आजमगढ़ : दुष्कर्म के अभियोग में एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। वादिनी द्वारा स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी को शादी का झांसा देकर अभियुक्त राहुल सोनकर पुत्र खिचडु सोनकर निवासी श्रीकान्तपुर थाना निजामाबाद ने दुष्कर्म किया । तथा शादी की बात से इंकार करने लगा।

पुलिस उसके विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया।

थाने के उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल सोनकर पुत्र खिचडु सोनकर को शेरपुर तिराहे से   गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

आजमगढ़:-अशोक सिंह को आजाद अधिकार सेना का जिला अध्यक्ष बनाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।आजाद अधिकार सेना का अशोक सिंह को जिला अध्यक्ष आजमगढ़ के पद पर मनोनीत किया जाता है।अब तक जिला अध्यक्ष आजमगढ़ के पद पर मनोनीत जीशान सिद्दीकी से हुई वार्ता के क्रम में उन्हें जिला प्रभारी आजमगढ़ मनोनित किया जाता है।

प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ने बताया कि अशोक सिंह तथा जीशान सिद्दीकी से अपेक्षा की जाती है कि वे जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर संगठन का विस्तार करें और जिला कार्यकारिणी की एक मजबूत टीम बनाते हुए पूरे आजमगढ़ जिले में आजाद अधिकार सेना को मजबूती प्रदान करें. ।

आजाद अधिकार सेना अशोक सिंह तथा जीशान सिद्दीकी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है. अशोक सिंह ने बताया कि दिए गए पद को ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करूंगा, और सामाजिक ,आर्थिक और न्यायिक शोषित वंश को हमेशा लेकर क्रमबद्ध रहूंगा ।हमेशा सामाजिक न्याय के लिए तत्पर रहूंगा।

अशोक सिंह को जिला अध्यक्ष बनने पर आजमगढ़ जनपद के पदाधिकारी में खुशी का माहौल और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र राम प्रताप अभिमन्यु नीरज रुद्र प्रताप दुबे सत्यम पांडे इत्यादि लोग मौजूद थे

जश्न ए आजमगढ़ की तैयारियां पूरी,देशभर के कवि एवं कवयित्री करेंगे शिरकत

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।राजी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में शनिवार की रात जश्न ए आजमगढ़ के तहत आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मलेन का आयोजन फूलपुर के टेवंगा(कटवा मैदान)में किया गया है।मुशायरा और कवि सम्मेलन में देशभर के कवि और कवयित्री शामिल होंगे।

राज़ी एजुकेशनल एन्ड वेल्फ़ेयर सोसाइटी आजमगढ़ की सालाना मीटिंग शनिवार को होगी।शनिवार को ही रात 8 बजे से एक भव्य मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।जिसमें देशभर के प्रख्यात कवि एवं कवयित्री शिरकत करेंगे।

जिसमें प्रमुख रूप से नेहा सिंह राठौर, हिमांशी बाबर,महशर आफ़रीदी, ख़ुर्शीद हैदर,अल्ताफ़ ज़ेया, अख़तर आज़मी,मोहन मुन्तज़िर, अली बाराबंकवी,मुजावर मालेगांवी,सलमान घोषवी समभवी सिंह,दानिश ग़ज़ल, नकहत मुरादाबादी,सुल्तान जहां, राधिका मित्तल,अदीबा नाज़, आदि कवि एवं कवित्री शिरकत करेंगे।इस मुशायरे का संचालन हेलाल साहब करेंगे।

जशन-ए-आज़मगढ़ में कुछ फ़िल्मी सितारे भी शरीक होंगे। कुछ चुनिन्दा स्कूलों के बच्चों का सांस्कृतिक प्रोग्राम भी होगा। ज़िले के कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।यह सूचना तक़वीम आज़मी उर्फ़ भुट्टू साहब ने दी।

आजमगढ़:समाज के साथ समन्वय सीखता है राष्ट्रीय सेवा योजना

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को पुष्प एवं माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर के किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ अनिल कुमार यादव ने छात्राओं के सम्मुख सात दिवसीय कार्य -योजना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अपने समाज के साथ समन्वय करना सिखाता है। साथ ही यह हमे ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। हमें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। हमें अपने अंदर सेवा का भाव लाना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंद लाल चौरसिया ने कहा कि जीवन के सर्वागीण विकास के लिये यह आवश्यक है कि हम इस प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं इसमे दी जाने वाली सीख को जीवन मे उतारे।

सेवा का भाव लेकर देश के विकास में अपना योगदान करें। इस अवसर पर विजय शुक्ल, अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार ,डॉ पूजा मौर्या डॉ सुशील त्रिपाठी,रानी राय , डॉ प्रगति दूबे ,एवं डॉ प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल ने किया। इस अवसर पर इकाई तीन की विशेष शिविर के लिये चयनित सभी स्वयं सेविकाये उपस्थित रही।

मदियापार मंडल अध्यक्ष को बनाया गया किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष

संतोष कुमार मिश्र, बूढ़नपुर (आजमगढ़) ।लालगंज लोक सभा के मदियापार मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सोनू प्रधान को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाया गया।

