रों को प्लेसमेंट शीर्ष 22 भर्ती कंपनियों में मिला जिनमें आईसीआईसीआई, फेडरल बैंक, उज्जीवन बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, अमूल, कॉम्फेड, एशियन पेंट्स, पीरामल, एचडीएफसी लाइफ, कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग शामिल हैं। ग्लोबल आर्चर (घरेलू और विदेशी), कोलगेट- पामोलिव, आईटी, आदि। हमारे कुछ प्रतिभाशाली छात्रों को 1 से अधिक कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर मिले।"

मेडियन सीटीसी और उच्चतम पैकेज में सुधार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "पिछले साल के औसत वेतन लगभग 7 एलपीए की तुलना में मेडियन सीटीसी बढ़कर 7.5 एलपीए हो गया है। साथ ही उच्चतम पैकेज 25.8 एलपीए के आश्चर्यजनक रिकॉर्ड आंकड़े तक बढ़ गया है जबकि पिछले साल यह 11 एलपीए था और उल्लेखनीय रूप से इस साल हमारा पहला विदेशी प्लेसमेंट भी हुआ।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सीआईएमपी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुमोद कुमार ने फिर से 100% प्लेसमेंट हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे सीआईएमपी परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "सीआईएमपी सभी भाग लेने वाले भर्तीकर्ताओं को उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करता है। संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और प्रबंधन में भविष्य के नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, लोक सभा चुनाव मे हम बिहार मे देंगे चौकाने वाला परिणाम


पटना : जन विश्वास रैली के बाद आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मीडिया के सामने चुनाव मे चौकाने वाले परिणाम का दावा किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमने पूरे बिहार का दौरा किया और हर जगह से लोग हमारे रैली में शामिल हुए। सभी लोगों से हमें आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इसके लिए बिहार के जनता को धन्यवाद देते हैं। रैली के दिन खराब मौसम के बावजूद में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। आने वाले चुनाव मे हम बिहार में चौंकाने वाले रिजल्ट देंगे। 

उन्होंने कहा कि जितने लोग मैदान में थे। उससे ज्यादा सड़क पर थे। आने वाले चुनाव में हमने जो लकीर खींची है। जो 17 महीना में नौकरी दिया है वह दिख रहा है। स्पोर्ट्स पॉलिसी आईटी पॉलिसी प्रोजेक्ट पॉलिसी में भी हमने 17 महीने में बहुत काम है। 

तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर नीशाना साधते हुए कहा कि अबतक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है ना ही कोई सूचना ही आ रही है। सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा। 

यह सरकार सिर्फ हमें गाली देने के लिए बनी है। लालू जी और उनके परिवार को सिर्फ गाली देना इनका काम है। हम लोग पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और बिहार में चौंकाने वाला रिजल्ट देंगे।

 सीट शेयरिंग पर तेजस्वी यादव ने कहा एनडीए से पहले हम सीट का बंटवारा कर लेंगे। उनसे पहले सीट का बंटवारा हम बिहार में कर लेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

लालू प्रसाद के बयान पर जदयू नेता अशोक चौधरी का पलटवार, कहीं नही दिन-रात आम लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाला नीतीश कुमार जैसा नेता

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुले मंच से नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी।

अब इसको लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जैसा नेता कहीं मिलेगा क्या। जो दिन रात आम लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं।

 

जब तक नीतीश कुमार के साथ जो लोग रहते हैं वह दिन-रात नीतीश चालीसा का पाठ करते हैं और नीतीश कुमार से दूर हटते हैं तो नीतीश कुमार की बुराई करने लग जाते हैं।

कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन व्यक्तिगत मतभेद नहीं किया जाता है ।बिहार के जितने भी राजनीतिक दल हैं उन्होंने नीतीश कुमार की नैया पर सवार होकर ही अपनी राजनीतिक रास्ता तय किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का राजद सुप्रीम पर बड़ा हमला,कहा-लालू जी को सिर्फ अपने परिवार की चिंता ह

पटना : राजद सुप्रीम लालू यादव पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है।

कहा कि ये पूर्ण रूप से दिखता है लालू जी को अपनी पत्नी और बेटे-बेटियों की चिंता है। जबकि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है।

मोदी जी पूरे देश को अपना परिवार माना है। एक तरफ व्यक्तिवादी पार्टी है तो दूसरे प्रधानमंत्री जी को समाज की चिंता है ये बड़ा फर्क है।

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा हमला किया है। कहा कि अभी तो वो बच्चे हैं। जितनी उनकी उम्र नहीं उससे कही ज्यादा हम सदन में रह चुके हैं।अभी बच्चे का उम्र नहीं हुआ।उनपर क्या बोले अभी तो उन्हें गिनती सिखानी पड़ेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, चौथी बार नीतीश कुमार का निर्विरोध चुना जाना तय

