आजमगढ़:-अशोक गौतम बने सपा बाबा साहब आम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव

वी कुमार यदुवंशी,अंबारी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी बाबा साहब आम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत

खरसहन कला गांव निवासी अशोक गौतम को समाजवादी पार्टी का तम007समाजवादी बाबा साहबउ घी आम्बेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय कार्य कारिणी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गयाणं पंप है।

राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दोड़ पड़ी ।बधाईयों का लगा तांता। अशोक गौतम ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने जो मेरे जैसे छोटे कार्य कर्ता पर विश्वास कर जिम्मेदारी दी है मै सत्य निष्ठा इमानदारी से पार्टी के हित में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी तथा डा0 लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूती देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा।

आजमगढ़ : अम्बारी के डॉ जगदम्बा प्रसाद गुप्ता का राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार फूलपुर तहसील के अम्बारी गांव निवासी डॉ जगदम्बा प्रसाद गुप्ता पुत्र पीएन गुप्ता का चयन राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है ।

चयन होने पर जनहितकारी सेवा संस्थान अम्बारी के प्रबन्धक सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं क्षेत्रीय लोगो के द्वारा रविवार को माल्यार्पण कर स्वागत कर शुभकामनाएं दी गयी । जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने सफलता का श्रेय माता - पिता और अपने गुरुजनों को दिया है । जगदम्बा प्रसाद गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय अम्बारी एवं हाई स्कूल की शिक्षा जनता इंटर कालेज अम्बारी के बाद चिल्ड्रेन इंटर कालेज आजमगढ़ से इंटर मीडिएट की शिक्षा लिया था ।

बी एच एम की पढ़ाई राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल लखनऊ से किया । एम डी की शिक्षा बैक्सन होम्योपैथिक कालेज ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद से किया । इसके बाद इनका चयन सोफयो होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के अर्गनान ऑफ मेडिसिन में ग्वालियर मध्यप्रदेश में प्रोफेसर पद पर हुआ था ।

डॉ जगदम्बा प्रसाद गुप्ता का चयन राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद चयन हुआ है । इनके चयन से लोगों में हर्ष व्याप्त है । बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । अम्बारी आवास पर चयन होने पर जनहितकारी सेवा संस्थान अम्बारी के प्रबन्धक सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं क्षेत्रीय लोगो के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

प्रबन्धक सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि डॉ जगदम्बा प्रसाद गुप्ता का चयन राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर होने से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है ।

डॉ जगदम्बा प्रसाद गुप्ता का कहना है कि ईमानदारी के साथ किया गया मेहनत सफलता जरूर दिलाता है ।

माता - पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है । इस अवसर पर सत्यम यादव ,पप्पु जायसवाल, हरेंद्र बिंद, आंनद गुप्ता,शकुंतला बिंद, अनिल गुप्ता पेन्टर, संजय यादव आदि लोग रहे ।

आजमगढ़: भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बनी रणनीति

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। भाजपा अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय महासम्मेलन 7 मार्च को आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में होगा। इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

सम्मेलन में दलित उत्थान सहित अन्य विषयों पर मंथन होगा। उक्त आशय की जानकारी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौदागर भारती ने रविवार को आजमगढ़ भाजपा कार्यालय पर बैठक के दौरान बताया।

मोदी सरकार ने दलित महापुरुषों के मान सम्मान और दलितों के लिए कई बड़ी योजनाएं तैयार की हैं। 5 मार्च को आमंत्रण यात्रा निकाल दलितों के घर-घर दस्तक दी जाएगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश चौमुखी विकास करना है। उन्होने महासम्मेलन में जनपद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने की अपील की।

बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कार्यकर्ताओं से कहाकि अनुसूचित समाज के विकास व उत्थान के लिए पार्टी आगरा में महासम्मेलन कर रही है।भाजपा सरकार में दलितों के लिए प्रमुख रूप से योजनाएं चलाई जा रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने दलितों के कच्चे मकानों को पक्का करने का काम किया है। प्रदेश में कानून का राज है। बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्ग को योजनाओं को लाभ मिला है।

इस दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुक्खू राम भारती, मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनकर, जिला महामंत्री संतोष पासवान, जिला मंत्री हरेन्द्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल, अदालती पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-जलधारा योजना में पाइप बिछाने में खोदी गयी गांव की सड़कें, नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के शेखपुर पिपरी में जलधारा मिशन के तहत जलनिगम के द्वारा पाइप खोद कर छोड़ दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने जल निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है । ग्रामीणों का आरोप है कि जलनिगम विभाग के ठीकेदार के द्वारा जेसीबी से खुदाई करके पाइप डाली गई है । रोड पर मिट्टी और खड़ंजा उखाड़ कर छोड़ दिया गया है । जिससे लोगो आवागमन दूभर हो गया है ।

फूलपुर ब्लाक के शेखपुर पिपरी में जलधारा योजना के तहत पानी की पाइप बिछाने का काम भी चल रहा है। इसके लिए गांव के रास्तों के किनारे खोदा गया है। मिट्टी गांव की सड़कों पर पड़ी है।

खोदाई के बाद योजना के लोग गड्ढों को भरने का काम भी सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। जिससे बारिश होने पर मिट्टी पूरे रास्ते पर कीचड़ के रूप में फैल गयी है। गांव के लोग बड़ी मुश्किल से घरों से निकल पा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों के घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव के अंदर खड़ंजा खोदकर जलनिगम के ठीकेदार के द्वारा छोड़ दिया गया है ।

उसे सही ढंग से पाटा भी नहीं गया। बारिश होने स मिट्टी रास्तों पर कीचड़ के रूप में फैली है। ठिकेदार से कहने के बावजूद इसे सही नही किया गया । शेखपुर पिपरी के नाराज ग्रामीणों ने जलनिगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते तत्काल लोकनिर्माण का रोड और गांव के अंदर का खड़ंजा सही कराने की मांग उच्चाधिकारियों से किया है ।

समाजसेवी राघवेंद्र बिंद ,मिश्री लाल पासवान ,सन्तोष बिंद,पंकज पासवान ,बिवेक भारती ,राधेश्याम भारती, अमलेश ,हरेंद्र यादव,साहबदीन बिंद ,रामू , पूर्व प्रधान सजंय पासवान ,महेंद्र पासवान ,छेदीलाल बिंद ,अर्जुन बिंद ,सुरेंद्र बिंद ,भगवान विन्द आदि कहना है कि यहाँ पर भाजपा का वोट अधिक है । भाजपा की छवि खराब करने के लिए इस गांव में इस ढंग से खोदाई करके छोड़ दिया गया । अगर शीघ्र रोड और खड़ंजा को सही नही किया जाता है । हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे ।

आजमगढ़:-ट्रक ड्राइवर की चेहरे पर वार कर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारामहमूदपुर गांव के बिछियापुर पुरवा निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र उर्फ बिंदु स्वर्गीय उदय राज यादव पेसे से ट्रक ड्राइवर था 10 दिन पहले ट्रेलर चलाने के लिए घर से गया था 2 मार्च शाम करीब 7:00 बजे बालू लदा ट्रेलर लेकर के सुरहन गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके खलासी को लेकर के मार्टिनगंज बाजार में ढाबे पर खाना खाने गया।

खाना खाने के बाद खलासी को ट्रक में सोने को कहकर अपने घर जा रहा हूं बात कर बिछियापुर के लिए रवाना हो गया आज सुबह सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी ट्रेलर मालिक मोहम्मद सद्दाम वीरेंद्र यादव के घर पहुंच करके पूछा कि वीरेंद्र कहां है टेलर में बालू लदा है उसे खाली करना है पेट्रोल पंप पर क्यों खड़ी है पत्नी ने बताया कि वह घर आए ही नहीं परिजनों ने आशंका बस इधर-उधर खोजबीन शुरू की लेकिन आज दोपहर 12:00 बजे तक कुछ पता नहीं चल पाया।

दोपहर में ही गांव की कुछ महिलाएं बनगांव माइनर से 100 मीटर दूरी पर अपना सरसों के खेत देखने के लिए गई थी सरसों के खेत में ही मुंह के बगल लेटी हुई लाश देकर के शोर मचाया ग्रामीणों ने जब जाकर के लाश को पलटा तो वह लाश वीरेंद्र यादव उर्फ बिंदु की के रूप में पहचान हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाकर के लाश कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही शुरू कर दी पत्नी उषा का रो रो कर बुरा हाल है ।

मृतक के मां-बाप पहले ही मर चुके हैं मृतक के पास कोई भाई-नहीं था मृतक के पास तीन बच्चे आदित्य अंश और अभिनव नाबालिक बच्चे हैं वीरेंद्र ही अपने घर का रोजी-रोटी का सहारा था।

आजमगढ़:-स्वयं सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन रविवार को स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, व्यायाम एवं योग करके दिन की शुरुआत की। प्रथम सत्र में गोद लिए गए गांव शेखपुरा पिपरी एवं मुस्तफाबाद में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

