माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज। मेला प्रशासन के अनुसार आज माघी पूर्णिमा के पावन अवसर व माघ मेला के पंचम स्नान पर्व पर सायं 06ः00 बजे तक लगभग 38 लाख 20 हजार स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी।

माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है। माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

एडीजी जोन भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, अपर जिलाधिकारी मेला विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

शिक्षित वही जो समाज का मार्गदर्शन कर सके: रामकिशोर पटेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल का कहना है की मेरी नजर में हर शख्स ओ चमकता हुआ हीरा है जो अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास पाखंड ,से मुक्ति व समाज को जागरूक करता है।

जब हमारा समाज शिक्षा की बात करता है तो अंधविश्वास खतरे में हो जाता है इसीलिए शिक्षा को महंगा किया जा रहा है ताकि अक्ल के बैलों को अंधविश्वास के हाल में जोता जा सके और जिंदगी धर्म पर नहीं रोटी पर निर्भर है ।और चंद लोगों की रोटी जरूर धर्म पर निर्भर है और यही चंद लोग बाकी लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं।

हम बिना शिक्षा के समझदारी को बढ़ावा दे रहे हैं और समझदारी बिना हम बर्बाद होते चले जा रहे हैं शिक्षा हम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है । शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए। भगवान की भक्ति से सब कुछ अगर हासिल होता तो सारे पुजारी उनके बच्चे महंत साधू संत राजनीति में नहीं आते ।

शक्तियां भगवान में नहीं संविधान और सत्ता में है भगवान ने सिर्फ राक्षसों को हराया और वध किया। क्या अरबी, मुगल ,अंग्रेज, उनके दोस्त थे क्या? मंदिर के अंदर बैठकर जो लिया जाता है वह दान और मंदिर के बाहर बैठकर जो लिया जाता है वह भीख ,अजब का शब्द छल है। दोनों जगह पर धन पैसा मांगा जाता है और दोनों ही भगवान के नाम पर मांगते हैं तो फिर अंदर बैठकर मांगने वाले को पुजारी और बाहर बैठकर मांगने वाले को भिखारी क्यों कहते हैं दोनों का काम एक जैसा है इसलिए दोनों को पुजारी ही कहो या दोनों को भिखारी कहो इंसान में भेदभाव मत करो।

जब कोई व्यक्ति पाखंड वाद या अंधविश्वास के खिलाफ कुछ बोलता है तो हमारे अपने ही लोगों को लोगों को ठेस पहुंचती है ।

रामायण कहती है कि सोने की लंका जलकर राख हो गई जबकि विज्ञान कहता है कि सोना जलता नहीं कौन सही कौन गलत है।

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर 32 डिग्रियां 9 भाषा के ज्ञाता थे जिन्होंने संविधान लिखा है और हम लोग उसमें कमियां निकाल रहे हैं 33 करोड़ देवी देवताओं में इतनी शक्ति नहीं है कि वह शूद्र को पवित्र कर सके लेकिन इन शूद्रों में इतनी शक्ति है कि मात्र छू कर भगवान को अपवित्र कर सकते हैं ।

वैज्ञानिक विचारधाराओं को बढ़ावा दें पढ़कर लिखकर तर्कहीन ना बने इस समाज का और देश का नुकसान हो रहा है आओ हम सब मिलकर अंधविश्वास को उखाड़ फेक।

भारतीय संविधान की अनुच्छेद 51 ए के तहत सभी देशवासियों को अंधविश्वास एवं पाखंडवाद के खिलाफ लिखने और बोलने का अधिकार प्राप्त है इसलिए शिक्षित वही है जो तर्क कर पाखंडवाद एवं अंधविश्वास को दूर करने के साथ-साथ अपने समाज को जागरुक कर सके ।

झुका प्रशासन पत्रकारों की हुई जीत ,पत्रकारों पर पंजीकृत मुकदमा होगा खत्म

विश्वनाथप्रताप सिंह।प्रयागराज से पिछले दो दिनों से चल रहा बारा तहसील में धरना प्रदर्शन जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानु को बड़ी कामयाबी मिली महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पूजा मिश्रा द्वारा धरने मे टोल प्लाजा पर पत्रकारो के बीच हुई अभद्रता तथा फर्जी छेडछाड का मुकदमा पंजीकृत करने के विरोध मे धरना रखा गया था।

