सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस एवं कारा विभाग को दिया बड़ा सौगात, 459.52 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 139 भवनों का उद्घाटन तथा 996.53 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 192 भवनों का किया शिलान्यास


डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को पुलिस और कारा विभाग को बड़ा सौगात दिया। सीएम ने रिमोट के माध्यम से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा राज्य पुलिस एवं कारा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 459.52 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 139 भवनों का उद्घाटन तथा 996.53 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 192 भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना जांच एवं मुआवजा भुगतान हेतु परिवहन विभाग की ओर से पुलिस पदाधिकारियों को eDAR (Electronic Detailed Accident Report) सॉफ्टवेयर युक्त 1220 स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान किया। 

वहीं इस मौके पर सीएम नीतीशकुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सांकेतिक रुप से 5 पुलिस पदाधिकारियों पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, हरिनारायण कुमार, राहुल कुमार एवं खुशबू खातून को स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास कराया गया है और जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे तेजी से पूर्ण करें। सभी पुलिस थानों एवं पुलिस भवनों के ऊपर सोलर प्लेट लगवाएं ताकि सौर ऊर्जा का वहां उपयोग हो सके। 

कहा कि सभी पुलिस भवनों एवं थानों को मेंटेन रखें। पुलिस भवन एवं थाना में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस गश्ती निरंतर हो, इसे सुनिश्चित करें। गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करें।

बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग जारी की अधिसूचना, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों पर 4 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन की आख़िरी तिथि 11 मार्च तक निर्धारित की गई है। उसके अगले दिन यानी 12 मार्च नामांकन की जांच होगी। इसके दो दिन बाद 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएंगे और 21 मार्च को इसके लिए चुनाव की तारीख तय की गई है। इसी दिन देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। 

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है।  

बिहार विधान परिषद के जिन 11 सदस्यों का कार्यकाल मई महीने मे पूरा होनेवाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता व पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

बता दे इस चुनाव मे एनडीए के पांच उम्मीदवार का जीतना तय माना जा रहा है। छठे सदस्य की जीत के लिए अतिरिक्त मत जुटाने होंगे। 

जानकारों के मुताबिक एक उम्मीदवार की जीत के लिए 22 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। ऐसे में बिहार की राजनीति के नये समीकरण में विधानसभा की संख्या बल के आधार पर एनडीए के पास भाजपा के 78, जदयू के 45 और हम के चार एवं एक निर्दलीय विधायक के वोट है। इनमें तीन सीटें भाजपा आसानी से जीत लेगी और जदयू की दो सीटें निकल आयेंगी। इनमें एक सीट पर मुख्यमंत्री का निर्वाचन होगा। दूसरी सीट पर जदयू के ही किसी दिग्गज को भेजा जायेगा।

सर्वम्मति से बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए नरेंद्र नारायण यादव, सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

डेस्क : जदयू विधायक व पूर्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव को सर्वसम्मति से विधानसभा उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने का एलान किया है। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है।

विधासनभा सत्र के आज आठवें दिन सबसे पहले नरेंद्र नारायण यादव सर्वम्मति से बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए। विधासनभा सत्र के आठवें दिन सबसे पहले उपाध्यक्ष के रूप में इनका निर्वाचन किया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। 

नरेंद्र नारायण यादव निवर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुए पद पर चयनित हुए हैं। 

बता दें महेश्वर हजारी ने 21 फरवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।  

जिसके बाद बीते कल 22फरवरी को नरेंद्र नारायण ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विधानसभा के सचिव राजकुमार को नामांकन पत्र सौंपा था। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुमित सिंह, विधानपार्षद संजय गांधी और विधानसभा के निदेशक राजीव कुमार मौजूद थे।

मौसम अलर्ट: आज शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है, सुबह और शाम ठंड का होगा एहसास

डेस्क : प्रदेश मे मौसम के मिजाज मे बदलाव जारी है। राजधानी पटना मे गुरुवार की देर रात हल्की बारिश हुई। वही प्रदेश के कई शहरों में आज शुक्रवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर के कोहरा छाए रहे।

आज शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है। जिस कारण सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है। लेकिन दिन में आसमान साफ रहने के कारण धूप निकलने के भी आसार है। 

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना सहित 31 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, सारण और बक्सर में 4 मिलीमीटर से अधिक ऋबारिश हुई। इसके अलावा अन्य शहरों में 4 मिली मीटर से कम बारिश हुई। 

