आजमगढ़ : टहर किशुनदेव पुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के दबंगो पर सरकारी खडंजा उखाड़ने का लगाया आरोप
संतोष कुमार मिश्र,बुढ़नपुर (आजमगढ़)। जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के टहरकिशुनदेवपुर निवासी दिलीप कनौजिया हरिराम कनौजिया रविंद्र कनौजिया सुबही कनौजिया ओमप्रकाश कनौजिया का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग और मनबढ किस्म के लोगों द्वारा ग्राम सभा के खड़ंजे को उखाड़ करके लैट्रिन का गड्ढा बनाया जा रहा है।
![]()
इसके संबंध में हम लोगों द्वारा कई बार स्थानीय थाने व ब्लाक के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई हम लोगों का रास्ता पूरी तरह से अवरूध है सरकारी रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से भी की गई।
उपजिलाधिकारी द्वारा स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को निर्देशित भी किया गया रास्ता पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए लेकिन पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहा है ।
साथ ही पुलिस विपक्षियों से मिलकर के रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है।जब भी इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की जाती है तो पुलिस द्वारा मात्र सुलहनामा बनवा करके दोनों पक्षों को घर भेज दिया जाता है विपक्षी के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अगर रास्ता बाधित हो जाएगा तो हम लोगों का आना-जाना प्रभावित होगा हम लोगों को आने-जाने के लिए यही मात्र एक रास्ता है जिस पर भी गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने की नीयत से रास्ते पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है पीड़ितों ने कहा कि इसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है अगर शीघ्र ही पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो हम ग्रामीण तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है टीम गठित कर रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा साथ ही विपक्षी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।






















वी कुमार यदुवंशी




Feb 25 2024, 18:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k