सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी राजा जन विश्वास रैली मे शामिल होने पटना पहुंचे

पटना: सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी राजा पटना पहुँचे। डी राजा ने कहा कल जन विश्वास रैली मे शामिल होने पहुँचे है।

आज प्रधानमंत्री बिहार मे थे और कई घोसणाए की लेकिन जमीनी हकीकत उनको पता नही है देश आज संकट मे है।देश मे सही गतिविधि नही हो रही है।संविधान खतरे मे है।ऐसे मे देश से मोदी को जाना होगा और बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा।देश मे होने वाले चुनाव मे इंडिया बेहतर करेगी और मोदी बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी।

पटना से मनीष

ब्रजेश मेहरोत्रा राज्य के नए मुख्य सचिव बने

 

पटना: ब्रजेश मेहरोत्रा राज्य के नए मुख्य सचिव बने। चैतन्य प्रसाद नए विकास आयुक्त बने.

 सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की

प्रधानमंत्री मोदी पटना से हुए रवाना, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें विदाई दी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना रवाना हो गए हैं पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें विदाई दी।

विदाई का कुछ फोटो सामने आया है दोनों उपमुख्यमंत्री ने भी उन्हें विदाई दी.

पटना से मनीष

पटना के गांधी मैदान में कल महागठबंधन की ओर से आयोजित महारैली का तेजस्वी यादव ने लिया जायजा

पटना के गांधी मैदान में कल यानी की 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से महा रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जिसकी तैयारियां का जायजा लेने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना के गांधी मैदान पहुंचे।

पटना के गांधी मैदान में उन्होंने तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा लोगों का जबरदस्त आशीर्वाद जन समर्थन हमें रोड शो के दौरान देखने को मिला है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैला होगा 

वही औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने कहा था अब यहां आ गए हैं कहीं नहीं जाएंगे तेजस्वी यादव ने कहा उनको मुबारक कम से कम इस बार जो कहा है वह करें पीएम मोदी द्वारा परिवारवाद पर तंज कैसे जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा वह तो पीएम ने सम्राट चौधरी को बोला था वह बगल में बैठे थे ना विधायकों के टूटने पर कहां जनता का विश्वास है काफी है।

पटना से मनीष

प्रधानमंत्री की रैली और बिहार में योजनाओं का शिलान्यास करने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने जानिए क्या कहा

पटना: प्रधानमंत्री की रैली और बिहार में योजनाओं का शिलान्यास करने पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा प्रधानमंत्री जी ने साफ शब्दों में कहा जब तक बिहार विकसित नहीं होगा देश विकसित नहीं हो पाएगा इसलिए हर बिहारी अब प्रधानमंत्री जी की गारंटी पर विश्वास करता है और बिहार को विकसित करने का जो संकल्प उसको साकार करेंगे और उसकी शुरुआत है बिहार के विकास के डबल इंजन की सरकार का गति अब दिखाई पड़ने लगा है जो ठहर गई थी।

 राजद् की रैली पर विजय सिंहा ने कहा बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सदन के अंदर नहीं कर पाए जन समस्याओं पर सरकार को सजग् करने का काम नहीं कर पाए जब सदन चले तब जनता के बिच जाएंगे क्योंकि जनादेश के विपरीत सत्ता में आए थे मुख्यमंत्री ने उनको बाहर कर दिया अव् सर मिला था बेहतर करने का लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे थे उनको बाहर किया उससे बचने के लिए चेहरा छुपाने के लिए जन विश्वास यात्रा पर निकले थे।

 लेकिन उन्होंने यात्रा किया वह जन् विश्वास घात यात्रा कर रहे जो जनता के साथ उन्होंने किया है 15 साल उन्होंने उनको अवसर मिला मुख्यमंत्री जी ने उनको करने का अवसर दिया लेकिन यह लोग सुधरने वाले नहीं है। यह वंशवादी भ्रष्टाचारी अपनी मानसिकता से बिहार की जनता को लूट रहे थे।

पटना से मनीष

बिहार एवं झारखंड में वर्षा/ मेघगर्जन/ वज्रपात/ झोंकों के साथ तेज हवा/ ओलावृष्टि की संभावना