इस बात को लेकर भाजपा नेताओं में खुशी की लहर देखने को मिली। वही भाजपा नेताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सतेन्द्र सिंह सोनू प्रधान ने बताया कि जो भी हमे शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है इसका पूरे ईमानदारी के साथ निभाने का काम करूंगा।

साथ ही लोक सभा लालगंज के भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मत से विजई बनाने के लिए सभी प्रयास करूंगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजू राजभर, महामंत्री रमेश सिंह, सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आजमगढ़ में बैंक खाता,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कराया,फिर 5.30 लाख ठग लिया

शुभम यादव,आजमगढ़ सिटी। साइबर क्राइम पुलिस ने जिले में एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है,जो पहले सुनियोजित तरीके से बैंक खाता, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कराया और फिर यूपीआई के माध्यम से पांच लाख 30 हजार रूपये निकाल लिया।

जिले के कंधरापुर थाने के देवखरी गांव निवासी रामसमुझ ने 11 फरवरी को साइबर क्राइम थाने में सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके यूबीआई बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पांच लाख 30 हजार रूपये निकाल लिया गया है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

इस बीच विवेचना के दौरान मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया। 22 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय साइबर थाने की टीम के साथ गश्त दपर निकले थे।

लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को ग्राम सिकड़ी बिजहरा गाजीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से 20 हजार नगद व् फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया।

नंइकआजमगढ़ : मुहम्मदपुर में हुआ रोजगार मेला का आयोजन

के एम उपाध्याय, निजामाबाद ( आजमगढ़ )। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के सयुक्त तत्वाधान में ब्लाक मुहम्मदपुर में बृहस्पतिवार को डी डी यू जी के वाई योजना अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 10 कंपनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में कुल 394 लोग सम्मिलित हुए ।

जिनमें से 133 लोगों का चयन किया गया ।मेले में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह एक सुनहरा अवसर है । केंद्र व प्रदेश की सरकार कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन के माध्यम से दे रही है ।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राम अवतार स्नेही व उमेश विस्वकर्मा ने रोजगार मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मेले को सफल बनाने में जिला सेवायोजन कार्यालय ,जिला समन्वक कौशल अरुण कुमार व मिशन से प्रबंधक शिवम सिंह ,मानसी, एकता एवम अन्य ने मुख्य योगदान दिया ।

पल्थी बाजार में भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के पल्थी बाजार में दीदारगंज भाजपा मंडल के दूसरी बार पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पद पर सुबास गुप्ता को नियुक्त किए जाने और मंडल अध्यक्ष अनुसूचित वर्ग मोर्चा अनिल कंन्नौजिया को बनाए जानें पर गुरुवार को भाजपाजनों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

गुरुवार को पल्थी बाजार में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह का आयोजन किया । सुबास गुप्ता को दूसरी बार मंडल अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा बनाया गया है । वही अनिल कन्नौजिया को मंडल अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा दीदारगंज बनाये जाने पर लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है । उस जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है, आप लोग अपनी-अपनी नई कमेटियों का गठन कर लें। और अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाय।

इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज, जिलेदार मौर्य, रतनेश सिंह, कमला, अजीत गौतम, कोमल सोनकर, कमरान अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

आजमगढ़ : हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । निजामाबाद थाने के गन्धुई गांव निवासी मिथुन गौतम द्वारा स्थानीय थाने पर शिकायत किया गया था कि विपक्षियों प्रदीप पुत्र केसरे, संदीप पुत्र केसरे, पूजा पुत्री प्रदीप, रीता पत्नी प्रदीप, सुमन पत्नी संदीप समस्त निवासी गन्धुवई ने मिट्टी पाटने व पानी डालने की बात को लेकर परिवार जनो को गाली गलौज देते हुए जाने से मारने की नियत से मारपीट की गयी थी।

पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन कर रही थी। विवेचना उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी।निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र केसरे निवासी गन्धुवई को बडागाँव नहर पुलिया के पास से समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बच्चों ने खेलकूद में किया बेहतर प्रदर्शन

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया स्थित एक विद्यालय में वार्षिकोत्सव खेल कूद का आयोजन किया गया है। विद्यालय में आए मुख्य अतिथि डा पशुपति नाथ सिंह ने बताया कि आज हर वर्ष की भाती खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

खेल कूद कार्यक्रम में ऊंची कूद, खो खो प्रतियोगिता, कबड्डी,400 मीटर की बालक बालिका कराई गई है। खेल कूद कार्यक्रम में कोयलसा अहरौला,अतरौलिया तीन ब्लाक के लोगों ने प्रतिभाग किया लिया। ऊंची कूद में कोयलसा ब्लाक के शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अतरौलिया ब्लाक के रजनी ने खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका दौड़ में कोयलसा के रेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बाकी सभी खेलों में सबका प्रदर्शन सामान्य रूप से रहा। 

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष चौबे ने बताया कि खेल कूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। किसी ने सच ही कहा है कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। निश्चित रूप से छोटी छोटी खेल के माध्यम से हम अपने  क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही इसी खेल कूद के माध्यम से हम और आगे बढ़ सकते हैं। बस इसके लिए हमारे मन में लगन रहना जरूरी है।

 तभी हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमलेश चौबे, अंशिका गुप्ता, विनोद निषाद अरविंद हरीओम, दिनेश, राम जनम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।