*महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरूआत*
आज़मगढ़- बाबा बैजनाथ पी जी कॉलेज अमनावें मार्टीनगंज में शनिवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि हैपिनेस इंस्टीट्यूट के प्रबंधक मुकेश एवं निदेशक यशवन्त कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व् दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये। इस दौरान एन एस एस के स्वयं सेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती बन्दना, स्वागतगीत, पर्यावरण गीत, एकांकी व् लोकनृत्य आदि शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह की अध्यक्षता कर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमर प्रताप सिंह ने शिविर के स्वयं सेवकों तथा स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए एन एस एस के महत्त्व, लाभ एवं समाज के उत्थान के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया तथा उन्हें युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में अपनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविर से बच्चों में देशसेवा की भावना जागृत होती है। इस लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस अवसर पर राम बृज यादव, अभिषेक यादव, रंजना सिंह, लवली त्रिपाठी, अँजेश कुमार, प्रेम चन्द सोनी, राकेश, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Mar 02 2024, 20:51