पटना: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 4 मार्च, 2024 के मध्य विशेषकर पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (10-30 मिलीमीटर) की संभावना है।

 3 मार्च, 2024 को राज्य के उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन/ वज्रपात की संभावना है और साथ ही राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में भी एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन/ वज्रपात/ 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से झोंकों के साथ तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है। 

मुख्यतः रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और गया में मेघगर्जन/ वज्रपात/ ओलावृष्टि/ झोंकों के साथ तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, रांची द्वारा भी झारखंड राज्य में 3 मार्च, 2024 को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान दिया गया है। वहीं 3 और 4 मार्च, 2024 को राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं पर, विशेषकर गढ़वा, पलामू और लातेहार जिलों में तेज हवाओं के झोंकों (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ वज्रपात एवं ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में सभी को सूचित किया जाता है कि, अद्यतन स्थिति पर नजर रखें एवं सतर्क रहें। 

संभावित प्रभाव: 

• मेघगर्जन, वज्रपात एवं ओलावृष्टि की स्थिति में जान-माल और पशुधन को नुकसान हो सकता है। 

• वज्रपात, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं के कारण परिपक्वता पर पहुँच चुकी फसलों, फलों और सब्जियों को नुकसान हो सकता है। 

• कच्चे घरों और पशु-घर का भी नुकसान हो सकता है।

किसान बंधु क्या करें:

• परिपक्वता पर पहुँच चुकी सब्जियों जैसे लौकी इत्यादि और फलों जैसे बेर, स्ट्रॉबेरी, अमरूद इत्यादि को तोड़ कर सुरक्षित जगह पर रख दें। 

• कद्दू और करेला जैसी सब्जियों की नर्सरी के बचाव के लिए उसे प्लास्टिक अथवा शेडनेट से ढक दें/ सुरक्षित जगह पर रख दें। 

• मतस्यपालक तालाब में पानी के स्तर को 6-8 फीट तक बनाए रखें।   

• वानिकी एवं फल वर्गीय छोटे पौधों को झाड़ियों या प्लास्टिक से ढक दें। 

• खेत या मेड़ों पर लगे वनीय वृक्षों जैसे गमहार, सागोन, सखुआ और बकैन की टहनियों के टूटने से नीचे लगी फसलों को नुकसान हो सकता है, इसलिए अत्यधिक लम्बी टहनियों की कटाई-छटाई कर लें।  

• खेतों में जल निकासी की व्यवस्था करें। 

• ओलावृष्टि के बाद मौसम साफ हो जाने पर क्षतिग्रस्त फसलों पर 2% यूरिया का छिड़काव करें। 

• पशुगृह के दरवाजे पर जूट या तिरपाल का पर्दा बांधें।

• स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता वज्रपात की अधिक सटीक जानकारी हेतु मोबाइल अप्लीकेसन “दामिनी” का उपयोग करें और समयानुसार ही अपने दैनिक खेती के कार्य करें।

किसान बंधु क्या न करें:

• कृषक बंधु बिजली चमकने के दौरान खेतों में न जाएं, पेड़ों के पास आश्रय न लें और मौसम के साफ होने की प्रतीक्षा करें। 

• ऊंचे पेड़ों एवं बिजली के खंबों से दूर रहें और मौसम के साफ होने तक निकटतम पक्के मकानों में ही रुकें। 

• वर्षा, मेघ गर्जन ,वज्रपात एवं ओलावृष्टि के दौरान पशुधन को खुले स्थान पर न छोड़े। 

• संभावित मध्यम स्तर की वर्षा फसलों के लिए पर्याप्त है अतएव खेतों में व्यर्थ सिंचाई न करें। 

• तालाब में खाद/ गोबर का प्रयोग न करें।

यह कृषि मौसम परामर्श भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया है।

पटना से मनीष

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पटना एयरपोर्ट से विदा किया

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पटना एयरपोर्ट से विदा किया वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा यह प्रधानमंत्री ऐसे हैं जिन्होंने काम किया है आज 1लाख् 62000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन हुआ है।

 इसके पहले भी 70 हजार करोड़ की रेलवे की योजनाओं सिर्फ बिहार में चल रही है तो लगातार प्रधानमंत्री बिहार में जो परियोजनाएं हैं उस्के काम की शुरुआत कर रहे हैं कहीं शिलान्यास कर रहे हैं कहीं उद्घाटन कर रहे हैं।