डेस्क : बिहार विधान परिषद् के 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 4 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में नामांकन के लिए पहुंचे हैं। 

दरअसल, सीएम नीतीश विदेश दौरा पर जाने वाले हैं जिसके कारण वह आज नामांकन कराने पहुंचे हैं। सीएम नीतीश का निर्विरोध चुना जाना तय है।

11 मार्च तक नामांकन की आख़िरी तिथि है। वहीं, 12 मार्च नामांकन की जाँच की जाएगी। 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएंगे जबकि 21 मार्च को चुनाव होगा। 21 मार्च को शाम में ही विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। 

विधान परिषद के सदस्यों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा राबड़ी देवी, संतोष सुमन, ख़ालिद अनवर, प्रेम चंद्र मिश्रा, मंगल पांडेय , रामेश्वर महतो, रामचंद्र पूर्वे, शहनवाज़ हुसैन, संजय झा, संजय पासवान का कार्यकाल पूरा हो रहा हैय़ इनकी रिक्त हो रही सीटों पर ही 21 मार्च को चुनाव होगाय़ इन सभी का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है।

ब्रेकिंग पटना : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची पटना, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर किया स

पटना : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पटना पहुंची है। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पटना एयरपोर्ट से सीधे गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुई है। जहां से वे छपरा में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। 

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा महिला मोर्चा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के गिनाए काम

पटना : आज भाजपा महिला मोर्चा सम्मान समारोह का आयोजन पटना के रविंद्र भवन में किया गया। 

इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 33 परसेंट आरक्षण महिला को दिया गया है। देश का सपना पूरा करने की गारंटी सिर्फ मोदी ही दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेरे लिए कोई एक परिवार नहीं बल्कि पूरा देश मेरा परिवार है। बिहार की सुशासन की सरकार नीतीश की मानी जाती है। राजद के साथ जाने से बिहार में गुंडाराज हो गया था। मगर अब कानून बनाकर गुंडो को बिहार से बाहर करना है। 

कहा कि बिहार के हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगेगा। अपराधियों को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। मुरेठा बांधकर गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। मैं लालू परिवार को खुली चुनौती देता हूं जहां से चुनाव लड़ने की चुनौती वह देंगे मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा और उन्हें हरा दूंगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि राबड़ी देवी जब चुनाव हार गई थी उस समय भी मैं चुनाव जीता था। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। 

उन्होंने कहा कि राजद का लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा। 6 मार्च को नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेतिया में है। प्रधानमंत्री लगातार लाखों लाख करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स प्रदेश के द्वारा नारी गौरव सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

 

पटना के रोटरी भवन सभागार मे नारी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स प्रदेश के द्वारा आयोजित किया गया ,कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव के द्वारा किया गया है

और कई महिलाओ को सम्मानित भी किया गया,मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ,CAIT के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा सहित

उपस्थित हुए।इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने महिलाओ से भ्रुण हत्या को रोकने की अपील की साथ हि सम्मानित महिलाओ को बधाई दी।

 

विप के लिए कल मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार कर सकते है नॉमिनेशन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरे पर जाने से पहले विधान परिषद के लिए करेंगे अपना नॉमिनेशन। 

नीतीश कुमार कल अपना नॉमिनेशन कर सकते हैं ।  

11 मार्च को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। jdu कोटे के 2 एमएलसी सीट हैं।

 नीतीश कुमार के अलावा दूसरा उम्मीदवार मुस्लिम हो सकता है। 11 सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद 

पटना से मनीष प्रसाद

लालू प्रसाद द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना : लालू प्रसाद यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर हमला और मोदी को हिंदू न होने के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव परिवारवाद के परिचायक है वह और उनका पूरा परिवार जोकड है। 

लालू प्रसाद यादव ने राजनीति में फुहरपनी करके बिहार के सम्मान को गिराने का काम किया था और जिसने देश के 140 करोड़ जनता को सनातन को सम्मान देने का काम किया उसपर लालू यादव कीचड़ उछालते है । 

विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के इस बयान से देश का हर सनातनी दुखी है और लालू प्रसाद के बयान से बिहार लज्जित होता है ।

विजय सिंहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मार्च की रैली में घोषणा किया है कि अब रामलाल कहां जाएंगे तो राम अब मां जानकी के घर विराजित होने वाले हैं। रामराज उत्तर प्रदेश से चलकर बिहार आने वाला है और लालू प्रसाद यादव का अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना खत्म हो गया है। जो खुद अपने पत्नी, बेटी और बेटा से बाहर नहीं निकल पाए वह व्यक्ति क्या बोलेंगे वह मानसिक रूप से बीमार है ।

पटना से मनीष प्रसाद