जिसमें गुरुवार को एसीपी थाना प्रभारी बारा तथा उपजिलाधिकारी बारा द्वारा धरने पर बैठे पत्रकारो तथा भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट की महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पूजा मिजा प्रदेश महासचिव डा० बी के सिंह राष्ट्रीय सगठन मत्री विनय सिंह मण्डल अध्यक्ष रामबाबू सिंह विधान सभा अध्यक्ष किसान क्रान्ति दल ए . पी पाण्डेय महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन अवस्थी ब्लाक अध्यक्ष करद्दना सुमन पाण्डेय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष उदल आदिवासी मण्डल मिडिया प्रभारी कृष्णराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारीमण्डल महा सचिव अंकुश शुक्ला तथा किसान साथी मजदूर धरने मे मौजूद रहे पत्रकारों के साथ जो कुछ हुआ गलत हुआ। आप लोग १५ से २० दिन का हमे समय जिजीए हम पत्रकारों के खिलाफ बारा थाने मे पंजीकृत मुकदमे का फाइनल रिपोर्ट लगा कर खत्म कर देंगे और आप लोग इस समय शान्ति बनाकर धरने को खत्म कर दीजिए ।

जिस पर चल रहे धरने को किसान संगठन व पत्रकार सम्मुख रहे उपजिलाधिकारी बारा तथा पुलिस अधिकारीयों के आश्वाशन पर धरना खत्म करते हुए और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयो को हिदायत देते हुए यह भी कहा गया कि यदि पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा १५ से २० दिनो में खत्म नही किया गया तो हम लोग पुनः एक नई रणनीती के तहत पुलिस आयुक्त तथा जिलाधिकारी प्रयागराज का घेराव कर धरना शुरू कर आर पार की लड़ाई लड़ेगे ।

फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी : डा. आरके कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह कोरांव, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुक्रम में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत 10 फरवरी से शुरु है। यह अभियान 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। सुकृत अस्पताल द्वारा भी फाइलेरिया जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत लोगों को जागरुक किया जा रहा है, साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की भी अपील की जा रही है।

अभियान में अस्पताल के स्टॉफ को भी शामिल किया गया है, जो कि लोगों को प्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया द्वारा जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। डॉ आर. के. कुशवाहा ने बताया कि क्यूलेक्स मच्छर से होने वाली इस बीमारी से पैरों में सूजन आ जाती है।

जिसे हांथी पांव कहा जाता है । पूरी दुनिया में इस बीमारी के 40 प्रतिशत रोगी भारत में पाए जाते हैं। बुखार, कंपकंपी, सर्दी व त्वचा पर उभरे हुए पीड़ादायक चकते (विशेष रुप से बांहों और टांगों पर) इसके मुख्य लक्षण है। अधिकतर मामलों में प्रभावित हिस्से की त्वचा ज्यादा शुष्क और मोटी हो जाती है।

प्रभावित हिस्से पर कई बार फोड़े, धब्बे और त्वचा काली भी हो जाती है। डॉ. कुशवाहा ने फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों से मच्छरदानी का प्रयोग करने एवं अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की अपील की है।

कोरम के अभाव में औंधे मुंह गिरा अविश्वास प्रस्ताव , मुकेश कुमार बने रहेंगे प्रमुख

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। व्लाक कोरांव के प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मत दिया। जबकि विकास खंड कोरांव में कुल 158 बी डी सी हैं।

शासनादेश के अनुसार दो तिहाई बी डी सी के बिरोध में वोट करने के बाद ही प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव हो सकता था।जिलाधिकारी के पास जो शिकायत की गई थी उसमें 120 बी डी सी सदस्यों के द्वारा शपथ पत्र दिया गया बताया जा रहा था। लेकिन विरोधी पक्ष के मुंह पर जोर दार तमाचा तब लगा जब मात्र 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही विरोध में पहुँच सके।