 वही राजद की रैली पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सब अपने-अपने पार्टी का रैली करता है राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक यही है कि लड़ेगा अच्छा हारेगा दो दो लाख वोट से।

पटना से मनीष

ब्रेकिंग: पटना एयरपोर्ट पहुँचे पीएम मोदी, कुछ देर बाद होंगे जयपुर के लिए रवाना

पटना एयरपोर्ट पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, औरगाबाद और बेगूसराय की सभा के बाद लौटे पटना।

कुछ देर बाद होगे जयपुर के लिए रवाना, बीजेपी के कई नेता पहुँचे हैँ पटना एयरपोर्ट।

विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और पूर्व उप मुख्य मंत्री तार्किशोर प्रसाद मौजूद।

पटना से मनीष

सांसद मनोज झा ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी के यात्रा की सफलता की जानकारी दी

 

 

पटना: तेजस्वी की यात्रा समाप्ति के बाद आज सांसद मनोज झा ने कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर यात्रा की सफलता की जानकारी दी।

मनोज झा ने कहा बीस तारीख से चली तेजस्वी की यात्रा को अच्छा कवरेज मिला, हमलोग शुक्रगुजार है जनता की भीड़ दिखाया और एक संदेश दिया बिहार और दिल्ली को।

मनोज झा ने कहा 

साढ़े तिन हजार किलोमीटर से ज्यादा यात्रा हुआ, यूपी बॉडर और नेपाल बॉडर तक यात्रा हुई

हर जाति हर वर्ग का सहयोग मिला,महिलाओ की भागीदारी देखने को मिली। सांसद ने कहा तेजस्वी की तबियत ठीक नही थी दवा खाकर यात्रा किया, तेजस्वी की pr उनकी जनता है नौकरी ,चिकित्सा और भरोसा मतलब तेजस्वी, मै खुद उस यात्रा मे रहा हु, युवाओं के सपने पूरे हुए

, युवाओं को लगता है की तेजस्वी नही तो नौकरी नही मिलेगी।

तेजस्वी यादव ने लम्बी लकीर खींची है, सबको शिक्षा और रोजगार चाहिए, चाहे मंदिर के लोग हो या मस्जिद के लोग हो सबको शिक्षा और रोजगार चाहिए। लोगो को तेजस्वी आज और अभी चाहिए।

वही गांधी मैदान की रैली पर सांसद ने कहा कल की रैली अभूतपूर्व होगी,कल गांधी मैदान मे राजनीति की नई एबारत लिखी जाएगी ग्यारह बजे से रैली शुरु होगी साढ़े चार पांच बजे तक चलेगी,तेजस्वी की रैली से जो करेंट निकला है उसे गुजरात के शहंशाह मीडिया के माध्यम से मैनेज़ करना चाहते है।

आगे मनोज झा ने कहा बागी विधायकों को सदस्य्ता सुप्रीम कोर्ट के जाते हि खत्म हो जाएगी।

पटना से मनीष

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान कहा,बिहार में डबल इंजन की सरकार मतलब बिहार में विकास का डबल रफ्तार प्रधानमंत्री ने कभी भी बिहार को निराश नहीं किया

बिहार में मोदी जी चुनावी शंखनाद करने आ रहे हैं। बेगूसराय और औरंगाबाद में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद मोदीजी और नीतीश जी पहली बार एक साथ मंच पर दिखेंगे पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का बयान

बिहार में डबल इंजन की सरकार मतलब बिहार में विकास का डबल रफ्तार माननीय प्रधानमंत्री ने कभी भी बिहार को निराश नहीं किया है वह एक बार फिर से बिहार दौरे पर हैं

 और इस बार बिहार के जनता को निराश नहीं करेंगे एक ही मंच पर दो विकास पुरुष देखिगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक ही मंच पर एक साथ दिखेंगे यह सोने पर सुहागा है पीएम मोदी की बिहार आगमन से विपक्षी खेमे में खलबली है विपक्षी खेमा जानता है 

कि प्रधानमंत्री परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का बखिया निकाल देंगे प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव का शंखनाद नहीं करेंगे बल्कि बिहार के 40 सीट पर एनडीए के जीत को सुनिश्चित करेंगे