बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बच्चों ने खेलकूद में किया बेहतर प्रदर्शन
संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया स्थित एक विद्यालय में वार्षिकोत्सव खेल कूद का आयोजन किया गया है। विद्यालय में आए मुख्य अतिथि डा पशुपति नाथ सिंह ने बताया कि आज हर वर्ष की भाती खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
![]()
खेल कूद कार्यक्रम में ऊंची कूद, खो खो प्रतियोगिता, कबड्डी,400 मीटर की बालक बालिका कराई गई है। खेल कूद कार्यक्रम में कोयलसा अहरौला,अतरौलिया तीन ब्लाक के लोगों ने प्रतिभाग किया लिया। ऊंची कूद में कोयलसा ब्लाक के शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अतरौलिया ब्लाक के रजनी ने खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका दौड़ में कोयलसा के रेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बाकी सभी खेलों में सबका प्रदर्शन सामान्य रूप से रहा।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष चौबे ने बताया कि खेल कूद से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। किसी ने सच ही कहा है कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। निश्चित रूप से छोटी छोटी खेल के माध्यम से हम अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। साथ ही इसी खेल कूद के माध्यम से हम और आगे बढ़ सकते हैं। बस इसके लिए हमारे मन में लगन रहना जरूरी है।
तभी हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमलेश चौबे, अंशिका गुप्ता, विनोद निषाद अरविंद हरीओम, दिनेश, राम जनम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




















Feb 22 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k