*भाजपा नेताओं ने किया अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण*
आजमगढ़- निजामाबाद तहसील के तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले अन्नपूर्णा भवन महुवार का लोकार्पण भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, ऋषिकान्त राय, अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा ने किया। नेताओं ने कहा कि डबल इंजन के सरकार ने विकास का कार्य तेजी से हो रहा है। विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री मुख्य मंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड से सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल बौखला गए हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। किन्तु जनता सब समझ रहीं हैं। नेताओं ने दावा किया आने वाले दिनों भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत मिलेगी और इस देश के नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री होंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी तहबरपुर के मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज, अजय राय, मनोज कुमार राय एडवोकेट, सन्नी राय, हरिहर तिवारी, संतोष कुमार उपाध्याय,खण्ड विकास अधिकारी राजन राय,सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज श्रीवास्तव, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष राय, श्रीकांत राय, रामनाथ यादव, सत्य प्रकाश सिंह, पूर्ति निरीक्षक, कोटेदार आदि मौजूद रहे।






















Mar 02 2024, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k