इस दौरान व्लाक के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। मौके पर ए डी एम, उपजिलाधिकारी कोरांव,नायब तहसीलदार सहित ए सी पी मेजा तथा थाना प्रभारी कोरांव उपस्थित रहे।

थरी(अहिरान बस्ती) के ग्रामीणों ने कहा विकास नहीं तो वोट नहीं लोकसभा चुनाव 2024 में वोट का करेंगे बहिष्कार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला अंतर्गत करछना के थरी (अहिरान बस्ती)गांव एक ऐसा गांव है जो की यह गांव अछूता गांव माना जाता है आज तक कोई भी विकास इस गांव में नहीं हुआ है ।यह सड़क आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

कितना विकास हुआ है आज यह सड़क बता रही हैं कि सबका साथ सबका विकास लोग बड़े बड़े वादे करते हैं और गांव में कोई भी मंत्री विधायक और आला अधिकारी देखने तक नहीं जातें हैं और केवल विकास कागजों के पन्नों पर ही सुन्दर लगता है।

इस गांव के लोगों को छोड़कर अन्य गांव के लोगों को भी आना जाना पड़ता है जैसे थरी गांव से महोरी और थरी गांव से खाईं और कई सारे गांव को जोड़ने वाली सड़क है पर इस गांव के बारे में अधिकारी कब लेंगे संज्ञान हमेशा छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं तो उसी कीचड़ में गिर जाते है और उनके कपड़े बैंग भी खराब हो जातें हैं और दोबारा स्कूल जाने से मना कर देते हैं ।

पूछने पर कहते हैं कि जाएंगे तो वही रास्ते में गिर जाएंगे तो आए दिन ऐसा होता रहता है ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस गांव के बारे में मुख्यमंत्री सोचें और अपने आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि गांव की गलियों में जाकर जांच पड़ताल करके गांव के विभिन्न जरूरत जैसी सुविधाएं गरीबों तक पहुंच सकें गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और बोल रहे हैं इस बार गांव का विकास नहीं तो हम सब अपने गांव के वोट का बहिष्कार कर देंगे।

भारतीय किसान यूनियन भानू ने पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए किया आंदोलन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

जनपद प्रयागराज के अंतर्गत बारा तहसील परिसर के अंदर ही बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं।

अगर जल्द से जल्द सक्षम अधिकारी द्वारा अपराधियों के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई नहीं किया गया वल्कि पत्रकारों के ऊपर दर्ज किए हुए मुकदमा को वापस नहीं लिया गया तो 24 घंटे के बाद भारतीय किसान यूनियन व पत्रकार बंधुओ के साथ प्रयागराज जिला अधिकारी से मिलने के लिए कुच करेंगे।

जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह प्रदेश प्रभारी पूजा मिश्रा किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी जिला प्रभारी क्रांति दल शुभम मिश्रा मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह मीडिया प्रभारी प्रयागराज सौरभ चतुर्वेदी छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा मजदूर जिला अध्यक्ष उदल आदिवासी मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला तथा सभी पत्रकार साथी किसान मजदूर आंदोलन में उपस्थित रहे ।

धरा का धरा रह गया विधायक का वादा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव/ प्रयागराज।कोरोना के दौरान माननीय विधायक कोरांव राम मणि कोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में आक्सीजन की कमी न हो और महामारी से निपटने के आक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने मद से लगवाएं जाने की घोषणा की थी।

किन्तु लगातार समय बीतने के वावजूद अभी तक आक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी,सायद फिर से किसी आपदा का इंतजार है। हालांकि कि यदि विधायक का वादा पूरा हो जाता तो निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को आक्सीजन की समय पर पूर्ति हो जाती और क्षेत्रीय लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सकता।

