नंइकआजमगढ़ : मुहम्मदपुर में हुआ रोजगार मेला का आयोजन

के एम उपाध्याय, निजामाबाद ( आजमगढ़ )। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन,जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के सयुक्त तत्वाधान में ब्लाक मुहम्मदपुर में बृहस्पतिवार को डी डी यू जी के वाई योजना अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 10 कंपनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में कुल 394 लोग सम्मिलित हुए ।

जिनमें से 133 लोगों का चयन किया गया ।मेले में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह एक सुनहरा अवसर है । केंद्र व प्रदेश की सरकार कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन के माध्यम से दे रही है ।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राम अवतार स्नेही व उमेश विस्वकर्मा ने रोजगार मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मेले को सफल बनाने में जिला सेवायोजन कार्यालय ,जिला समन्वक कौशल अरुण कुमार व मिशन से प्रबंधक शिवम सिंह ,मानसी, एकता एवम अन्य ने मुख्य योगदान दिया ।

पल्थी बाजार में भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के पल्थी बाजार में दीदारगंज भाजपा मंडल के दूसरी बार पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पद पर सुबास गुप्ता को नियुक्त किए जाने और मंडल अध्यक्ष अनुसूचित वर्ग मोर्चा अनिल कंन्नौजिया को बनाए जानें पर गुरुवार को भाजपाजनों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

गुरुवार को पल्थी बाजार में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह का आयोजन किया । सुबास गुप्ता को दूसरी बार मंडल अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा बनाया गया है । वही अनिल कन्नौजिया को मंडल अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा दीदारगंज बनाये जाने पर लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है । उस जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है, आप लोग अपनी-अपनी नई कमेटियों का गठन कर लें। और अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाय।

इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज, जिलेदार मौर्य, रतनेश सिंह, कमला, अजीत गौतम, कोमल सोनकर, कमरान अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

आजमगढ़ : हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । निजामाबाद थाने के गन्धुई गांव निवासी मिथुन गौतम द्वारा स्थानीय थाने पर शिकायत किया गया था कि विपक्षियों प्रदीप पुत्र केसरे, संदीप पुत्र केसरे, पूजा पुत्री प्रदीप, रीता पत्नी प्रदीप, सुमन पत्नी संदीप समस्त निवासी गन्धुवई ने मिट्टी पाटने व पानी डालने की बात को लेकर परिवार जनो को गाली गलौज देते हुए जाने से मारने की नियत से मारपीट की गयी थी।

पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन कर रही थी। विवेचना उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी।निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव हमराही पुलिस बल द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र केसरे निवासी गन्धुवई को बडागाँव नहर पुलिया के पास से समय गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बच्चों ने खेलकूद में किया बेहतर प्रदर्शन

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया स्थित एक विद्यालय में वार्षिकोत्सव खेल कूद का आयोजन किया गया है। विद्यालय में आए मुख्य अतिथि डा पशुपति नाथ सिंह ने बताया कि आज हर वर्ष की भाती खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

खेल कूद कार्यक्रम में ऊंची कूद, खो खो प्रतियोगिता, कबड्डी,400 मीटर की बालक बालिका कराई गई है। खेल कूद कार्यक्रम में कोयलसा अहरौला,अतरौलिया तीन ब्लाक के लोगों ने प्रतिभाग किया लिया। ऊंची कूद में कोयलसा ब्लाक के शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अतरौलिया ब्लाक के रजनी ने खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका दौड़ में कोयलसा के रेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बाकी सभी खेलों में सबका प्रदर्शन सामान्य रूप से रहा। 

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष चौबे ने बताया कि खेल कूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। किसी ने सच ही कहा है कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। निश्चित रूप से छोटी छोटी खेल के माध्यम से हम अपने  क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही इसी खेल कूद के माध्यम से हम और आगे बढ़ सकते हैं। बस इसके लिए हमारे मन में लगन रहना जरूरी है।