स्वयंसेविकाओं द्वारा गांव के लोगों को मतदान की महत्वता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया । आज के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता श्री अरविंद कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य वक्ता ने मतदान को लोकतंत्र की नींव बताया एवं पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया। इस अवसर पर प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने बिना लोभ लालच के मतदान करने का आह्वान किया। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुशील त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं में प्रीति प्रिया, शिवांगी, कविता, आलिया,किरण, नंदिता, आलिया आदि उपस्थिति रही।

सेवक एवं सेविकाओ को बताया गया है सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर ( आजमगढ़)।आजमगढ़ जिले के ब्लाक कोयलसा के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया है।

शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्वास्तिक सिंह ने सेवक एवं सेविकाओं से कहा है कि सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म होता है और परोपकार की भावना सबके अंदर होनी चाहिए। जिससे देश और विश्व कल्याण निहित होता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रियांशी श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती बंदना से शुरू किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डा धीरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर आप स्वयं देश का विकास कर सकते हैं। साथ ही अपने साथ ही साथ अपने अगल बगल के लोगों को जागरूक करने का काम करें। जब अपने आप को साफ सफाई रखेंगे तभी हम दूसरों को भी जागरूक करने का काम करेंगे।

इस मौक़े पर डा राजेश कुमार विश्वकर्मा, रोवर्स रेंजर प्रभारी डा कर्ण सिंह, हिंदी विभाग प्राध्यापक डॉ दुष्यंत कुमार त्रिपाठी, संस्कृत विभाग डा विपिन कुमार चतुर्वेदी, डा पीयूष कुमार यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़: गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम और द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल ,प्राचार्य नन्दलाल चौरसिया एवं राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर गाजीपुर के हिन्दी विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने माँ सरस्वती को पुष्प, माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर समारोहक विजय कुमार शुक्ला ने छात्राओं के सम्मुख सात दिवसीय कार्य -योजना प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अपने समाज के साथ समन्वय करना सिखाता है। साथ ही यह हमे ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। हमें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। हमें अपने अंदर सेवा का भाव लाना चाहिए ।

राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर गाजीपुर के हिन्दी विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने कहा कि अपनी सोच को बदलिए। सोच से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। एनएसएस सोच बदलने की दिशा का सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल चौरसिया ने कहा कि जीवन के सर्वागीण विकास के लिये एनएसएस आवश्यक है। हम इस प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं इसमे दी जाने वाली सीख को जीवन मे उतारे। सेवा का भाव लेकर देश के विकास में अपना योगदान करें।

इस अवसर पर अरुण प्रताप यादव , अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, डॉक्टर पूजा मौर्या, डॉक्टर सुशील त्रिपाठी, रानी राय , डॉक्टर प्रगति दूबे ,एवं डॉक्टर प्रवीण कुमार ,डॉ अनिल कुमार , सभासद आशीष गुप्ता उपस्थित रहे। अंत सभी का आभार डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया

चोरी गए सामान के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- अहरौला थाने पर नीतू शर्मा पत्नी सुरेश शर्मा ग्राम मुबारकपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गई कि अज्ञात चोरों ने झुमका, चांदी का पायल,4000 रूपए नगद चुरा ले गए हैं। अहरौला पुलिस ने मामले की जांच करने के पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

विवेचना के दौरान धर्मवीर पुत्र राम धारी निवासी निजामपुर थाना अहरौला का नाम प्रकाश में आया। आज सूचना पर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, व मय हमराह द्वारा आरोपी को पड़री पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से एक जोड़ी पायल दो हजार रुपए बरामद हुए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया था सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।

आजमगढ़: भाजपा लालगंज व आजमगढ़ सदर के संयुक्त रूप से विकसित भारत संकल्प पत्र पेटिका लॉन्च

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए घोषणा पत्र तैयार कर रही है। लोक सभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी जनता के सुझावों के आधार पर जन संकल्प पत्र बनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी विकसित भारत को ध्यान में रखकर चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए जनता के बीच जाकर लोगों से सुझाव लिए जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2047 तक विकसित भारत अभियान हाथ में लिया है। इस आधार पर ही बीजेपी का विकसित भारत संकल्प पत्र महाअभियान बनाया गया है। सुझावों के लिए जनता के बीच रथ जाएंगे। इसके लिए 4 और 5 मार्च से संकल्प पत्र रथों की शुरुआत की जाएगी। संकल्प यात्रा रथ के साथ सुझाव पेटी भी भेजी जाएगी।इस सुझाव पेटी में प्रपत्र के जरिए जन मानस से सुझाव लिए जाएंगे। सुझाव पेटी में प्रपत्र को भरवाकर डाला जाएगा। इसके साथ ही रथों पर एलईडी भी लगी होगी, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला प्रभारी आजमगढ़ सदर अशोक सिंह,जिला अध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय,चंद्रजीत तिवारी,शेर बहादुर सिंह ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।