चौकी सिरसा में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन रहा जारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,भीरपुर ,प्रयागराज । मेजा तहसील के अंतर्गत चौकी ग्राम सभा में भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के बैनर तले प्रदेश महासचिव बी के सिंह के निर्देशानुसार महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी ने चौकी ग्राम सभा में किसानों की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भारत के किसानों का अराजनैतिक संगठन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया जारी जिसमें क्षेत्रीय किसानों की नाली रोड़ चकरोड़ इंटरलॉकिंग साफ सफाई जैसी समस्याओं की मांग को रखा गया।
सारा दिन यह धरना प्रदर्शन चला रहा जिसमें नायब तहसीलदार मेजा शाम ५ : ०० बजे उपस्थित हुए किसानों की समस्याओं को सुना और बोले उप जिलाधिकारी आज मीटिंग में व्यस्त हैं इस लिए धरना में आपकी समस्याओं को सुनने नहीं पहुंच पाई आप की जो समस्या हो उसे बताएं हम पूरी करने की कोशिश करेंगे अंकुश शुक्ला द्वारा समस्याओं को बताया गया और सुमन अवस्थी ने समस्याओं की ज्ञापन को नायब तहसीलदार को सौंपा तत्काल नायक तहसीलदार ने संज्ञान में लेते हुए फोन के माध्यम से सफाई कर्मियों को फटकार लगाई सफाई कर्मियों को चेतावनी दिया कल दोपहर तक का समय दिया जाता है।
चौकी ग्राम सभा की नलियां पूरी तरह से साफ मिलनी चाहिए नहीं तो ड्यूटी से बर्खास्त कर दिए जाओगे और संगठन के लोगों तथा किसानों को आश्वासन दिया गया कि आप लोग अपने-अपने घर जाएं कल दोपहर तक आपकी मांगों को पूरी नहीं किया जाता है तो आप पुनः अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ सकते हैं लेकिन मेजा विधान सभा अध्यक्ष ए पी पांडेय ने कहां जब तक हमारी मांगों को उप जिलाधिकारी नहीं सुनती हैं तथा मांगे पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारी टीम यहां से नहीं हटने वाली है और बोले कल दोपहर तक हमारी टीम शांति से धरने पर बैठी रहेगी दोपहर के बाद मांगे ना पूरी होने पर हमारी टीम यहां से आगे के लिए कूच करेगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होगा ।
इस धरने में मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह (पत्रकार ) जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह किसान क्राति दल रोहित विश्वकर्मा महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुमन देवी तथा क्षेत्रीय किसान साथी मजदूर व्यापारी धरने में उपस्थित रहे और दिन रात धरना जारी रहा देखना है अब आगे क्या होता है किसानों की मांगे पूरी होती हैं या यूं ही चलता रहेगा ।





Mar 03 2024, 18:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k