शेखपुर पिपरी में खड़ंजा पर बह रहा नाबदान का गन्दा पानी
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के शेखपुर पिपरी में नाबदान का गंदा पानी खड़ंजा पर बह रहा है । जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नाली बनवाने की मांग किया है ।
फूलपुर ब्लाक के ग्रामपंचायत शेखपुर पिपरी में नाबदान का गंदा पानी खड़ंजा पर बह रहा है । खड़ंजे पर नाबदान का गन्दा पानी कई महीनों से बह रहा है । प्रधान से नाली बनवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार मांग किया ,लेकिन प्रधान द्वारा नाली नही बनवाया जा रहा है । नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को फूलपुर तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह से नाली बनवाने की मांग किया ।
राम नयन बिंद ,महेंद्र यादव ,निर्मल बिंद ,दया शंकर यादव ,अर्जुन बिंद ,लहरी ,शीला बिंद ,गुड़िया बिंद ,बन्दना ,गुलाबा ,पंकज ,निशा कांत ,कन्हैया आदि लोगों का कहना है कि दो साल से नाबदान का पानी खड़ंजा पर बह रहा है । नाली का निर्माण पूरब और पश्चिम दोनो तरफ हुआ है , बीच मे लगभग 100 मीटर नाली का निर्माण प्रधान द्वारा नही कराया गया । जिससे लगभग 15 घरों के नाबदान का पानी खड़ंजे पर बह रहा है । गन्दे पानी मे गिरकर बूढ़े बच्चे घायल होते रहते है । पढ़ने वाले बच्चे के कपड़े खराब हो जाते है ।
इस सम्बंध में गांव के जनप्रतिनिधियों से नाली बनवाने की मांग किया गया ,लेकिन नाली का निर्माण नही करवा रहे है । ग्रामीणों ने कहना है कि जब भी प्रधान गामा से नाली बनवाने की बात की जाती है ,तो प्रधान गामा कहते है कि आप लोगों ने हमे वोट नही नही दिया था ,इसलिए नाली का निर्माण नहीं करवाऊंगा ।






















Mar 01 2024, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k