आजमगढ़: गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन
आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम और द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल ,प्राचार्य नन्दलाल चौरसिया एवं राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर गाजीपुर के हिन्दी विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने माँ सरस्वती को पुष्प, माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर समारोहक विजय कुमार शुक्ला ने छात्राओं के सम्मुख सात दिवसीय कार्य -योजना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अपने समाज के साथ समन्वय करना सिखाता है। साथ ही यह हमे ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। हमें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। हमें अपने अंदर सेवा का भाव लाना चाहिए ।
राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर गाजीपुर के हिन्दी विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने कहा कि अपनी सोच को बदलिए। सोच से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। एनएसएस सोच बदलने की दिशा का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नंदलाल चौरसिया ने कहा कि जीवन के सर्वागीण विकास के लिये एनएसएस आवश्यक है। हम इस प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं इसमे दी जाने वाली सीख को जीवन मे उतारे। सेवा का भाव लेकर देश के विकास में अपना योगदान करें।
इस अवसर पर अरुण प्रताप यादव , अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, डॉक्टर पूजा मौर्या, डॉक्टर सुशील त्रिपाठी, रानी राय , डॉक्टर प्रगति दूबे ,एवं डॉक्टर प्रवीण कुमार ,डॉ अनिल कुमार , सभासद आशीष गुप्ता उपस्थित रहे। अंत सभी का आभार डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किया


सिद्धेश्वर पाण्डेय


















सिद्धेश्वर पाण्डेय





Mar 03 2024, 16:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.5k