वहीं राजधानी सहित प्रदेश के 31 शहरों में बारिश होने के कारण पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और किशनगंज, बक्सर, बाल्मीकिनगर के तापमान में बढ़ोतरी हुई।

*मौसम अलर्ट: उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना*

डेस्क: राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों मे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को मौसम बदला। अल सुबह पटना सहित कुछ जिलों में तेज हवा के साथ कहीं आंशिक तो कहीं तेज बारिश हुई। पटना में बुधवार की देर रात भी बारिश हुई।

वहीं राजधानी समेत प्रदेश के उत्तरी भागों में वर्षा, मेघगर्जन, आंधी-पानी का असर देखा गया। 

मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश होने के आसार हैं। दिन भर बादलों के छाये रहने से पटना समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। 

पटना में सुबह में तेज हवा के साथ बारिश के बाद दिन में धूप खिली। बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 18.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इधर, विक्षोभ का प्रभाव कम होने पर 23 फरवरी के बाद मौसम में बदलाव के आसार है। बर्फीली पछुआ हवा का प्रवेश प्रदेश में होने पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड में आंशिक वृद्धि की संभावना है। 

वहीं 30.5 मिमी के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक वर्षा हुई। वहीं 12.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

*जदयू के ये विधायक होंगे विधान सभा के उपाध्यक्ष, आज करेंगे नामांकन*

डेस्क: बीते बुधवार को बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष माहेश्वर हजारी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वही अब जदयू के ही नरेन्द्र नारायण यादव विधानसभा के उपाध्यक्ष होंगे। वे आज गुरुवार को इसके लिए विधिवत नामांकन करेंगे। 

विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री यादव सुबह 10.30 बजे नामांकन करेंगे। 

विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन को बताया कि नए उपाध्यक्ष के लिए शुक्रवार को चुनाव होगा। उम्मीदवारों को 22 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। 

श्री यादव विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष जबकि 18वें व्यक्ति होंगे।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आदेश और व्यवहार को लेकर विधानमंडल मे एकजुट हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष, सभापति से कार्रवाई की मांग की

डेस्क: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आदेश और व्यवहार को लेकर आज विधान सभा मे भारी हंगामे के बाद विधान परिषद मे भी जमकर हंगामा हुआ। जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ हो गए। 

विधान परिषद में प्रश्न काल के माध्यम से केके पाठक द्वारा शिक्षकों को अपशब्द कहने का मामला, जो वीडियो के माध्यम से वायरल हुआ है उसे उठाया गया।

सदन में मौजूद बीजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन केके पाठक के मनमानी और अमर्यादित व्यवहार को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति पूरे बिहार को कुछ समझ नहीं रहा है। केके पाठक अधिकारी से गाली गलौज करते हैं और वीडियो वायरल हो रही है। सदन केके पाठक पर कार्रवाई निर्देशित करें। सदन केके पाठक पर टाइम बांड में बांधकर कार्रवाई करें। केके पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष ने एक स्वर से विरोध किया।

 जिसपर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि किसी को गाली देने का अधिकार नहीं है।

पक्ष और विपक्ष की मांग के पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने केके पाठक के अभद्र व्यवहार और बातचीत के मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो को देखने की बात कही। जिसपर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने सदन में वीडियो टेलीकास्ट नहीं करने की बात रखी और सभापति के चेंबर में वीडियो देखने की की मांग की। विधान परिषद के जो भी सदस्य वीडियो विधान परिषद सभापति के साथ देखना चाहते हैं उनके कक्ष में देखेंगे। 

सभापति ने कहा है कि केके पाठक के वीडियो में अगर अपशब्द या कोई गलती या अमर्यादित बात हुई तो कार्रवाई होगी।

बिहार कैबिनेट की बैठक मे 35 एजेंडो पर लगी मुहर, 58 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी राज्य सरकार

डेस्क : बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 35 एजेंडों को मंजूरी दी गई। 

राज्य सरकार अपने संसाधन से करीब 58 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी। यह पूरी तरह केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर होगा। स्वास्थ्य विभाग की योजना का लाभ वर्ष 2024-25 से मिलने की संभावना है। 

राज्य कैबिनेट में आए प्रस्ताव के अनुसार केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी। पांच लाख रुपये का यह बीमा कैशलेस होगा। बीमार पड़ने पर केंद्र की योजना की तर्ज पर इस योजना से चयनित अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करा सकेंगे। 