क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वादें को पूरा किए जाने की मांग की। वहीं इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक सलील मलिक से बात करने पर बताया गया कि अभी तक आक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित सरकारी हैण्ड पम्प पूरी तरह से खराब हो गए हैं तथा दूषित जल दे रहे हैं,जिस बावत खण्ड विकास अधिकारी को कयी बार लिखित व मौखिक रूप से रि बोर कराएं जाने के लिए लिखा गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिससे आने जाने वाले मरीजों को दूषित जल पीना पड़ रहा है जो बिमारी फैला रहीं हैं। इतना ही नहीं कैम्पस में हाईमास्क नहीं होने के कारण से अंधेरे के चलते रात्रि में आकस्मिक इलाज के दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

जिस बावत क्षेत्रीय सम्मानित जनों ने विधायक व जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की है।

जल जीवन मिशन योजना तोड़ रही दम, गांवों की गलियां और सड़के हुई नष्ट

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भोगन ग्राम मलीपुर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं।

ज्यादातर गांवों में घटिया स्तर की पाइप लाइन डाली जा रही है यही नहीं पाइप लाइन को गहराई में भी नहीं दबाया जा रहा है, इससे पाइपलाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है एवं इसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मलीपुर, हरदिहा, बास ,भोगन आदि गांवों में बीच रास्ते नाली खोदकर छोड़ दिया गया है और गांव में बनी इंटर लाकिंग सीसी रोड को तोड़ कर मिट्टी डाल दिया है और बिना बनाए ऐसे ही छोड़ दिया गया है आपको बता दूं कि अगर हल्की भी बारिश हुई तो लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।

जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। लोग शुद्ध पानी की आस में नल के टोटी और पाइप को ही निहार रहे हैं। लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर ली हैं। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भली- भांति परिचित है लेकिन सब का अपना-अपना हिस्सा तय है।

नलों से घर में पानी आने के पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जनता तक पानी पहुंचे ना पहुंचे लेकिन इस भ्रष्टाचार का पैसा ठेकेदार से लेकर

अधिकारी और नेताओं तक जरूर पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि कोरांव ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों के गांवों में महीनों पहले रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसमें आज तक न तो पाइप डाला गया ना ही उसे बंद किया गया । जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नल कनेक्शन मिलना तो दूर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर लापता हैं और विभागीय अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। सूत्रों की माने तो यह किसी एक गांव का मामला नहीं है इस तरह से पूरे क्षेत्र में ठेकेदारों ने घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल कर पाइपलाइन आधे गांव में जमीन के अंदर तो आधे गांव में सीसी रोड की बनी नाली में खुला डाल दिया जाता है जो पूरी तरह खराब होने से नकारा नहीं जा सकता।

नलों से पानी तो ग्रामीण वासियों को तब नसीब होगा जब गुणवत्ता पूर्वक योजना को अंजाम दिया जाएगा। सरकार कितने भी दावे कर ले कि ग्रामीण विकास की और उसका ध्यान है लेकिन सरकार की योजनाओं में पलीता का काम अफसर शाही की मिली भगत से ठेकेदार कर रहे हैं। और सब आंखे मूंदकर सरकारी खजाने को लुटता हुआ देख रहे है जनता की परेशानी अभी भी परेशानी ही बनी हुई है।

ग्रामीण महिलाएं दूर दराज के कुआं से पानी लाने को मजबूर हैं या फिर निजी पैसे से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सब कुछ जनता को ही करना था तो सरकार क्या करेगी जनप्रतिनिधि जनता के दुख दर्द को कब समझेंगे।

स्टॉफ नर्स एलोपैथ परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने मंगलवार शाम स्टाफ नर्स एलोपैथ परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष-महिला) प्रा0 परीक्षा 2023, जो 19 दिसम्बर, 2023 को प्रदेश के पांच जनपदों प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर एवं लखनऊ में आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग महिला शाखा के 1555 पद तथा पुरुष के 171 पद सम्मिलित थे।

सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अर्हता मानक अंक प्राप्त न करने के कारण रिक्ति के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए। अतः उक्त परीक्षा के आधार पर महिला शाखा की मुख्य परीक्षा के लिए 2807 तथा पुरुष के कुल 1155 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी।