आरओ व एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
![]()
प्रयागराज ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा/सहायक समीक्षा (आरओ/एआरओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 11 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा कराई गई थी।
पहली पाली के 104 प्रश्न जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं थी, लेकिन वह बी सीरीज से जुड़े थे। दूसरी पाली के सामान्य हिन्दी के 25 प्रश्न डी सीरीज से मेल खा रहे थे। आयोग के मेल पर भी तमाम प्रत्यावेदन और साक्ष्य भेजे गए हैं, जिसका अवलोकन और परीक्षण किया गया है।
इस आधार पर माना गया है कि दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र से जुड़े सवाल सार्वजनिक हुए हैं। सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इसमें संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।





Mar 04 2024, 15:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k