 तभी हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमलेश चौबे, अंशिका गुप्ता, विनोद निषाद अरविंद हरीओम, दिनेश, राम जनम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ में खौफ हुआ खत्म, 60 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आया तेंदुआ, लोगों ने ली चैन की सांस

शुभम यादव ,आजमगढ़ सिटी। 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुलेआम घूम रहे तेंदुए को आखिरकार पकड़ लिया गया।जिले में पिछले दो सप्ताह से तेदुएं के देखे जाने से तेंदुए की दहशत से लोग परेशान थे। अब शहर की ओर घुसने वाला था। 

 ऐसे में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और फिर तेंदुआ वन विभाग के शिकंजे में फंस गया। 

दरअसल आजमगढ़ में दो सप्ताह से तेदुएं के घुसने की खबर चर्चा में रही।पहले शहर से 40 किमी. दूर अहरौला इलाके में तेेदुअा देखा गया।अहरौला इलाके में जब वन विभाग की टीम ने उसकी घेरेबंदी की ,तो वह जाल काट कर भाग गया था। अब वह अहरौला से शहर की ओर बढ़ रहा था। शहर से लगभग दस किमी. दूरे 18 फरवरी को यूपीडा की भ्रमण करने वाली टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास तहबरपुर के नैपुरा गांव के पास तेंदुए को देखा और टीम ने उसकी फोटो खींच लिया। 

सूचना मिलते ही उसी दिन वन विभाग की टीम माैके पर पहुच गई। तब तक तेंदुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पाइप लाइन में घुस गया। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया। पहले पाइपलाइन के एक मुहाने को मिट्टी से पूरी तरह बंद किया गया। जबकि दूसरे मुहाने पर लोहे का बड़ा पिंजरा लगाया गया। 48 घंटे बाद भी जब तेंदुआ पिंजरे में नहीं आया तो 19 फरवरी की शाम को गोरखपुर से वन संरक्षण अधिकारी बीसी ब्रह्मा के नेतृत्व में विशेष टीम भी पहुंच गई। 20 फरवरी की सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हुई। इसके बाद भी तेंदुआ बाहर नहीं निकला तो तीन बजे पाइप लाइन के बंद मुहाने को खोल कर उसमें ड्रम डाला गया, जिसे पाइप से प्रेशर के माध्यम से तेंदुआ को धकलने की कवायद शुरू हुई। 

सात बजे के लगभग वन विभाग व पुलिस कर्मियों की टीम तेंदुए को ड्रम की मदद से पिंजरे में धकेल कर कैद करने में सफल हुई। तेंदुआ को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी थी।पिंजरे में कैद तेंदुआ काफी खुंखार दिख रहा। अब इसे गोरखपुर भेजा गया। जहां उसका मेडिकल कराया जाएगा।

आजमगढ़: महुवार व पेड़रा गांव में हुआ कैडर कैंप का आयोजन, बहुजन को जिताने का लिया संकल्प

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़ )। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद तत्वाधान में सेक्टर नियाउज के पेडरा गांव तथा सेक्टर बीबीपुर के महुवार गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। कैडर कैंप में मुख्य अतिथि क्रमशः आजमगढ़ मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी डा0 बलिराम पूर्व सांसद व पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल प्रभारी विजय कुमार रहे।

मुख्य अतिथि ने डाक्टर भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए गए मताधिकार व बहुजन समाज पार्टी के नीतियों को बताया। कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ही सबका हित सुरक्षित है।

कैडर कैंप की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबूराम ने किया। 

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार ,विधानसभा प्रभारी ध्यान चन्द गौतम, सेक्टर अध्यक्ष रबिन्दर कुमार भारती, राजेश कुमार, विजय कुमार, कमल कुमार, कमलेश,

सेक्टर अध्यक्ष अनिल कुमार , विजय कुमार ,वीरेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, राजेंद्र बौद्ध ,सुबाष कुमार ,सुरेश कुमार ,दयाराम , हरेन्द्र ,बौद्ध ,आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : आतापुर में मनेगी गुरु रविदास की जयंती

