आजमगढ़: उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर परिजन दाह संस्कार के लिए हुए तैयार
वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारामहमूदपुर गांव के बिछियापुर के सिवान में दोपहर में पीट-पीटकर की गई वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय उदय राज 40 वर्ष की लाश मिली थी पुलिस ने लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम 3 मार्च को न होकर के 4 मार्च को हुआ आज शाम 5:00 बजे जैसे ही वीरेंद्र यादव का शव घर पहुंचा परिजनों ने हत्यारो के गिरफ्तारी और परिवार को सहायता का आश्वासन जब तक नहीं मिल जाता तब तक शव का दाह संस्कार नहीं करने का की बात कही धीरे-धीरे गांव में भीड़ बढ़ती गई ।
मौके पर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज विधायक दीदारगंज कमल कांत राजभर प्रधान अनुपम सिंह लक्की शिवम यादव ऋषि सिंह जैसे लोगों का जन प्रतिनिधियों का जमावडा होना शुरू हो गया करीब 6:00 बजे क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार मौके पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने इसके बाद मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार को कृषि योग्य मानक के हिसाब से जमीन परिवार को रहने के लिए पक्का आवास विधवा पेंशन मुख्यमंत्री राहत को से 5 लाख किसान दुर्घटना बीमा सहायता देने का आश्वासन दिया।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बताया कि हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई है लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने के मान गए और शव को अंत्येष्टि के लिए बधवा महादेव शमशान घाट पर ले गए।
Mar 05 2024, 17:24