बिहार के 1.09 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया था। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने इसे संशोधित कर 1.21 करोड़ परिवार कर दिया। वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में 1.79 करोड़ परिवार हैं। इस तरह आयुष्मान भारत योजना से ऐसे करीब 58 लाख परिवार वंचित रह गए थे। कैबिनेट ने इन्ही वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत यह सुविधा दी है। इसका पोर्टल आयुष्मान भारत वाला ही होगा। इन दोनों योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

40,506 प्रधान शिक्षक नियुक्त होंगे, नियमावली स्वीकृत

राज्य के प्रारंभिक स्कूलों के 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली, 2024 को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। 

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जल्द ही इसको लेकर विभाग की ओर से प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना आयोग को भेजी जाएगी। मालूम हो कि लंबे समय से प्रारंभिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति का मामला चल रहा था। इसके लिए नियमावली नहीं रहने के कारण नियुक्ति नहीं हो पा रही थी।

कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई हटाने का निर्णय किया गया। पटना विवि के कॉलेजों में पहले से ही इंटर की प़ढ़ाई बंद है। अब अन्य दर्जन से ऊपर विश्वविद्यालयों के कॉलेजों से भी इंटर की पढ़ाई बंद हो जाएगी। सरकारी 10+2 स्कूलों में ही अब इंटर की पढ़ाई होगी। 

इसके अलावा 176 आउट पोस्ट को थाने में बदलने का निर्णय लिया गया है। पांच पुलिसकर्मी वाले ये आउट पोस्ट अब थाना की तरह काम करने लगेंगे। 

पिछली महागठबंधन सरकार के समय गठित सभी संवैधानिक आयोग-बोर्डों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है। विशेषज्ञ कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बिल भी लाया जाएगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के नये आदेश पर भड़के सीएम नीतीश कुमार, कहा-आज ही उन्हें बुलाकर करुंगा बात

डेस्क: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को लेकर अबतक विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जाते रहे है, लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने भी उनके आदेश पर आपत्ति जताएं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने के.के पाठक के स्कूलों में पढाई का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे की जगह शाम 5 बजे तक करने के आदेश पर आपत्ति जताई है।

दरअसल आज मंगलवार को सदन की कार्रवाई के दौरान सदन के सदस्यों ने स्कूलों में पढाई का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे की जगह शाम 5 बजे तक करने के आदेश पर आपत्ति जताई। इसे लेकर सरकार से सवाल किया और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के लिए सोशन वाला आदेश करार दिया।

सीएम नीतीश ने इस पर सदन में ही भड़के हुए कहा कि हम तो शुरू से ही कह रहे हैं कि स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे तक रहे। अभी इस इसे बदला नहीं गया है।

उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से पांच बजे तक स्कूल चलाना ठीक नहीं है। केके पाठक को आज ही बुलाकर कह देंगे, यह उचित नहीं की शाम पांच बजे तक स्कूल चले।

तेजस्वी के जनविश्वास यात्रा पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कसा तंज, कहा-जिसने हमेशा जनता के साथ किया विश्वासघात वे विश्व

डेस्क : आज मंगलवार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है। इधर उनकी इस यात्रा को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने तंज कसा है। 

मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य की जनता के साथ जिसने हमेशा विश्वासघात किया हो वे विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। राजद परिवारवाद की पार्टी है जिसने हमेशा सरकारी खजाने को लूटकर अपना और अपने परिवार की सेवा की है। 

उन्होंने कहा कि राजद नेता भला किस विश्वास की बात कर रहे हैं। उन्हें तो अपनी करतूतों पर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए। यह सुनने में अत्यंत ही हास्यास्पद लग रहा है। 

देश की राजनीति में लालू जी का पूरा कुनबा न जन को मानता, न गण को मानता है। इनका तन और मन सिर्फ धन को जानता और मानता है। चुनाव के समय ऐसी यात्रा का मकसद सिर्फ सुर्खियां बटोरना है। 

राजद के पास बिहार के लिए न कोई विजन है न कोई मिशन। राजद ने केवल जातपात, भेदभाव वाला शासन चलाया है। पूर्व में राजद ने बिहार के कितने लोगों और बिहार की कितनी समस्याओं का समाधान किया, इसका हिसाब देना चाहिए।