के एम उपाध्याय,निजामाबाद ( आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर के प्रांगण में वुद्व ज्योति संघ के तत्वावधान में 24 फरवरी को संत शिरोमण गुरु रविदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

बुद्ध ज्योति संघ के संरक्षक विजेंद्र सेनानी ने बताया कि गुरु रविदास की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। गांव गांव से गाजे-बाजे के जुलूस के शक्ल में लोगों विभिन्न मार्गों से होते हुए अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर आयोजित जयंती समारोह में शामिल होंगे। 

उन्होंने ने प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने की अपील किया है।

कप्तानगंज पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़)।बूढ़नपुर कप्तानगंज थाना में एक वादिनी द्वारा तहरीर दी गई थी कि दो लोगों द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में जब परिवार वालों को जब बताया गया। तो परिवार वालों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई तहरीर के आधार पर कप्तानगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया मुकदमा की विवेचना की जा रही थी कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि काशी करवट मोड़ से देखा गया है।

 इस बात पर विश्वास करके उप निरीक्षक ब्रज कांत मिश्रा, उप निरीक्षक अजीत कुमार चौधरी मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी उसके साथ एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ लिया पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया।

आजमगढ़ में मुन्ना भाई के जेल जाते ही पुलिस की डर से पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी ने मौत को गले लगाया

शुभम यादव,आजमगढ़ सिटी। जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई से एक परीक्षार्थी काे भाईगिरी करना जानलेवा साबित हो गया।

मुन्ना भाई के जेल जाते ही पुलिस की डर से वास्तविक परीक्षार्थी ने मौत काे गले लगा लिया।

जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रशांत कुमार पुलिस की वर्दी पहनने का सपना सजोए पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था।

17 फरवरी को पहले दिन की दूसरी पाली में उसको परीक्षा देनी था। उसकाे परीक्षा केंद्र रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर परीक्षा देनी थी।मगर वह परीक्षा देने नहीं गया। वह बिहार के मुन्ना भाई के भाईगिरी के चक्कर में पड़ गया।

वह अपनी जगह पर बिहार के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाने के रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए भेज दिया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया था। मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

इधर मुन्ना भाई से भाईगिरी करने वाले वास्तविक परीक्षार्थी प्रशांत को भी पुलिस खोजने लगी। प्रशांत पुलिस की डर से शहर से सटे हथिया गांव में अपने बुआ के घर में छिपा था। 19 फरवरी को पुलिस प्रशांत को खोजते हुए उसके ढोलीपुर घर पर भी धमक पड़ी।

प्रशांत मौके पर नहीं मिला,तो पुलिस उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए उठा ले गई थी। इधर 19 फरवरी की रात में प्रशांत ने अपने बुआ के घर में ही फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया ।

आजमगढ़ :ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने निकलवा ली पीड़ित व्यक्ति के भूमिधरी से जबरदस्ती मानक के खिलाफ मिट्टी

संतोष कुमार मिश्र, बूढ़नपुर (आजमगढ़) । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरौली टोडर गांव निवासी बिंद्रेस पाण्डे ने बताया कि भरौली टोडर गांव में गाटा संख्या 607 मेरी व मेरे भाई की भूमिधरी है। उसमे मेरे द्वारा खेती बारी की जाती है। मेरे गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर द्वारा गुंडई के बदौलत मेरे भूमिधरी से लगभग 6 से7 फुट गहरी खाई करके मिट्टी निकाल ली गई।

जब मेरे द्वारा पुलिस से शिकायत की गई तो मौके पर कप्तानगंज पुलिस आई और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में जब मेरे द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई तो ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक मिश्रा द्वारा झूठी रिपोर्ट प्रेषित की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर राम छोटी जाति से आते हैं।

हर समय मुझे झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तान गंज संजय कुमार पाल से बात हुइ तो उन्होंने बताया कि अभी राजस्व विभाग की कोई रिपोर्ट नही आई है। जैसे ही कोई रिपोर्ट आती तो जॉच कर कार्यवाही की जाएगी।

इस संबंध में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों से कार्यवाही की मांग की है।